Chhattisgarh News

एपीएल नमक की शेष मात्रा को बीपीएल राशनकार्ड धारियों को वितरण अक्टूबर से

  • 11-Sep-2020
  • 294
दुर्ग। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत जिले में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकानों से संलग्न सामान्य एपीएल परिवारों को दस रूपये प्रति किलो की दर से दो किलो प्रति माह रिफाइंड आयोडाइज्ड नमक माह जून 2020 से वितरित किए जाने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा उचित मूल्य दुकानों में माह जून से माह सितंबर तक भंडारण किया गया है। 
Chhattisgarh News एपीएल नमक की शेष मात्रा को बीपीएल राशनकार्ड धारियों को वितरण अक्टूबर से

 माह अक्टूबर 2020 से सामान्य एपीएल नमक का आवंटन समाप्त कर दिया जाएगा। 30 सितंबर 2020 की स्थिति में उचित मूल्य दुकानों में संग्रहित सामान्य बीपीएल राशनकार्ड धारकों को निर्धारित मासिक पात्रता अनुसार माह अक्टूबर में वितरण कराया कराया जाना है।