Chhattisgarh News

25 सितम्बर को रायपुर के 27 जलागारों से शाम को जलापूर्ति नहीं होगी

  • 23-Sep-2021
  • 401
रायपुर। नगर निगम रायपुर के जल कार्य विभाग के मुख्य अभियन्ता आर.के.चौबे ने बताया कि सी.एस.ई.बी. द्वारा अंतर राज्यीय बस टर्मिनल के पहुंचमार्ग से सी.एस.ई.बी.की 33 के वी लाइन के सीटीपीटी के विस्थापन कार्य को किये जाने के दौरान नगर पालिक निगम रायपुर के 150 एमएलडी और 80 एमएलडी फि़ल्टरप्लांट की लाइन 25 सितम्बर को सुबह 10 बजे से संध्या 4 बजे तक बंद रहेगी। यह कार्य सुबह 25 सितम्बर को नियमित जलापूर्ति करने के बाद प्रारम्भ किया जाएगा । इसके चलते 150 एमएलडी और 80 एमएलडी फि़ल्टर प्लांट के सम्बंधित 27 जलागारों में 6 घंटे की अवधि के शटडाउन होने के चलते जल का भराव नहीं होने के कारण 25 सितम्बर को संध्याकालीन जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।
Chhattisgarh News 25 सितम्बर को रायपुर के 27 जलागारों से शाम को जलापूर्ति नहीं होगी

इससे सम्बंधित जिन 27 जलागारों में नहीं की जा सकेगी, उनमें डंगनिया, गंज, गुढीयारी , राजेन्द्र नगर, शंकर नगर श्याम नगर, तेलीबांधा, खमतराई, भनपुरी, मठपुरेना, लालपुर, अमलीडीह, अवन्ति विहार, मोवा, सड्डू, दलदल सिवनी, चंगोराभाटा, भाटागांव, डीडी नगर, ईदगाहभाटा, सरोना, एम्स, कोटा, कबीर नगर, भारत माता चौक, हीरापुर, गोगांव जलागार शामिल हैं। इसके बाद 26 सितम्बर से सम्बंधित 27 जलागारों में प्रात:कालीन जलापूर्ति सुचारू रूप से पूर्ववत की जाएगी। .इसके अतिरिक्त रायपुर शहर में स्थित अन्य जलागारों एवं पावर पंपों से जलप्रदाय यथावत रहेगा।