Tourist Places in New Delhi | Best Tourist Places in New Delhihttps://www.myallinone.inNew Delhihiलोटस टेम्पल - Lotus Templehttps://www.myallinone.in/lotus-temple-delhiइस खुबसूरत मंदिर का निर्माण 1986 इस्वी में कराया गया था इसका वास्तुकार एक कनाडा का व्यक्ति था जिसका नाम फारिवोज साहबा था। परंतु आपके जानने वाली बात ये है की इस मंदिर के अंदर न तो कोई मूर्ति है और न ही पूजा पाठ होता है क्योंकि ये मंदिर एक बहाई उपासना मंदिर है ।

]]>
https://www.myallinone.in/lotus-temple-delhi24-Sep-2022 8:47:31 pm
Kutub Minar https://www.myallinone.in/kutub-minar-delhiक़ुतुब मीनार मीनार का कुल ऊंचाई लगभग 72.5 मीटर है और ये दिल्ली का दूसरा सबसे बड़ा इमारत है इस स्थान पर क़ुतुब मीनार के अलावा भी और भी एतिहासिक इमारते है जिसमे आयरन पिलर और अलाई दरवाज़ा बहुत सुंदर है इसे यूनेस्को के द्वारा ‘वर्ल्ड हेरिटेज साईट” का दर्जा भी दिया जाता है।

]]>
https://www.myallinone.in/kutub-minar-delhi24-Sep-2022 8:45:33 pm
India Gatehttps://www.myallinone.in/india-gate-delhiदिल्ली के राजपथ मार्ग पर स्थित India Gate का निर्माण 1931 इस्वी में हुआ था और इसका निर्माण 90000 शहीदों की याद में करया गया था जिन्होंने फर्स्ट वर्ल्ड वॉर और एंग्लो-अफगान युद्ध में अपने प्राणों का आहुति दे दिए थे India Gate के परिसर में स्थित अमर जवान ज्योति जो लगातार 1971 इस्वी से जल रहा है ।

शाम के समय India Gate का लाइटिंग देखने के बाद आपके आंखे चौंधिया जाएंगी India Gate को देखना आपको मिस नही करना चाहिए और ये बिलकुल फ्री में दिखाया जाता है हर साल India Gate 26 जनवरी के परेड की मेजबानी करता है और इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री भी रहते हैं ।

]]>
https://www.myallinone.in/india-gate-delhi24-Sep-2022 8:44:03 pm