India GK
- (A) महाराणा प्रताप
- (B) चन्द्रगुप्त मौर्या
- (C) भरत चक्रवर्ती
- (D) अशोका मौर्या
- (A) मुंबई
- (B) कोलकाता
- (C) दिल्ली
- (D) मद्रास
1. भारत नाम की उत्पति का सम्बंध प्राचीन काल के किस प्रतापी राजा से है ?
(A) महाराणा प्रताप
(B) चन्द्रगुप्त मौर्या
(C) भरत चक्रवर्ती
(D) अशोका मौर्या
Show Answer
2. भारत का सबसे बड़ा शहर कौन है ?
(A) मुंबई
(B) कोलकाता
(C) दिल्ली
(D) मद्रास
Show Answer
3. भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) राजस्थान
(D) मध्यप्रदेश
Show Answer
4. भारत में कुल कितने राज्य है ?
(A) 28
(B) 29
(C) 36
(D) 15
Show Answer
5. भारत का सबसे लम्बी नदी कौन है ?
(A) गण्डकी
(B) कोसी
(C) ब्रह्मपुत्र
(D) गंगा
Show Answer
6. भारत का सबसे चौड़ी नदी कौन है ?
(A) ब्रह्मपुत्र
(B) गोमती
(C) गंगा
(D) चम्बल
Show Answer
7. भारत का सबसे ऊँची मीनार कौन है ?
(A) चारमीनार
(B) कुतुब मीनार
(C) झूलता मीनारा
(D) शहीद मीनार
Show Answer
8. भारत का सबसे लम्बा बाँध कौन सा है ?
(A) भाखड़ा बांध
(B) इंदिरा सागर बांध
(C) हीराकुण्ड बाँध
(D) नागार्जुन सागर बाँध
Show Answer
9. भारत का सबसे लम्बी सुरंग है ?
(A) रोहतांग सुरंग
(B) जवाहर सुरंग
(C) मलीगुड़ा सुरंग
(D) कामशेट सुरंग
Show Answer
10. भारत का सबसे ऊँची मूर्ति है ?
(A) हरमंदिर साहिब
(B) हाम्पी
(C) नालंदा
(D) गोमतेश्वर
Show Answer
11. भारत में प्रथम महिला विश्वविद्यालय कब स्थापित हुआ?
(A) 1917
(B) 1915
(C) 1916
(D) 1925
Show Answer
12. भारत का प्रथम महिला विश्वविद्यालय है ?
(A) श्री पदमावती महिला विशवविद्यालय
(B) एस.एन.डी.टी. महिला विश्वविद्यालय
(C) वनस्थली विद्यापीठ
(D) LSR महिला विश्वविद्यालय
Show Answer
13. भारत का प्रथम महिला विश्वविद्यालय कहाँ स्थापित हुआ था ?
(A) दिल्ली
(B) कोलकाता
(C) मुम्बई
(D) बैंगलुरू
Show Answer
14. एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी ?
(A) कमलजीत संधू
(B) सुचेता कृपलानी
(C) राजिया बेगम
(D) बछेंद्री पाल
Show Answer
15. माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी ?
(A) कल्पना चावला
(B) रजिया सुल्तान
(C) बछेन्द्री पाल
(D) सुचेता कृपलानी
Show Answer
16. भारत की प्रथम महिला आईपीएस कौन थी ?
(A) सरोजिनी नायडू
(B) किरन बेदी
(C) विमला देवी
(D) मदर टेरेरसा
Show Answer
17. भारत की पहली महिला राज्य पाल कौन थी ?
(A) सरोजिनी नायडू
(B) सुष्मिता सेन
(C) प्रतिभा पाटिल
(D) ममता बनर्जी
Show Answer
18. सर्वोच्च न्यायालय में प्रथम महिला न्यायाधीश कौन थी ?
(A) उमा भारती
(B) सुष्मिता सेन
(C) एम. फातिमा बीवी
(D) कर्णम मल्लेश्वरी
Show Answer
19. स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन था ?
(A) लॉर्ड कैनिंग
(B) लार्ड माउंट बेटन
(C) लॉर्ड डफरिन
(D) लॉर्ड लिट्टन
Show Answer
20. भारत का प्रथम प्रधानमंत्री कौन बना था ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) लाल बहादुर शास्त्री
(C) इन्दिरा गाँधी
(D) मोरारजी देसाई
Show Answer
21. जवाहरलाल नेहरू भारत के प्रथम प्रधानमंत्री कब बने थे ?
(A) 26 जनवरी 1950
(B) 15 अगस्त 1947
(C) 15 अगस्त 1948
(D) अन्य
Show Answer
22. भारत में प्रथम महिला प्रधानमंत्री कौन बनी था ?
(A) प्रतिभा पाटील
(B) एम. फातिमा बीवी
(C) इंदिरा गांधी
(D) अन्य
Show Answer
23. भारत का प्रथम राष्ट्रपति है ?
(A) अब्दुल कलाम
(B) डॉ॰ राजेन्द्र प्रसाद
(C) डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन
(D) बसप्पा दनप्पा जट्टी
Show Answer
24. नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रथम भारतीय कौन था ?
(A) हरगोबिंद खुराना
(B) मदर टेरेसा
(C) अमर्त्य सेन
(D) रवीन्द्र नाथ टैगोर
Show Answer
- (A) महाराणा प्रताप
- (B) चन्द्रगुप्त मौर्या
- (C) भरत चक्रवर्ती
- (D) अशोका मौर्या
- (A) मुंबई
- (B) कोलकाता
- (C) दिल्ली
- (D) मद्रास