Chhattisgarh News

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित

  • 11-Sep-2020
  • 396
दुर्ग,11 सितंबर। महिला बाल विकास विभाग की एकीकृत बाल विकास परियोजना डगनिया में आंगनबाड़ी केन्द्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाता है।
Chhattisgarh News आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित
इच्छुक महिलाएं 30 सितंबर तक परियोजना कार्यालय धमधाए जिला दुर्ग में सीधे अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद हेतु में शैक्षणिक योग्यता कक्षा 12 वीं है। अथवा 11 वीं बोर्ड उतीर्ण, आयु 18 से 44 वर्ष 1 वर्ष से अधिक अनुभव रखने वाली सहायिका को आयु सीमा में 3 वर्ष की छुट दी जाएगी। इसके अलावा आवेदिका को उसी वार्ड की स्थाई निवासी होना अनिवार्य होगा, जिस वार्ड में आंगनबाड़ी केन्द्र स्थित है। साथ ही आवेदिका का नाम संबंधित वार्ड की मतदाता सूची में दर्ज होना चाहिए। जिसकी प्रति आवेदन पत्र के साथ लगानी होगी और वार्ड पार्षद अथवा पटवारी द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र जिसमें स्थाई निवास और पते का स्पष्ट उल्लेख हो प्रस्तुत करना होगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद हेतु गरीबी रेखा परिवार, अनुसूचित जाति, विधवा, परित्यक्ता अथवा तलाकशुदा महिला होने पर अतिरिक्त अंक प्रदान किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए एकीकृत बाल विकास परियोजन कार्यालय धमधा के कार्यालय में कार्यालयीन समय में संपर्क किया जा सकता है।