Chhattisgarh News
भगवान राम की ननिहाल में जलाए 31 हजार दीये
“हमर राम’ सांस्कृतिक समिति के संयोजक आर.पी. सिंह ने बताया, इस बार दिवाली की पूर्व संध्या पर माता कौशल्या के मंदिर को 31 हजार दीयों से सजाया जा रहा है। शाम को 6.45 बजे मंदिर की संध्या आरती संपन्न हो जाने के बाद दीपदान की प्रक्रिया शुरू हुई। इससे पहले राजीव युवा मितान क्लब के लोगों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर मंदिर में दीप सजाये।
गांव के लोग और रायपुर के भी श्रद्धालु इस आयोजन में शामिल होने पहुंचे थे। आरती संपन्न होते ही सभी ने दीप जलाकर रोशनी की। उसी के साथ आतीशबाजी भी शुरू हुई। मंदिर समिति ने बिजली की राेशनी से भी परिसर को सजा रखा था। वहां पहुंचे लोगों ने मंदिर में पूजा-अर्चना की। महाआरती में शामिल हुए। मंदिर परिसर सियावर रामचंद्र की जय के घोष से देर तक गूंजता रहा।
पिछले साल हमर राम समिति ने दिवाली पर यहां 36 हजार दीप जलाये थे। इसको छत्तीसगढ़ के 36 गढ़ों की ओर से 100-100 दीपों की प्रतीकात्मक माला बताया गया था। इस बार इस उत्सव को एक दिन पहले ही किया जा रहा है। उत्सव से पहले राजीव युवा मितान क्लब ने मंदिर परिसर की साफ-सफाई भी की है।
माता कौशल्या का एकमात्र मंदिर
रायपुर से करीब 20 किमी दूर स्थित चंदखुरी को प्राचीन कौशल की राजधानी माना जाता है। यहां भगवान राम की माता कौशल्या का एक प्राचीन मंदिर है। इसमें भगवान राम माता कौशल्या की गोद में बैठे दिखाए गए हैं। यह पूरी दुनिया में भगवान राम की माता को समर्पित एकमात्र मंदिर माना जाता है।