Sad Shayari
Horoscope News
बुला रहा है
बुला रहा है
कौन मुझको उस तरफ,
मेरे लिए भी क्या कोई उदास बेक़रार है।
Bula Raha Hai
Kaun MujhKo Uss Taraf,
Mere Liye Bhi Kya Koi Udaas BeKaraar Hai.
Related Posts
तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है
तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है,
दिल-ओ-नजर को रुला-रुला के देखा है,
तू नहीं तो कुछ भी नहीं है तेरी कसम,
ने कुछ पल तुझे भुला के देखा है।
दिन खूबसूरत था
दिन खूबसूरत था,
ज़िन्दगी भी हो सकती थी,
तुम ज़रा ठहरते,
तो एक शायर की शायरी भी हो सकते थे!
ज़िन्दगी भी हो सकती थी,
तुम ज़रा ठहरते,
तो एक शायर की शायरी भी हो सकते थे!
मेरे लफ्ज़ लफ़्ज़ में तेरी बात है मेरा
मेरे लफ्ज़ लफ़्ज़ में तेरी बात है मेरा हर्फ हर्फ यूं ना मिटा…
मैं बिखर गया मुझे
समेट तू मुझे धूल
गर्द में यूं ना उड़ा…
तेरे सोहबत की आदत सी थी
बेदिली से यूं ना सता…
मेरी सांस बन के रहेगी तू वादे जो थे यूँ ना भुला…
तुझे चाहना है क़ुसूर अब सरेबाज़ार यूँ इश्क़ ना लुटा…
मैं बिखर गया मुझे
समेट तू मुझे धूल
गर्द में यूं ना उड़ा…
तेरे सोहबत की आदत सी थी
बेदिली से यूं ना सता…
मेरी सांस बन के रहेगी तू वादे जो थे यूँ ना भुला…
तुझे चाहना है क़ुसूर अब सरेबाज़ार यूँ इश्क़ ना लुटा…
जुड़कर टूटना ,टूटकर जुड़ना
जुड़कर टूटना ,टूटकर जुड़ना,
कैसे रोकूं इस दिल का रोना,
तेरे इश्क़ ने दिया है सुकून इतना,
जाने के बाद तेरे हर पल लगे सुना सुना |
कैसे रोकूं इस दिल का रोना,
तेरे इश्क़ ने दिया है सुकून इतना,
जाने के बाद तेरे हर पल लगे सुना सुना |
वो बिछड़ के हमसे ये दूरियां कर गई
वो बिछड़ के हमसे ये दूरियां कर गई,
न जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई,
अब हमे तन्हाइयां चुभती है तो क्या हुआ,
कम से कम उसकी सारी तमन्नाएं तो पूरी हो गई।
दिन हुआ है, तो रात भी होगी
दिन हुआ है, तो रात भी होगी,
मत हो उदास, उससे कभी बात भी होगी।
वो प्यार है ही इतना प्यारा,
ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी।
सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें
सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें।
हम पर जो गुजरी है
हम पर जो गुजरी है,
तुम क्या सुन पाओगे,
नाजुक सा दिल रखते हो,
रोने लग जाओगे।
मुद्दतें बीत गई ख्वाब सुहाना देखे
मुद्दतें बीत गई ख्वाब सुहाना देखे,
जागता रहता है हर नींद में बिस्तर मेरा।
Load More Loading...
Status
- हमने खुदा से दुआ की थी
- मैं हमेशा के लिए आपका दोस्त बनने का वादा करता हूं
- रूठ जाओगे तो खुशियाँ न रहेंगी
- एक प्यार भरा दिल जो कभी नफरत नहीं करता
- दोस्ती की राह में हम हदें पार करेंगे
- अपनी मंजिल से कभी दूर मत जाना
- समंदर न हो तो नाव किस काम की
- दोस्ती एक ऐसा एहसास है जो कभी मिटता नहीं
- उम्मीद की हस्ती को कोई डूबा नहीं सकता
- आपका साथ है तो मुझे क्या कमी है
- सुख दुख की कहानी का नाम है दोस्ती
- बूंदों से बना हुआ छोटा सा समंदर
- दोस्ती नज़ारों से हो तो उसे कुदरत कहते हैं
- वक्त की राहों में तुम भुला दो चाहे हमें
- अगर दिल न मिले तो प्यार अधूरा होता है,
- हम तो पतझड़ में भी बहार ले आएंगे
- तेरे हर एक दर्द का एहसास है मुझे
- सिलसिला आज भी वही जारी है
- अपनी आँखों को आँसू दिया करते हैं
- दीमक ज़दा किताब थी यादों की ज़िन्दगी
Anmol Vachan
- दोबारा प्रयास करने से कभी
- रिश्ते ख़राब आसानी से किये जा सकते हैं
- क्रोध मनुष्य का विवेक समाप्त कर देता है
- दिल के मंदिरों में कहीं बंदगी नहीं करते
- ना जीने की ख़ुशी ना मरने का गम
- इंसान अपनी नज़र में सही होना चाहिए
- काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए
- अगर दुनिया तोड़ने का काम करती है
- गलत तरीके अपना कर सफल होने से यही बेहतर है
- बुराई से असहयोग करना मानव का पवित्र कर्तव्य है
- चुनौतिया ही जिंदगी को रोमांचक बनाती है
- जीवन न तो भविष्य में है
- कर्म सुख भले ही न ला सके
- हम चीजो को उस तरह से नही देखते
- लगातार श्रम करना ही आपकी सफलता का साथी है
- अपनी जिंदगी में अगर वाकई कुछ हासिल करना है तो
- जिसके पास धैर्य है