National News - Today News in Hindi | Today News Headline in Hindi | National Latest News | National Breaking Newshttps://www.myallinone.inNational news means news that gives information about various states, union territories, districts and cities within India. In national news you are told about politics, economy, security, social, cultural, education, health, sports, entertainment and other topics.hiRBI क्यों खरीद रहा खूब सारा सोना, देखें दुनिया में गोल्ड खरीदने की रेस में कहां है भारत?https://www.myallinone.in/why-is-rbi-buying-a-lot-of-gold-see-where-india-stands-in-the-gold-buying-race-in-the-world-RBI : सेंट्रल बैंकों की इस जबरदस्त खरीदारी के साथ ही कई वजहों से गोल़्ड मार्केट पर बड़ा असर देखने को मिल रहा है।

RBI : दुनियाभर में जारी भू-राजनीतिक तनाव के बीच तमाम सेंट्रल बैंकों ने गोल्ड की खरीदारी में भारी इजाफा किया है। मौजूदा हालात के बीच सभी देशों के केंद्रीय बैंक अपने खजाने में सोने की मात्रा को बढ़ाने में लगे हुए हैं। इस मामले में अप्रैल-जून 2024 में RBI तो संयुक्त तौर पर पहले स्थान पर पहुंच गया है। आखिर ये खरीदारी कितनी ज्यादा हो रही है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इन बैंकों ने इस साल के पहले छह महीने में ही 483 टन सोना खरीदा है जो एक नया रिकॉर्ड है। जनवरी से जून के दौरान इन बैंकों ने 2023 की पहली छमाही के 460 टन सोने के मुकाबले 5%ज्यादा गोल्ड खरीदा है।

RBI ने खरीदा गोल्ड

अगर इस साल की पहली 2 तिमाहियों की बात करें तो फिर 2024 की दूसरी तिमाही यानी अप्रैल-जून में दुनियाभर के सेंट्र्ल बैंकों ने 183 टन सोना खरीदा जो अप्रैल-जून के मुकाबले 6% ज्यादा है। हालांकि यह आंकड़ा इस साल की पहली तिमाही के मुकाबले 39% कम है। जनवरी-मार्च तिमाही में केंद्रीय बैंकों ने 300 टन सोना खरीदा था।

अब जानते हैं कि साल की दूसरी तिमाही में सबसे ज्यादा गोल्ड खरीदने के मामले में किन देशों के सेंट्रल बैंक आगे थे। डेटा के मुताबिक नेशनल बैंक ऑफ पोलैंड और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया संयुक्त रूप से पहले नंबर पर रहे, जिन्होंने 19-19 टन सोने की खरीदारी की। तुर्की का सेंट्रल बैंक 15 टन गोल्ड खरीदकर तीसरे नंबर पर रहा और ये साल के पहले छह महीने में 45 टन सोना खरीद चुका है। जॉर्डन, कतर, रूस, उजबेकिस्तान, किर्गीजस्तान इराक और चेक रिपब्लिक के केंद्रीय बैंकों ने भी दूसरी तिमाही में काफी सोना खरीदा है। वहीं चीन के सेंट्रल बैंक ने सोने की खरीदारी में कमी की है।

गोल्ड खरीदारी का कीमतों पर हुआ असर

सेंट्रल बैंकों की इस जबरदस्त खरीदारी के साथ ही कई वजहों से गोल़्ड मार्केट पर बड़ा असर देखने को मिल रहा है। जिन वजहों से गोल़्ड मार्केट पर असर होता है उनमें शामिल हैं अमेरिकी करेंसी यानी डॉलर का मूवमेंट, महंगाई और गोल्ड जूलरी की डिमांड। इस साल गोल्ड की कीमतों में तेजी की वजह सेंट्रल बैंकों की बड़े पैमाने पर की गई सोने की खरीद भी है। वहीं गोल्ड माइनिंग कंपनियों का उत्पादन प्रभावित होने से भी सोने की कीमत प्रभावित होती है। सोने का उत्पादन करने वाले देशों में चीन, ऑस्ट्रेलिया, रूस, कनाडा और अमेरिका शामिल हैं।

]]>
https://www.myallinone.in/why-is-rbi-buying-a-lot-of-gold-see-where-india-stands-in-the-gold-buying-race-in-the-world-03-Sep-2024 1:37:18 pm
Spam Calls से परेशान लोग, 95% भारतीय रोजाना हो रहे शिकार, TRAI ने जारी की चेतावनीhttps://www.myallinone.in/people-are-troubled-by-spam-calls-95-indians-are-falling-prey-to-it-daily-trai-issues-warningSpam Calls:  भारत में TRAI के कई प्रयासों के बावजूद स्पैम काल के मामले कम नहीं हो रहे हैं। हाल ही में जारी LocalCircles सर्वे के मुताबिक, 95% भारतीय अब रोजाना अनचाहे कॉल्स और मैसेज (Unwanted Call and Message) से जुझ रहे हैं।

Spam Calls: भारत में स्पैम काल की परेशानी बढ़ती ही जा रही है। TRAI के कई प्रयासों के बावजूद ऐसे मामले कम नहीं हो रहे हैं। हाल ही में जारी LocalCircles सर्वे के मुताबिक, 95% भारतीय अब रोजाना अनचाहे कॉल्स और मैसेज (Unwanted Call and Message) से जुझ रहे हैं। फोन में डू नॉट डिस्टर्व (DND) का फीचर्स भी काम नहीं कर रहा है। पिछले 6 महीनों में इस तहर के मामलों में बहुत बढ़ोतरी हुई है। साथ ही स्कैमर्स भी लोगों से ठगी के लिए नए नए तरीके अपना रहे हैं।

DND फीचर नहीं आ रहा काम

स्मार्टफोन और टेलीकॉम कंपनियों की ओर से Do Not Disturb फीचर भी स्पैम कॉल्स और मैसेजेज रोकने में काम नहीं आ रहा है। स्कैमर्स भी अब इन फेक कॉल और मैसेज के नए-नए तरीकों से लोगों को ठग रहे हैं। कई लोग आए दिन इस तरह के स्कैम से परेशान हो रहे हैं। जारी सर्वे के मुताबिक, 77% मोबाइल यूजर्स को रोजाना कम से कम तीन बार ऐसे कॉल्स आते हैं। ये कॉल्स होम लोन, क्रेडिट कार्ड समेत फायनेंसियल सेक्टर से आ रहे हैं। पिछले 6 महीने में ऐसे मामले पहले के 54% से 66% बढ़े हैं ये एक चिंता का विषय है।

TRAI की चेतावनी

TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों को प्रमोशनल मैसेजेज को रोकने के लिए निर्देश दिए थे। इसकी डेडलाइन 1 सितंबर तय की गई थी, लेकिन अब इसकी डेडलाइन को आगे बढ़ाते हुए 1 अक्टूबर 2024 की तारीख तय कर दी गई है। TRAI ने कहा था कि अगर कोई एंटिटी स्पैम कॉल करने के लिए अपनी SIP/PRI लाइनों का दुरुपयोग करती है, तो एंटिटी के सभी दूरसंचार संसाधनों को उसके दूरसंचार सेवा प्रदाता (TSP) द्वारा काट दिया जाएगा। साथ ही उस नंबर को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा ट्राई चाहती है कि जल्दी ही फेक और स्पैम कॉल्स पर लगाम लगाई जाए।

]]>
https://www.myallinone.in/people-are-troubled-by-spam-calls-95-indians-are-falling-prey-to-it-daily-trai-issues-warning03-Sep-2024 1:33:15 pm
सितारों पर चढ़ा अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की हल्दी का रंगhttps://www.myallinone.in/anant-ambani-and-radhika-merchant-039-s-haldi-ceremony-got-the-stars-excitedनई दिल्ली (एजेंसी)। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के घर में एक बार फिर शहनाई बजने वाली है। अंबानी परिवार के लाडले छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे। अब शादी होने में सिर्फ 2 दिन ही रह गए हैं। शादी के कार्यक्रम भी जारी हैं। शादी से पहले होने वाली तमाम रस्में जोर-शोर से शुरू हो गई हैं।

अंबानी परिवार का हर सदस्य इस मेगा इवेंट और ग्रैंड बनाने में लगा हुआ है। बीते कई महीनों से शादी के फंक्शन जारी हैं, प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के बाद अब क्लोज फेस्टिविटीज सेलिब्रेट की जा रही हैं। शादी की रस्में मामेरू से शुरू हुईं और इसके बाद संगीत और हल्दी सेरेमनी का भी आयोजन किया गया। सोमवार को ही हल्दी सेरेमनी का आयोजन था, जिसमें बॉलीवुड के सितारों की फेहरिस्त देखने को मिली। जाह्नवी कपूर, सारा अली खान, अनन्या पांडे, सलमान खान, रणवीर सिंह जैसे कई सितारे इस इवेंट में शामिल हुए और इसे खास बना दिया।

हल्दी सेरेमनी में सभी पीले रंग में रंगे नजर आए, न सिर्फ इन सितारों ने येलो आउटफिट कैरी किए बल्कि हल्दी में नहाए भी दिखे। झलकियां भी सामने आई हैं और ये सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।

]]>
https://www.myallinone.in/anant-ambani-and-radhika-merchant-039-s-haldi-ceremony-got-the-stars-excited11-Jul-2024 11:53:50 am
राजस्थान में आज हो सकती है भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्टhttps://www.myallinone.in/there-may-be-heavy-rain-in-rajasthan-today-imd-has-issued-an-alertRajasthan Weather News: राजस्थान में पिछले तीन दिन से पूरे प्रदेश में अच्छी बरसात हुई है। जोधपुर, बीकानेर, कोटा जिलों में तो मध्यम से तेज बरसात दर्ज की गई है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले दो दिन भी प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बरसात की संभावना है।

मौजम विज्ञान केंद्र के अनुसार झुंझुनू, अलवर, जयपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जोधपुर, पाली जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने क खतरा भी है। वहीं तेज़ हवाओं के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

राज्य में दक्षिण-पश्चिम मानसून पश्चिमी राजस्थान के कुछ और हिस्सों, पूर्वी राजस्थान के शेष हिस्सों तथा पश्चिमी राजस्थान के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ा है। इसी के साथ ही अगले 2-3 दिनों के दौरान पश्चिमी राजस्थान के कुछ और हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने की संभावना है। इसी के साथ ही एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पूर्वी राजस्थान और उसके आसपास के इलाकों में बना हुआ है। जिसके कारण अच्छी बारिश की संभावना है।

]]>
https://www.myallinone.in/there-may-be-heavy-rain-in-rajasthan-today-imd-has-issued-an-alert30-Jun-2024 3:17:16 pm
लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा सरकार का बड़ा फैसला, सस्ते हुए पेट्रोल-डीजल, जानें नई कीमतhttps://www.myallinone.in/big-decision-of-bjp-government-before-lok-sabha-elections-petrol-and-diesel-become-cheaper-know-the-new-priceनई दिल्ली (एजेंसी)। लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र की भाजपा सरकार ने एक और बड़ा फैसला किया है। सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की कमी करने का फैसला किया है। 

नई दरें 15 मार्च सुबह छह बजे से लागू हो गई हैं। राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत अब 94.72 रुपये प्रति लीटर होगी, जो फिलहाल 96.72 रुपये प्रति लीटर है। ऐसे ही डीजल 87.62 रुपये में मिलेगा, जो अभी 89.62 रुपये प्रति लीटर है।

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट किया कि पेट्रोल और डीजल के दाम ₹2 रुपये कम करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि करोड़ों भारतीयों के अपने परिवार का हित और सुविधा सदैव उनका लक्ष्य है।

]]>
https://www.myallinone.in/big-decision-of-bjp-government-before-lok-sabha-elections-petrol-and-diesel-become-cheaper-know-the-new-price16-Mar-2024 7:01:08 pm
सुप्रीम कोर्ट में CAA पर सुनवाई 19 कोhttps://www.myallinone.in/hearing-on-caa-in-supreme-court-on-19thनई दिल्ली (एजेंसी)। सुप्रीम कोर्ट सीएए के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) ने सीएए कानून पर रोक की मांग को लेकर याचिका दायर की थी। अब सुप्रीम कोर्ट 19 मार्च को आईयूएमएल की याचिका पर सुनवाई करेगा। आईयूएमएल ने याचिका में कहा है कि सीएए कानून असंवैधानिक और मुसलमानों के खिलाफ भेदभावपूर्ण है।

आईयूएमएल का दावा है कि सीएए कानून के प्रावधान मनमाने हैं और सिर्फ धार्मिक पहचान के आधार पर एक वर्ग को अनुचित लाभ देते हैं, जो संविधान के अनुच्छेद 14 और 15 का उल्लंघन है। आईयूएमएल ने याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग करते हुए कहा है कि अगर कानून के मुताबिक किसी को नागरिकता दे दी गई तो फिर इसे वापस नहीं लिया जा सकेगा।

ईवीएम के खिलाफ दायर याचिका सुप्रीम कोर्ट से खारिज

सुप्रीम कोर्ट ने ईवीएम में कथित गड़बड़ी का दावा करने वाली याचिका खारिज कर दी। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को याचिका खारिज करते हुए कहा कि हर प्रक्रिया के अपने फायदे और अपने नुकसान होते हैं। जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने कहा कि ‘अदालत पहले भी ईवीएम के काम से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई कर चुकी है और कितनी याचिकाओं पर और सुनवाई करनी पड़ेगी? हाल ही में हमने वीवीपैट से संबंधित याचिका पर सुनवाई की थी। हम सिर्फ अनुमान के आधार पर काम नहीं कर सकते। हम संविधान के अनुच्छेद 32 के तहत याचिका पर सुनवाई नहीं कर सकते और इसे खारिज करते हैं।’

]]>
https://www.myallinone.in/hearing-on-caa-in-supreme-court-on-19th16-Mar-2024 6:59:18 pm
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विकसित भारत विकसित राजस्थान कार्यक्रम को संबोधित करेंगेhttps://www.myallinone.in/pradhaan-mantree-narendr-modee-aaj-vikasit-bhaarat-vikasit-raajasthaan-kaaryakram-ka-moolyaankan-karengeपांच हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ‘विकसित भारत विकसित राजस्थान’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के दौरान वे 17 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे। ये परियोजनाएं सड़क, रेलवे, सौर ऊर्जा, विद्युत पारेषण, पेयजल तथा पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस सहित कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों से संबंधित हैं।

यह कार्यक्रम राजस्थान के सभी जिलों में लगभग 200 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम जयपुर में होगा। राज्यव्यापी कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाखों लाभार्थी भाग लेंगे। राजस्थान के मुख्यमंत्री, राज्य सरकार के अन्य मंत्री, सांसद, विधायक और स्थानीय स्तर के प्रतिनिधि भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री राजस्थान में 5000 करोड़ रुपये से अधिक की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। 8-लेन दिल्ली-मुंबई ग्रीन फील्ड अलाइनमेंट (एनई-4) के तीन पैकेज अर्थात बौंली-झालाई रोड से मुई विलेज सेक्शन; हरदेवगंज गांव से मेज नदी सेक्शन और तकली से राजस्थान/मध्य प्रदेश सीमा तक का सेक्शन का उद्घाटन होगा। इनसे क्षेत्र में तेज और बेहतर संपर्क सुविधा उपलब्ध होगी।

मोदी काया गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग-48 के दक्षिणपुर-शामलाजी सेक्शन के साथ देबारी में चित्तौड़गढ़-उदयपुर राजमार्ग खंड को जोड़ने वाले 6-लेन ग्रीनफील्ड उदयपुर बाईपास का भी उद्घाटन करेंगे। वे कई अन्य परियोजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे जिनसे झुंझुनू, आबू रोड और टोंक जिलों में सड़क बुनियादी ढांचा में सुधार होगा।

]]>
https://www.myallinone.in/pradhaan-mantree-narendr-modee-aaj-vikasit-bhaarat-vikasit-raajasthaan-kaaryakram-ka-moolyaankan-karenge16-Feb-2024 1:09:12 pm
Opinion: पीएम मोदी ने हर संकट को बड़ी सजहजा से बना दिया आसानhttps://www.myallinone.in/opinion-pm-modi-made-every-crisis-easy-with-great-easeप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करीब 10 साल का कार्यकाल देश में रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म का रहा. पीएम मोदी ने अपने पहले कार्यकाल में हुई पहली कैबिनेट बैठक में भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ कानून को मंजूरी दी थी. पीएम नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल की बात करें तो देश में आमूलचूल परिवर्तन की नींव रखी गई. उन्होंने अपने पहले कार्यकाल में ही जनधन अकाउंट के जरिये देश के करोड़ लोगों को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ा. इसके साथ ही उज्ज्वला, शौचालय, स्वच्छता जैसी योजनाएं चलाईं, जिसने देशवासियों के जीवन में क्रांतिकारी और आमूलचूल परिवर्तन लाया.

दूसरे कार्यकाल में उठाए बड़े कदम
पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के लिए बड़े फैसलों लिए. उनका कहना है कि सरकार जम्मू-कश्मीर को सामाजिक न्याय का वादा देकर संतोष का अनुभव कर रही है. पहले आतंकवाद नासूर बनकर देश के सीने पर गोलियां चलाता रहता था. मां भारती की धरा आए दिन रक्तरंजित होती थी. देश के अनेक वीर, होनहार सपूत आतंकवाद की बलि चढ़ जाते थे. हम आंतकवाद के विरुद्ध थे. ऐसे में हमारी संसद ने आतंकवाद के खिलाफ कई कानून बनाए.

पीएम नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल में कोरोना महामारी जैसी बड़ी त्रासदी सामने आई जो कि सदी का सबसे बड़ा संकट था. पीएम मोदी उस महामारी का जिक्र करते हुए कहा था, ‘आक्रोश और आरोप के पल आए, लेकिन आपने पूरे धैर्य के साथ पूरी स्थितियों को सूझबूझ के साथ संभाला. इस पांच वर्ष में इस सदी का सबसे बड़ा संकट पूरी मानव जाति ने झेला. कौन बचेगा, कौन बच पाएगा, कोई किसी को बचा सकता है या नहीं… ऐसी वो अवस्था थी. उनके नेतृत्व में देश के काम को रुकने नहीं दिया गया. विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण और खाद्यान अभियान को इसी दौरान चलाया गया.’

दूसरे कार्यकाल में बनाए गए कई क्रांतिकारी कानून
पीएम नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल में महिला सशक्तिकरण को लेकर नारी शक्ति वंदन कानून जैसे बड़े और क्रांतिकारी कानून बनाए गए. इसके साथ ही आपराधिक कानूनों में भी बदलाव किया गया. 75 वर्षों तक अंग्रेजों की दी गई भारतीय दंड संहिता (IPC) लागू रहा, लेकिन इसमें पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने ही बदलाव किए. सरकार ने अंग्रेजों के जमाने के 125 साल से अधिक पुराने कानून- भारतीय दंड संहिता (IPC), दंड प्रक्रिया संहिता (CrPC) और एविडेंस एक्ट को बदल दिया है. अब इन तीनों कानूनों की जगह भारतीय न्याय संहिता (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) और भारतीय साक्ष्य कानून (BSK) अस्तित्व में आने वाला है.

]]>
https://www.myallinone.in/opinion-pm-modi-made-every-crisis-easy-with-great-ease14-Feb-2024 9:41:10 am
मुंबई में मीरा रोड पर हुए बवाल पर शिंदे सरकार हुई सख्त, उपद्रवियों के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजरhttps://www.myallinone.in/shinde-government-becomes-strict-on-the-uproar-on-mira-road-in-mumbai-bulldozer-runs-on-illegal-construction-by-miscreantsमीरा रोड के नया नगर इलाके में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर पथराव किया गया था। वहां अवैध संरचनाओं और अतिक्रमण को बुलडोजर से ढहा दिया गया।

एएनआई, मुंबई। Mumbai Mira Road Clash: मीरा रोड के नया नगर में उपद्रवियों पर मंगलवार को कार्रवाई हुई है। योगी मॉडल की तर्ज पर मुंबई में बुलडोजर एक्शन देखने को मिला। सोमवार को यहां श्रीराम झंडे वाली गाड़ियों पर तोड़फोड़ और चालकों से मारपीट की गई थी। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि इलाके के अवैध निर्माण और कब्जे पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने 48 घंटे के अंदर एक्शन ले लिया।

3 संदिग्ध हमलवार गिरफ्तार

इस मामले में अब तक मुंबई पुलिस ने 13 संदिग्ध हमलावरों को गिरफ्तार किया है। 50 से 60 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि बाकी आरोपियों की तलाश चल रही है। घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। कुछ सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगे हैं। वायरल वीडियो और सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया गया है।

पुलिस को सख्त कार्रवाई के आदेश

गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, घटना की जानकारी सोमवार रात को ले ली गई थी। इस मामले में पुलिस को बड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। फडणवीस ने कहा कि इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

]]>
https://www.myallinone.in/shinde-government-becomes-strict-on-the-uproar-on-mira-road-in-mumbai-bulldozer-runs-on-illegal-construction-by-miscreants24-Jan-2024 1:39:02 pm
ISRO आज चंद्रयान-3 मिशन को लॉन्च करने जा रहा हैhttps://www.myallinone.in/isro-aaj-chandrayaan-3-mishan-ko-lonch-karane-ja-raha-haiचंद्रयान-3 को श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया जाएगा. इस मिशन को लेकर हर तरह की तैयारी को पूरा कर लिया गया है. आज दोपहर 2.35 मिनट पर इसकी लॉन्चिंग होगी.

ISRO आज चंद्रयान-3 मिशन को लॉन्च करने जा रहा है. चंद्रयान-3 को श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया जाएगा. इस मिशन को लेकर हर तरह की तैयारी को पूरा कर लिया गया है. आज दोपहर 2.35 मिनट पर इसकी लॉन्चिंग होगी. चंद्रयान-3 के चांद की सतह पर उतरते ही भारत विश्व का ऐसा करने वाला चौथा देश होगा. 

चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग से पहले चंद्रमा लैंडर विक्रम को जीएसएलवी मार्क 3 हेवी लिफ्ट लॉन्च वाहन, जिसे बाहुबली रॉकेट कहा जाता है, पर रखा जाएगा. इसे लॉन्च व्हीकल मार्क 3 (एलएम-3) नाम दिया गया है. जीएसएलवी 43.5 मीटर ऊंचा है. यानी इसकी ऊंचाई दिल्ली में स्थित कुतुब मीनार से भी ज्यादा है. चंद्रयान-3 लॉन्चिंग के 40 दिन बाद यानी 23 अगस्त को चांद की सतह पर उतरेगा.

2019 में किसी तकनीकी गड़बड़ी के कारण चंद्रयान-2 चांद की सतह पर नहीं उतर सका है. लेकिन इस बार ISRO चंद्रयान-3 की सफलता को लेकर आश्वस्त है. 

ISRO के पूर्व प्रमुख के सिवन ने कहा कि हमें इस बात का पता चल चुका है कि पिछले मिशन में क्या दिक्कत हुई है. हमनें इस बार किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं छोड़ी है. हमें उम्मीद है कि हम तय समय पर चंद्रयान-3 को चांद की सतह पर उतार पाने में जरूर सफल होंगे. 

पहली बार, भारत का चंद्रयान चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरेगा, जहां पानी के अंश पाए गए हैं. 2008 में भारत के पहले चंद्रमा मिशन के दौरान की गई खोज ने दुनिया को चौंका दिया था.

विक्रम का मकसद सुरक्षित, सॉफ्ट लैंडिंग कराना है. इसके बाद लैंडर रोवर प्रज्ञान को छोड़ेगा, जो एक लूनर डे (पृथ्वी के 14 दिनों के बराबर) तक चंद्रमा की सतह पर घूमेगा और वैज्ञानिक प्रयोग भी करेगा.

इस मिशन के तहत वैज्ञानिकों को चंद्रमा की मिट्टी का विश्लेषण करने, चंद्रमा की सतह के चारों ओर घूमने, चंद्रमा से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों का पता लगाने की उम्मीद है.

ISRO का कहना है कि पिछले चंद्रमा मिशन के दौरान हुई चूक से सीख लेते हुए हमनें लैंडर पर इंजनों की संख्या पांच से घटाकर चार कर दी है और सॉफ्टवेयर को भी अपडेट किया है. हर चीज़ का सही से परीक्षण किया गया है. 

ISRO पूर्व प्रमुख के सिवन ने कहा कि इस बार हमें उम्मीद है कि हमने चंद्रयान-2 से सबक लेते हुए छोटी-बड़ी कई कमियों को दूर किया है. इसलिए हमारा विश्वास है कि इस बार हम चांद की सतह पर सफलता से उतरेंगे.

बता दें कि चंद्रयान-1, चंद्रमा के लिए भारत का पहला मिशन था जिसे अक्टूबर 2008 में लॉन्च किया गया और वह अगस्त 2009 तक चालू रहा. 

जबकि 2019 में, चंद्रयान -2 का लैंडर नियोजित प्रक्षेपवक्र से भटक गया और उसे हैंड लैंडिंग का सामना करना पड़ा. हालांकि, ऑर्बिटर अभी भी चंद्रमा का चक्कर लगा रहा है और डेटा भेज रहा है. 

]]>
https://www.myallinone.in/isro-aaj-chandrayaan-3-mishan-ko-lonch-karane-ja-raha-hai14-Jul-2023 9:33:17 am
दिवाली रोजगार वाली, PM देंगे युवाओं को 75000 नौकरियां, 22 अक्टूबर को ऐलानhttps://www.myallinone.in/diwali-employment-pm-will-give-75000-jobs-to-youth-announced-on-october-22Job Alert: रोजगार की तलाश में जुटे युवाओं के लिए त्योहार खुशियां लेकर आने वाला है। क्योंकि इस बार दिवाली रोजगार वाली होने जा रही है। खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र देशभर में हजारों नौकरियों का ऐलान करेंगे। खास बात है कि उन्होंने जून में ही कहा था कि अगले साल दिसंबर के अंत तक 10 लाख नौकरियां तैयार की जाएंगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम 22 अक्टूबर यानि दिवाली के दो दिन पहले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए युवाओं से बातचीत करेंगे। इस दौरान वह 75 हजार युवाओं को रोजगार का 'तोहफा' भी देंगे। खबर है कि अलग-अलग मंत्रालयों और सरकारी विभागों में 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।

कहां मिलेंगी नौकरियां?
इस दौरान युवाओं को रक्षा मंत्रालय, रेल मंत्रालय, डाक विभाग, गृहमंत्रालय, श्रम और रोजगार मंत्रालय, CISF, CBI, कस्टम, बैंकिंग समेत कई अन्य क्षेत्रों में नौकरियों की घोषणा की जाएगी। कार्यक्रम में देश के कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे।

ये मंत्री होंगे शामिल
ओडिशा से शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, गुजरात से स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, चंडीगढ़ से सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, महाराष्ट्र से पीयूष गोयल, राजस्थान से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, तमिलनाडु से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, उत्तर प्रदेश से भारी उद्योग मंत्री महेंद्र पांडे, झारखंड से आदिवासी मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा, बिहार से पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह शामिल होंगे।

कांग्रेस अकेली पार्टी जहां होता है चुनाव, राहुल गांधी बोले- BJP से क्यों नहीं कोई पूछता सवाल?
इसके अलावा भी अन्य कई मंत्री अलग-अलग शहरों से कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। वहीं, सभी सांसद अपने क्षेत्र से शामिल होंगे।

]]>
https://www.myallinone.in/diwali-employment-pm-will-give-75000-jobs-to-youth-announced-on-october-2220-Oct-2022 12:22:42 pm
कॉलेज की चौथी मंजिल से कूदी मेडिकल छात्रा, हालत गंभीरhttps://www.myallinone.in/medical-student-jumped-from-fourth-floor-of-college-condition-criticalउसने कहा, ”मैं ऊपर जा रही हूं, वहां से सेल्फी खींचनी है। मौसम भी अच्छा है।” इसके बाद छात्रा अचानक बाउंड्री पर खड़ी हो गई। नीचे छात्रों ने शोर मचाया कि कूदना मत, लेकिन छात्रा ने किसी की नहीं सुनी और उसने वहां से छलांग लगा दी। कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि कूदने से पहले उसका दोस्त से फोन पर झगड़ा हुआ था। मामले की जांच की जा रही है।

BDS सेंकेंड ईयर में पढ़ती है छात्रा

सुसाइड का प्रयास करने वाली 20 साल की छात्रा लिसाड़ीगेट क्षेत्र के रशीदनगर में रहती है। वह सुभारती मेडिकल कॉलेज में BDS सेकेंड ईयर में पढ़ती है। छात्रा जहां गिरी, वहां पर पार्क और ग्रीनरी है। यानी जमीन कच्ची है। छात्रा की रीढ़ की हड्‌डी में फैक्चर है। एक पैर में चोट लगी है।

पुलिस खंगाल रही छात्रा कॉल डिटेल

छात्रा के छत से कूदने की जानकारी पर परिजन अस्पताल में पहुंच गए हैं। उनका कहना है कि उनकी छात्रा से मोबाइल पर बात हुई थी, लेकिन कुछ बताया नहीं था। पुलिस अब छात्रा की कॉल डिटेल खंगाल रही है। वहीं, परिजनों का बयान दर्ज कर लिया है। अब तक की पुलिस जांच में सामने आया है कि छात्रा ने डिप्रेशन में खौफनाक कदम उठाया है। वहीं, साथी छात्राओं का कहना है कि परिवारिक और व्यक्तिगत कारण के चलते सुसाइड करने का प्रयास किया है।

SP देहात केशव कुमार ने बताया कि छात्रा के कूदने का मामला सामने आया है। पुलिस जांच कर रही है। इस संबंध में परिजनों ने कोई तहरीर नहीं है। कॉलेज प्रशासन और दोस्तों से पूछताछ और मामले में जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

]]>
https://www.myallinone.in/medical-student-jumped-from-fourth-floor-of-college-condition-critical20-Oct-2022 12:09:43 pm
MBBS : NEET छात्रों के लिए खुशखबरी, MCC ने एमबीबीएस की 197 सीटें और एड कीं, यहां देखें लिस्टhttps://www.myallinone.in/mbbs-good-news-for-neet-students-mcc-adds-197-more-mbbs-seats-see-list-hereMBBS Seats : मेडकिल काउंसिलिंग कमिटी (एमसीसी) ने नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 सीट मैट्रिक्स में एमबीबीएस की और सीटें शामिल की हैं। एमसीसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर नोटिस जारी कर इसकी सूचना दी है। नोटिस में मेडिकल कॉलेजों के नाम, उनका आईडी, उनके राज्य का नाम और एड की गईं एमबीबीएस की नई सीटों की संख्या बताई गई है। मेडिकल कॉलेजों ने एमसीसी को नई सीटें एड करने को लेकर सूचना दी थी। इसकी सूचना नीट यूजी फर्स्ट राउंड काउंसलिंग शुरू होने से पहले नहीं दी गई थी। अथॉरिटी ने स्टूडेंट्स के व्यापक हित के लिए एमबीबीएस की इन 197 सीटों को नीट यूजी राउंड वन काउंसलिंग की ऑल इंडिया कोटा सीट मेट्रिक्स में शामिल करने का फैसला किया है। 

नीट यूजी राउंड वन काउंसलिंग के ऑल इंडिया कोटा सीट मैट्रिक्स में शामिल की गईं नई एमबीबीएस सीटों के लिए स्टूडेंट्स आज से चॉइस फिल कर सकेंगे। आज (18  अक्टूबर ) दोपहर 12 बजे से चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी। एमसीसी राउंड वन सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया 19 अक्टूबर और 20  अक्टूबर 2022 को आयोजित करेगा। नीट यूजी राउंड वन सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 21 अक्टूबर को जारी होगा। पात्र छात्रों को 22 से 28 अक्टूबर के बीच आवंटित कॉलेज में अपने दस्तावेजों एवं फीस के साथ रिपोर्टिंग करनी होगी। 

कॉलेज और बढ़ी एमबीबीएस की सीटें 
राज्य          कॉलेज     आईडी कॉलेज का नाम                      MBBS सीटें
जम्मू कश्मीर 200640 गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, राजौरी  -          17 सीटें
जम्मू कश्मीर 200639 गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, डोडा -           15 सीटें
जम्मू  कश्मीर 20634      गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, बारामूला     - 15 सीटें
जम्मू  कश्मीर 200631 गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, अनंतनाग      - 15 सीटें
जम्मू  कश्मीर 200630    गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, कठुआ -     15 सीटें
जम्मू कश्मीर 200629 गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, श्रीनगर-     27 सीटें
महाराष्ट्र              200638  गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, उस्मानाबाद-    15 सीटें
गुजरात              200636 जीएमईआरएस मेडिकल कॉलेज, पोरबंदर  - 15 सीटें
गुजरात             200635 जीएमईआरएस मेडिकल कॉलेज, मोरबी -   15 सीटें
गुजरात               200633 जीएमईआरएस मेडिकल कॉलेज, नवसारी -   15 सीटें
हिमाचल प्रदेश     20151      डॉ वाईएस परमार सरकारी मेडिकल कॉलेज, नाहन-  18 सीटें
उत्तर प्रदेश         200293 गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, कन्नौज-                       - 15 सीटें
(सभी कॉलेजों में कुल मिलाकर 197 एमबीबीएस सीटें एड हुईं)

NEET फेल छात्र किन देशों से कर सकते हैं MBBS कोर्स, भारत में कैसे मिलेगा डॉक्टरी का लाइसेंस, जानें नियम

नीट काउंसलिंग सेकेंड राउंड
सेकेंड राउंड की काउंसिलिंग के लिए छात्र को च्वाइस फिर से भरना होगा। 
- आठ नवंबर को च्वाइस लॉकिंग, नौ से 10 नवंबर तक सीट अलॉटमेंट प्रोसेस एवं 11 नवंबर को सीट अलॉटमेंट लेटर जारी कर दिया जाएगा।

- एडमिशन 12 से 18 नवंबर के बीच आवंटित कॉलेज में अपने दस्तावेजों एवं फीस के साथ रिपोर्टिंग करनी होगी। इसके बाद 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटे तथा अन्य मेडिकल कॉलेजेस की मेडिकल तथा डेंटल कॉलेजों की जो भी सीटें रिक्त रह जाएंगी, उनके लिए एमसीसी तृतीय काउंसलिंग (मॉपअप राउंड) आयोजित करेगा।

]]>
https://www.myallinone.in/mbbs-good-news-for-neet-students-mcc-adds-197-more-mbbs-seats-see-list-here18-Oct-2022 12:08:59 pm
दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों की मौज ही मौज, सरकार ने किया बड़ा फैसलाhttps://www.myallinone.in/government-employees-had-fun-before-diwali-the-government-took-a-big-decisionDA Hike in Bihar:  बिहार सरकार के मंत्रिमंडल की गुरुवार को हुई बैठक में इससे संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में कुल 21 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. बैठक के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने बताया कि मंत्रिमंडल की बैठक में सरकारी कर्मचारियों और पारिवारिक पेंशनधारकों के लिए महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई. वहीँ महंगाई भत्ता बढ़ाने के प्रस्‍ताव के बाद अब बिहार सरकार के कर्मचारियों को 34 की जगह 38 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा. बढ़ा हुआ महंगाई भत्‍ता 1 जुलाई, 2022 से मान्य होगा.
DA Hike in Bihar: आपकों बता दे कि सितंबर के आखिरी सप्‍ताह में केंद्र सरकार ने करीब 62 लाख कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ी खुशखबरी दी थी. मोदी सरकार ने कर्मचारियों का महंगाई भत्‍ता 34 प्रतिशत से बढ़ाकर 38 प्रतिशत कर दिया था. उसके बाद झारखंड सरकार ने भी डीए बढ़ाने का ऐलान किया था. वहीँ अब बिहार सरकार ने भी कर्मचारियों को बड़ी सौगात दे दी है.

]]>
https://www.myallinone.in/government-employees-had-fun-before-diwali-the-government-took-a-big-decision14-Oct-2022 7:21:17 pm
महाकाल लोक : तस्वीरों में देखिए कालों के काल महाकाल का दिव्य संसार |https://www.myallinone.in/mahakal-lok-see-in-pictures-the-divine-world-of-kaal-039-s-kaal-mahakal
महाकाल लोक एक भव्य और वृहद योजना है जिसने साकार रूप ले लिया है. पूरा प्रोजेक्ट 865 करोड़ रुपये का है. इसका पहला चरण पूरा हो गया है जिसे पीएम नरेन्द्र मोदी आज जनता को समर्पित कर रहे हैं.

अभी महाकाल परिसर करीब 2.8 हेक्टेयर में फैला हुआ है. प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद ये बढ़कर 47 हेक्टेयर का हो जाएगा. महाकाल लोक बनने के बाद अब प्रवेश द्वार सीधे मंदिर के गर्भगृह से जुड़ जाएगा. इसका कुल 946 मीटर लंबा गलियारा बनाया गया है.
अभी महाकाल परिसर करीब 2.8 हेक्टेयर में फैला हुआ है. प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद ये बढ़कर 47 हेक्टेयर का हो जाएगा. महाकाल लोक बनने के बाद अब प्रवेश द्वार सीधे मंदिर के गर्भगृह से जुड़ जाएगा. इसका कुल 946 मीटर लंबा गलियारा बनाया गया है.
विज्ञापन

 पीएम मोदी के उज्जैन में तीन कार्यक्रम हैं. सबसे पहले वो महाकाल के दर्शन कर पूजा करेंगे. उसके बाद महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे. सबसे बाद में कार्तिक मेला मैदान पर विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.
पीएम मोदी के उज्जैन में तीन कार्यक्रम हैं. सबसे पहले वो महाकाल के दर्शन कर पूजा करेंगे. उसके बाद महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे. सबसे बाद में कार्तिक मेला मैदान पर विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.

 महाकाल कॉरिडोर यानि महाकाल लोक भव्य और अप्रतिम बनाया गया है कि देखने वाले चमत्कृत रह जाएंगे. पूरे कॉरिडोर में अद्भुत शिल्प कला देखने मिलेगी. इसमें शिव गाथाओं को शिल्प के जरिए मानों जीवन दे दिया गया है. पूरे गलियार में शिल्प और मूर्तिकला का नायाब और बेजोड़ संगम है.
महाकाल कॉरिडोर यानि महाकाल लोक भव्य और अप्रतिम बनाया गया है कि देखने वाले चमत्कृत रह जाएंगे. पूरे कॉरिडोर में अद्भुत शिल्प कला देखने मिलेगी. इसमें शिव गाथाओं को शिल्प के जरिए मानों जीवन दे दिया गया है. पूरे गलियार में शिल्प और मूर्तिकला का नायाब और बेजोड़ संगम है.

पूरे मंदिर में गर्भगृह से लेकर परिसर तक को सुगंधित और तरह तरह के फूलों से सजाया गया है. 7 शहरों से करीब 250 क्विंटल फूल मंगवाए गए थे. शहर की गलियों और सड़कों पर विद्युत साज सज्जा की गयी है. नंदी हॉल, सभामंडपम, कार्तिकेय, गणेश मंडपम का हर कोना फूलों की सुगंध से महक रहा है.
पूरे मंदिर में गर्भगृह से लेकर परिसर तक को सुगंधित और तरह तरह के फूलों से सजाया गया है. 7 शहरों से करीब 250 क्विंटल फूल मंगवाए गए थे. शहर की गलियों और सड़कों पर विद्युत साज सज्जा की गयी है. नंदी हॉल, सभामंडपम, कार्तिकेय, गणेश मंडपम का हर कोना फूलों की सुगंध से महक रहा है.
विज्ञापन

 उज्जैन आज ऐतिहासिक पलों का गवाह होने जा रहा है. यहां आस्था-श्रद्धा-भक्ति और आध्यात्म की नयी इबारत लिखी जा रही है. इस उत्सव में पूरा शहर धर्म और समाज की चहारदीवारी से ऊपर उठकर एक साथ शामिल है.
उज्जैन आज ऐतिहासिक पलों का गवाह होने जा रहा है. यहां आस्था-श्रद्धा-भक्ति और आध्यात्म की नयी इबारत लिखी जा रही है. इस उत्सव में पूरा शहर धर्म और समाज की चहारदीवारी से ऊपर उठकर एक साथ शामिल है.

 उज्जैन शहर फूलों की सजावट से सजा धजा नजर आ रहा है. महाकाल मंदिर में गर्भ गृह नंदी मंडपम कार्तिकेय मंडपम से लेकर मंदिर के बाहर के परिसर को भांति भांति के सुगंधित और सुंदर फूलों से सजाया गया है. मंदिर परिसर की सजावट की कुछ इस तरह से की गयी है कि कोना कोना साफ सुथरा और सजा हुआ नजर आ रहा है.
उज्जैन शहर फूलों की सजावट से सजा धजा नजर आ रहा है. महाकाल मंदिर में गर्भ गृह नंदी मंडपम कार्तिकेय मंडपम से लेकर मंदिर के बाहर के परिसर को भांति भांति के सुगंधित और सुंदर फूलों से सजाया गया है. मंदिर परिसर की सजावट की कुछ इस तरह से की गयी है कि कोना कोना साफ सुथरा और सजा हुआ नजर आ रहा है.

 मध्य प्रदेश में आज का दिन धार्मिक उल्लास और आस्था की नयी इबारत लिखने के लिए तैयार है.  856 करोड़ रुपए का महाकाल कॉरिडोर प्रोजेक्ट के पहले चरण को आज पीएम मोदी जनता को समर्पित करेंगे.पूरे कॉरिडोर को बाबा महाकाल, शिव पार्वती विवाह और शिव महिमा सहित धार्मिक कथाओं को चित्रों औऱ मूर्तियों के अद्भुत तरीके से तैयार किया गया है.
मध्य प्रदेश में आज का दिन धार्मिक उल्लास और आस्था की नयी इबारत लिखने के लिए तैयार है.  856 करोड़ रुपए का महाकाल कॉरिडोर प्रोजेक्ट के पहले चरण को आज पीएम मोदी जनता को समर्पित करेंगे.पूरे कॉरिडोर को बाबा महाकाल, शिव पार्वती विवाह और शिव महिमा सहित धार्मिक कथाओं को चित्रों औऱ मूर्तियों के अद्भुत तरीके से तैयार किया गया है.
विज्ञापन

 महाकाल के गर्भगृह में पीएम मोदी का 15 मिनट का पूजन कार्यक्रम है. महाकाल मंदिर के विधि-विधान और नियमों के तहत पूजा की जाएगी. गर्भ गृह में पीएम के साथ तीन पुजारी रहेंगे जो पूजा संपन्न करवाएंगे. पीएम के साथ अधिकतम 5 लोग गर्भ गृह में शामिल हो सकते हैं. बाकी लोग नंदी मंडपम में बैठ सकेंगे.
महाकाल के गर्भगृह में पीएम मोदी का 15 मिनट का पूजन कार्यक्रम है. महाकाल मंदिर के विधि-विधान और नियमों के तहत पूजा की जाएगी. गर्भ गृह में पीएम के साथ तीन पुजारी रहेंगे जो पूजा संपन्न करवाएंगे. पीएम के साथ अधिकतम 5 लोग गर्भ गृह में शामिल हो सकते हैं. बाकी लोग नंदी मंडपम में बैठ सकेंगे.
 

]]>
https://www.myallinone.in/mahakal-lok-see-in-pictures-the-divine-world-of-kaal-039-s-kaal-mahakal11-Oct-2022 5:00:28 pm
नहीं रहे मुलायम सिंह यादव, 82 साल की उम्र में निधनhttps://www.myallinone.in/mulayam-singh-yadav-is-no-more-died-at-the-age-of-82गुरुग्राम लखनऊ। समाजवादी पार्टी के संस्‍थापक और तीन बार उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव नहीं रहे। पिछले 10 दिन से मेदांता के आईसीयू और क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में जिंदगी और मौत के बीच जूझते रहने के बाद नेताजी ने सोमवार सुबह 8 बजे के करीब अंतिम सांस ली। 82 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। मुलायम सिंह यादव के निधन से देश भर में उनके समर्थकों और पार्टी लाइन से ऊपर उठकर विभिन्‍न राजनीतिक विचारधाराओं से जुड़कर काम करने वाले राजनीतिक-सामाजिक कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है।

पिछले कई दिनों से मुलायम सिंह की सेहत को लेकर देश भर में चिंता जताई जा रही थी। समाजवादी पार्टी के संस्‍थापक और तीन बार उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव नहीं रहे। पिछले 10 दिन से मेदांता के आईसीयू और क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में जिंदगी और मौत के बीच जूझते रहने के बाद नेताजी ने सोमवार सुबह 8:16 बजे उन्‍होंने अंतिम सांस ली। 82 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। मुलायम सिंह यादव के निधन से देश भर में उनके समर्थकों और पार्टी लाइन से ऊपर उठकर विभिन्‍न राजनीतिक विचारधाराओं से जुड़कर काम करने वाले राजनीतिक-सामाजिक कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है।

मुलायम सिंह यादव के पुत्र और यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने भी ट्वीट के जरिए नेताजी के निधन की पुष्टि की है। अखिलेश ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा- ‘मेरे आदरणीय पिताजी नहीं रहे।’ मुलायम सिंह यादव के निधन की सूचना मिलते ही मेदांता अस्‍पताल पर उनके समर्थकों, परिवार के नजदीकी लोगों और राजनीतिक नेताओं-कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटने लगी है। बड़ी संख्‍या में आ रहे लोगों को देखते हुए अस्‍पताल पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

]]>
https://www.myallinone.in/mulayam-singh-yadav-is-no-more-died-at-the-age-of-8210-Oct-2022 10:52:48 am
Indian Air Force Day: IAF में कब से खुलेंगे महिला अग्निवीरों के रास्ते, वायुसेना प्रमुख ने दे दिए बड़े संकेतhttps://www.myallinone.in/indian-air-force-day-when-will-the-paths-of-women-firefighters-open-in-iaf-air-chief-gave-big-indicationsवायुसेना की 90वीं वर्षगांठ पर चंडीगढ़ में एक कार्यक्रम के दौरान वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी ने बढ़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि हम अगले साल से महिला अग्निवीरों को भी शामिल करने की योजना बना रहे हैं। बुनियादी ढांचे का निर्माण प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना के माध्यम से वायु योद्धाओं को वायुसेना में शामिल करना हम सभी के लिए एक चुनौती है। लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि यह हमारे लिए भारत के युवाओं की क्षमता का दोहन करने और इसे राष्ट्र की सेवा में लगाने का अवसर है।

आज भारतीय वायुसेना की 90वीं वर्षगांठ है। भारतीय वायुसेना ने देश को दुश्मनों से बचाने के लिए कई स्वर्णिम लड़ाईयां लड़ी है। भारतीय सेना के जमीन पर पराक्रम का लोहा मानने के साथ हवा में वायुसेना की तेजी और दुश्मनों को नेस्तनाबूत करने वाले इरादे भी कम यादगार नहीं है। 1962, 1965 और 1971 में वायुसेना का पराक्रम अतुलनीय है। शनिवार को चंडीगढ़ में वायुसेना दिवस पर एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी ने संबोधित किया।

महिला अग्निवीर भी जल्द
वायुसेना प्रमुख ने कहा कि हम केंद्र सरकार की अग्निपथ स्कीम पर प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ रहे हैं। अगले साल तक महिला अग्निवीरों को भी वायुसेना में भर्ती किया जाएगा। हालांकि उन्होंने कहा कि अग्निपथ स्कीम के तहत वायु योद्धाओं को भर्ती करना सभी के लिए चुनौती है।

3000 अग्निवीरों की भर्ती
वायुसेना प्रमुख ने अपने संबोधन में केंद्र की मोदी सरकार की नई मुहिम अग्निपथ स्कीम पर काफी कुछ कहा। कहा कि हमने यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी परिचालन प्रशिक्षण पद्धति को बदल दिया है कि प्रत्येक अग्निवीर भारतीय वायुसेना में करियर शुरू करने के लिए सही कौशल और ज्ञान से लैस है। इस साल दिसंबर में, हम शुरुआती प्रशिक्षण के लिए 3000 अग्निवीर वायु को शामिल करेंगे। आने वाले वर्षों में यह संख्या और बढ़ेगी।

हथियार प्रणाली शाखा को मंजूरी
वायुसेना प्रमुख ने कहा कि इस ऐतिहासिक अवसर पर यह घोषणा करते हुए मैं गौरवांवित महसूस कर रहा हूं कि सरकार ने भारतीय वायु सेना में अधिकारियों के लिए एक हथियार प्रणाली शाखा के निर्माण को मंजूरी दे दी है।

आजादी के बाद ऐतिहासिक कदम
एयर चीफ मार्शल चौधरी ने कहा कि आजादी के बाद यह पहली बार है कि एक नई परिचालन शाखा बनाई जा रही है। इसमें निर्माण से उड़ान प्रशिक्षण पर कम खर्च के कारण 3,400 करोड़ रुपये से अधिक की बचत हो सकेगी।

]]>
https://www.myallinone.in/indian-air-force-day-when-will-the-paths-of-women-firefighters-open-in-iaf-air-chief-gave-big-indications08-Oct-2022 11:55:00 am
देश के 14 करोड़ किसानों को बड़ी राहत, मोदी सरकार बढ़ाएगी खाद सब्सिडीhttps://www.myallinone.in/big-relief-to-14-crore-farmers-of-the-country-modi-government-will-increase-fertilizer-subsidyसरकार का प्रयास है कि रॉ मैटीरियल के रेट में वृद्धि का बोझ किसानों पर न पड़े। इसलिए वो सब्सिडी का और भार उठाने की तैयारी कर रही है। बताया गया है कि रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में उर्वरकों के रॉ मैटीरियल की कीमतें तेजी से बढ़ी हैं। क्योंकि फॉस्फेटिक और पोटेशियम उर्वरकों की आपूर्ति प्रभावित हो रही है। खाद कंपनियों के मुताबिक रॉ मैटीरियल काफी महंगा हो गया है। कनाडा, चाइना, जार्डन, मलेशिया इंडोनेशिया और अमेरिका से भी खाद का रॉ मैटीरियल आता है।

कितनी है खाद सब्सिडी : पिछले कुछ वर्षों से उर्वरक सब्सिडी 80 करोड़ रुपये के आसपास होती थी। लेकिन रॉ मैटीरियल के बढ़ते दाम की वजह से डीएपी का दाम लगभग डबल हो गया था। इसलिए सरकार ने भारी सब्सिडी देकर किसानों को राहत दी। लेकिन इससे 2020-21 में उर्वरक सब्सिडी 1।28 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई थी। इसके बाद फिर रॉ मैटीरियल के दाम में तेजी आई तो भी सरकार ने निर्णय लिया कि इसका असर किसानों पर नहीं पड़ने दिया जाएगा। इस तरह 2021-22 में यह इससे भी अधिक हो गई। बताया जा रहा है इस बार यह सब्सिडी 1।4 से 1।5 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगी।

नीति आयोग की बैठक में उठा था मुद्दा : मवार 25 अप्रैल को नीति आयोग द्वारा विज्ञान भवन में प्राकृतिक खेती (Natural Farming) पर आयोजित बैठक में गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने फर्टिलाइजर सब्सिडी का मुद्दा उठाया था। कृषि विशेषज्ञों ने कहा था कि कुछ समय में फर्टिलाइजर सब्सिडी 2 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि जिस प्रकार हरित क्रांति के लिए किसानों को रासायनिक खाद पर सब्सिडी और अन्य सहायता उपलब्ध कराई गई उसी प्रकार प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए किसानों को प्रोत्साहन देना और सहयोग करना आवश्यक है।

यूरिया, डीएपी पर कितनी सब्सिडी : पिछले दिनों ने रसायन एवं उवर्रक मंत्री मनसुख मांडविया ने राज्यसभा में कहा था कि सरकार का प्रयास है कि किसानों को यूरिया सहित विभिन्न उर्वरक पर्याप्त मात्रा में और सही दाम पर मिले। इसके लिए सब्सिडी का पूरा भार उठा रही है। मांडविया ने बताया था कि कई देशों में यूरिया की कीमत (Urea Price) लगभग चार हजार रुपये प्रति बोरी है, जबकि इंडिया में इसका दाम 266 रुपये है। इसी तरह डीएपी पर सरकार प्रति बोरी 2650 रुपए की सब्सिडी दे रही है।

]]>
https://www.myallinone.in/big-relief-to-14-crore-farmers-of-the-country-modi-government-will-increase-fertilizer-subsidy27-Apr-2022 7:53:13 pm
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में प्रति लीटर 80 पैसे की बढ़ोतरीhttps://www.myallinone.in/petrol-and-diesel-prices-hiked-by-80-paise-per-literhttps://www.myallinone.in/petrol-and-diesel-prices-hiked-by-80-paise-per-liter03-Apr-2022 1:00:39 pmप्रतिदिन एक हजार श्रद्धालु कर सकेंगे अयप्पा मंदिर के दर्शनhttps://www.myallinone.in/pratidin-ek-hajaar-shraddhaalu-kar-ayappa-mandir-ke-darshan-karenge
तिरुवनंतपुरम। केरल के सबरीमला में दो महीने तक चलने वाली तीर्थयात्रा के लिये भगवान अयप्पा मंदिर के कपाट 16 नवंबर को खोल दिये जाएंगे। इस दौरान प्रतिदिन लगभग एक हजार श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति होगी।
 मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छुट्टियों और 'मकराविलक्कु' दिवस पर अधिक श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति दी जाएगी। विजयन ने कहा कि मंडला-मकराविलक्कु मौसम के लिये मंदिर को खोले जाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। कोविड-19 के चलते श्रद्धालुओं के लिये विशेष प्रबंध किये गए हैं। अयप्पा मंदिर को पांच दिवसीय मासिक पूजा के लिये 17 अक्टूबर को खोला गया था। उससे पिछले छह महीने तक मंदिर के कपाट बंद थे। 
 

]]>
https://www.myallinone.in/pratidin-ek-hajaar-shraddhaalu-kar-ayappa-mandir-ke-darshan-karenge30-Oct-2020 9:46:39 am