Religious News - Today News in Hindi | Today News Headline in Hindi | Astrology Latest News | Astrology Breaking Newshttps://www.myallinone.inReligious News (धार्मिक न्यूज़) wo news hai jo jyotish, rashifal, vastu, ratn, aastha aur anya dharmik vishayon se sambandhit haihiजुलाई में जगन्नाथ रथयात्रा, गुप्त नवरात्रि, सावन माह की होगी शुरुआत, त्योहारों की पूरी लिस्ट यहां देखें…https://www.myallinone.in/jagannath-rath-yatra-gupt-navratri-sawan-month-will-start-in-july-see-the-complete-list-of-festivals-hereFestivals In July 2024 : जुलाई महीने में अनेक महत्वपूर्ण त्योहार और शुभ मुहूर्त आ रहे हैं. जुलाई 2024 में, हिन्दू पंचांग के अनुसार, श्रावण मास आरंभ हो जाएगा जो शिवजी के अधिक पूजनीय मास के रूप में जाना जाता है.

इस माह जगन्नाथ रथयात्रा, गुप्त नवरात्रि, सावन का महीना आदि कई प्रमुख तिथियों और त्योहारों की शुरुआत होती है. साथ ही इस महीने दो बड़ी एकादशी का व्रत भी किया जाएगा, जिसमें योगिनी एकादशी और देवशयनी एकादशी हैं. इसके साथ ही गुरु पूर्णिमा के बाद सावन मास के सावन सोमवार के व्रत शुरू हो जाएंगे. इस तरह जुलाई माह में भक्तजन भगवान शिव और भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त कर पाएंगे.

इस महीने में गुरुपूर्णिमा जैसे महत्वपूर्ण त्योहार होंगे, जो धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण हैं. इन अवसरों पर लोग विशेष पूजा-अर्चना करते हैं और अपने परिवार और मित्रों के साथ उत्सव का आनंद लेते हैं. इसी के साथ, व्यापारिक और व्यक्तिगत कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त भी इस माह उपलब्ध हैं, जिन दिनों में आप विशेष कार्य कर सकती हैं.

जुलाई के व्रत और त्योहारों की लिस्ट (Festivals In July 2024)

  • 02 जुलाई 2024, मंगलवार- योगिनी एकादशी व्रत
  • 03 जुलाई 2024, बुधवार- प्रदोष व्रत
  • 04 जुलाई 2024, गुरुवार- मासिक शिवरात्रि व्रत
  • 05 जुलाई 2024, शुक्रवार- आषाढ़ अमावस्या व्रत, आषाढ़ गुप्त नवरात्रि प्रारंभ
  • 07 जुलाई 2024, रविवार- जगन्नाथ रथ यात्रा
  • 09 जुलाई 2024, मंगलवार- विनायक चतुर्थी व्रत
  • 11 जुलाई 2024, गुरुवार- स्कंद षष्ठी व्रत
  • 14 जुलाई 2024, रविवार- मासिक दुर्गाष्टमी, कर्क संक्रांति
  • 17 जुलाई 2024, बुधवार- देवशयनी एकादशी, गौरी व्रत प्रारंभ
  • 18 जुलाई 2024, शुक्रवार- प्रदोष व्रत
  • 21 जुलाई 2024, रविवार- गुरु पूर्णिमा, आषाढ़ पूर्णिमा व्रत
  • 22 जुलाई 2024- सावन माह शुरू, पहला सावन सोमवार
  • 22 जुलाई 2024- सावन माह शुरू, पहला सावन सोमवार
  • 24 जुलाई 2024- गजानन संकष्टी चतुर्थी
  • 29 जुलाई 2024- दूसरा सावन सोमवार
]]>
https://www.myallinone.in/jagannath-rath-yatra-gupt-navratri-sawan-month-will-start-in-july-see-the-complete-list-of-festivals-here30-Jun-2024 3:02:05 pm
वृश्चिक राशि के जातकों को मिलेगा प्रमोशनhttps://www.myallinone.in/vrshchik-raashi-ke-jaatakon-ko-milega-pramoshan-चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 16 फरवरी का राशिफल।

INDORE. चंद्रमा मेष राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 11:06 बजे से 12:31 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 16 फरवरी का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए बहुत ही अनुकूल समय है। आज आपको कार्यालय में प्रमोशन मिल सकता है। किसी नए प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए बहुत ही लाभकारी समय है।

मेष – मेष राशि के जातक को लंबी दूरी की यात्रा के साथ-साथ जरूरी काम निपटेंगे और किसी महिला आयोग द्वारा असिस्टेंट आफिसर के पद पर आसीन होने के योग है। ओम् विष्णवे नमः का जप करे।
शुभ रंग बैगनी एवं शुभांक 7

वृषभ – वृषभ राशि के जातक पुरानी परंपराओं को बढ़ाने का प्रयास करेंगे और सगे संबंधियों के साथ आनंदमय पल का सुख उठाएंगे। शिक्षा संबंधी मामलों में आपको लाभ होगा। ॐ नमः शिवाय का जप करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 5

मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को अपने द्वारा संचालित मिशन को बढ़ाने के लिए आर्थिक सहायता मिल सकती हैं। राजनेतिक पक्ष मजबूत होगा जिससे करीबी दोस्त का साथ मिलेगा। ॐ श्री गणेशाय नमः का जप करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभांक 8

कर्क – कर्क राशि के जातकों की नौकरी संबंधी क्षेत्र में व्यापार के चांस बढ़ सकते हैं। किसी बड़े व्यक्ति से लिया गया सुझाव लाभकारी रहेगा। ओम् चामुण्डायै नमः का जप करें।
शुभ रंग गेहुआ एवं शुभांक 4

सिंह – सिंह राशि के जातक आपकी पुरानी उपलब्धियों का सहारा लेकर आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे, जिसमें सफलता हासिल होगी। राजनीति के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री में भी जाना आपके लिए लाभकारी हो सकता है। ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग सफेद शुभ अंक 7

कन्या – कन्या राशि के जातकों को अपने द्वारा लिए गए फैसलों पर गर्व होगा तथा संतान के साथ सर्वाधिक समय बीतेगा, जिसमें आप उनके उपलब्धि तथा करियर को लेकर चिंतित होंगे। राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें।
शुभ रंग बैगनी एवं शुभांक 4

तुला – तुला राशि के जातकों को आज किसी परिस्थिति में कर्ज नहीं लेना चाहिए तथा दूसरों को कर्ज नहीं देना चाहिए उचित रहेगा। आपसी मतभेद होने पर दूरी बनाएं तथा किसी प्रकार की चर्चा ना करें। ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभ अंक 1

वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों का सही समय पर प्रमोशन हो सकता है तथा नई टीम के साथ आप आगे बढ़ सकते हैं। नए प्रोजेक्ट पर काम करना लाभकारी रहेगा तथा आपके व्यक्तित्व में भी निखार आएगा। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः का जाप करें।
शुभ रंग क्रीम एवं शुभांक 2

धनु – धनु राशि के जातकों का मनोबल बढ़ सकता है और शिक्षा के क्षेत्र में सही मुकाम मिल सकता है। आज प्रबुद्ध व्यक्तियों से मुलाकात बनी रहेगी तथा कार्य क्षेत्र में बढ़ोतरी होगी। ओम् गुरवे नमः का जाप करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभ अंक 3

मकर – मकर राशि के जातक अपनी गतिविधियों पर ध्यान देंगे तथा व्यापार को बढ़ाने का प्रयास करेंगे। वर्तमान स्थिति अच्छी रहेगी तथा आर्थिक मामलों में लाभ मिलेगा। ओम राहवे नमः का जाप करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 7

कुंभ – कुंभ राशि के जातकों को किसी बुजुर्ग व्यक्ति की सहायता करने का अवसर मिलेगा, जिससे आपको कोई आर्थिक सहायता मिल सकती हैं। वाहन का सदुपयोग करें तथा उचित होने पर ही बाहर जाएं। ओम महादेवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभ अंक 5

मीन – मीन राशि के जातकों का किसी महिला या पार्टनर से कहा सुनी हो सकता है सावधान रहें। कोर्ट कचहरी के मामलो में लंबी कार्यवाही हो सकती है, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे। ओम् चामुण्डायै नमः का जाप करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 5

]]>
https://www.myallinone.in/vrshchik-raashi-ke-jaatakon-ko-milega-pramoshan-16-Feb-2024 1:13:12 pm
3 अरब साल पुरानी चट्टान पर उकेरी गई रामलला की मूर्तिhttps://www.myallinone.in/statue-of-ramlala-carved-on-3-billion-year-old-rockअयोध्या के राम मंदिर में रामलला की बाल स्वरूप प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है और पूरे देश में इन दिनों मूर्तिकार अरुण योगीराज द्वारा निर्मित की गई इस प्रतिमा के बाल स्वरूप को काफी पसंद किया जा रहा है। श्रीराम मंदिर तीर्थ ट्रस्ट की ओर से भी यह जानकारी सामने आई है कि राम लला की नई प्रतिमा को ‘बालक राम’ के नाम से जाना जाएगा। हम यहां आपको ‘बालक राम’ की प्रतिमा के निर्मित होने के पीछे की पूरी कहानी बता रहे हैं।

किस शिला से बनाई गई है प्रतिमा

श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मुताबिक, जिस ‘बालक राम’ प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को की गई है, उसे कृष्ण शिला से निर्मित किया गया है। जिस किसी ने भी ‘बालक राम’ की प्रतिमा को पहली बार देखा तो भाव विभोर हो गया और कई लोगों की आंखों से आंसू भी निकलने लगे।

3 अरब साल पुरानी चट्टान

‘बालक राम’ की 51 इंच की प्रतिमा को 3 अरब साल पुरानी चट्टान पर उकेरा गया है। यह कृष्ण शिला कर्नाटक के मैसूर में खुदाई के दौरान प्राप्त हुई थी। यह कृष्ण शिला मैसूर के पास जयापुरा होबली में गुज्जेगौदानपुरा से मिली थी। 3 अरब साल पुरानी यह चट्टान चिकनी सतह के कारण मूर्ति निर्माण के लिए श्रेष्ठ मानी जाती है। यह हल्के आसमानी नीले व काले रंग वाली मेटामर्फिक चट्टान गुज्जेगौदानपुरा में जिस किसान के खेत में मिली है, उस किसान का नाम भी रामदास है। खेत में खुदाई कार्य के दौरान जब एक ठेकेदार ने इसकी गुणवत्ता को पहचान कर अयोध्या में मंदिर के ट्रस्टियों का ध्यान आकर्षित किया। आखिर में मूर्तिकार अरुण योगीराज ने इस कृष्ण शिला पर रामलला की सुंदर प्रतिमा को उकेरा।

]]>
https://www.myallinone.in/statue-of-ramlala-carved-on-3-billion-year-old-rock24-Jan-2024 1:31:28 pm