Sport News - Today News in Hindi | Today News Headline in Hindi | Sport Latest News | Sport Breaking Newshttps://www.myallinone.inSports news means news that gives information about various sports. In sports news, you are told about sports rules, history, records, competitions, players, teams, rankings, awards and other topics.hiगोला फेंक में सचिन ने जीता रजत पदकhttps://www.myallinone.in/sachin-won-silver-medal-in-shot-putपेरिस (एजेंसी) : भारत ने बुधवार को पदकों का खाता पुरुषों की F46 गोला फेंक स्पर्धा में खोला। सचिन सरजेराव खिलाड़ी ने 16.32 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ रजत पदक अपने नाम किया। सचिन बस 0.06 मीटर से स्वर्ण पदक चूक गए। सचिन ने दूसरे प्रयास में ही 16.32 मीटर का थ्रो किया था। 

हालांकि, वह इससे ऊपर निकलन में कामयाब नहीं हो सके। कनाडा के ग्रेग स्टीवर्ट ने 16.38 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इस स्पर्धा में भारत के मोहम्मद यासेर आठवें और रोहित कुमार नौवें स्थान पर रहे।

गोला फेंक के फाइनल में सचिन का पहला प्रयास 14.72 मीटर, दूसरा प्रयास 16.32 मीटर, तीसरा प्रयास 16.15 मीटर, चौथा प्रयास 16.31 मीटर, पांचवां प्रयास 16.03 मीटर और छठा (आखिरी) प्रयास 15.95 मीटर का रहा। उन्होंने 16.32 मीटर के थ्रो के साथ एरिया रिकॉर्ड भी बनाया। यह भारत का पेरिस पैरालंपिक 2024 में 21वां पदक रहा। सचिन ने 2023 विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की शॉट पुट एफ46 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था।उन्होंने 16.21 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ पदक अपने नाम किया था। उन्होंने 2024 विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी भाग लिया , जिसमें उन्होंने इसी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था।

]]>
https://www.myallinone.in/sachin-won-silver-medal-in-shot-put05-Sep-2024 1:07:07 pm
T20 वर्ल्ड कप के बाद नहीं थम रहा खिलाड़ियों के संन्यास लेने का सिलसिला, 2 महीने में इन 15 दिग्गजों ने कहा अलविदाhttps://www.myallinone.in/the-trend-of-players-retiring-after-the-t20-world-cup-is-not-stopping-these-15-veterans-said-goodbye-in-2-monthsPlayers Retired after T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से खिलाड़ियों का संन्‍यास लेने का सिलसिला खत्‍म होने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक 15 दिग्‍गज खिलाड़ी क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं।

Players Retired after T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने सबसे पहले टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास का ऐलान किया था। इसके बाद से ये सिलसिला खत्‍म होने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक 15 दिग्‍गज खिलाड़ी क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। रिटायरमेंट लेने वाले इन खिलाडि़यों में पांच भारतीय तो 10 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। आइये आपको भी बताते हैं कि महज 2 महीने के भीतर कौन-कौन से दिग्‍गज खिलाडि़यों ने संन्यास लिया है?

सबसे पहले विराट-रोहित और जडेजा का नाम

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल के ठीक बाद सबसे पहले टी20 अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास का ऐलान किया। इसके ठीक बाद भारत को 11 साल बाद आईसीसी की ट्रॉफी जिताने वाले कप्‍तान रोहित शर्मा ने भी क्रिकेट को अलविदा कह दिया। इसके अगले ही दिन भारत के स्‍टार ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा ने भी अंतरराष्‍ट्रीय टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया। अब ये तीनों भारतीय दिग्‍गज सिर्फ टेस्ट, वनडे और आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे।

डेविड वॉर्नर और ट्रेंट बोल्‍ट ने भी लिया संन्‍यास

ऑस्ट्रेलिया के स्‍टार सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने टेस्‍ट और वनडे क्रिकेट से पहले ही संन्‍यास ले चुके हैं, वहीं अब उन्‍होंने टी20 अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है। वॉर्नर अब आईपीएल और बीबीएल खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं, न्यूज़ीलैंड के पेसर ट्रेंट बोल्ट ने भी अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। अब बोल्‍ट आईपीएल में खेलते हुए दिखेंगे।

डेविड विसे ने भी कहा क्रिकेट को अलविदा

ना‍मीबिया के डेविड विसे ने 2021 में नामीबिया के लिए इंटरनेशनल डेब्‍यू किया था। नामीबिया के लिए उन्‍होंने 32 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 35 विकेट चटकाए हैं। इसके साथ ही उन्‍होंने बल्‍ले से 528 रन भी बनाए हैं। विसे ने भी टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के बाद क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया है।

सायब्रांड एंजलब्रेज्‍ट और ब्रायन मसाबाने ने भी लिया संन्‍यास

नीदरलैंड के सायब्रांड एंजलब्रेज्‍ट ने भी टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 खत्‍म होने के एक हफ्ते के भीतर अंतरराष्‍ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्‍यास लेने का ऐलान कर दिया था। इसके साथ ही युगांडा क्रिकेट टीम के कप्‍तान ब्रायन मसाबाने ने भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

जेम्स एंडरसन के करियर का अंत

साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले महान क्रिकेटर जेम्स एंडरसन के करियर का अंत हुआ। एंडरसन ने अपना आखिरी टेस्ट जुलाई 2024 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला। एंडरसन पहले ही टी20 और वनडे से रिटायरमेंट ले चुके थे और अब टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहते ही उनका अंतरराष्ट्रीय करियर समाप्त हो गया।

शिखर धवन ने भी किया रिटायरमेंट का ऐलान

भारत के स्‍टार सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 24 अगस्त 2024 को अंतरराष्‍ट्रीय के साथ घरेलू क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। धवन ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी। धवन ने भारत के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टीम का प्रतिनिधित्व किया। व्हाइट बॉल क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड शानदार रहा। धवन 2013 में चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे।

डेविड मलान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर खत्‍म

ICC टी20 में पूर्व नंबर-1 रैंक बल्लेबाज डेविड मलान ने 28 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। मलान इंग्लैंड के उन दो बल्लेबाजों में से एक हैं, जिसने तीनों अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में शतक लगाया। बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने 2017 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 और टेस्ट डेब्यू किया तो 2019 में आयरलैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था।

धोनी की कप्तानी में डेब्यू करने वाले बरिंदर ने भी लिया संन्‍यास

एमएस धोनी की कप्तानी में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज बरिंदर सिंह सरां ने 29 अगस्‍त 2024 को अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। 31 साल के बरिंदर ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे से टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था, लेकिन मगर पिछले 8 साल से उन्‍हें मौका नहीं मिला। क्रिकेटर बनने से पहले बरिंदर एक बॉक्सर थे।

शैनन गेब्रियल का अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट करियर खत्‍म

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शैनन गेब्रियल ने 29 अगस्त को अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया। 2012 में अंतरराष्‍ट्रीय करियर का आगाज करने वाले शैनन ने 59 टेस्ट, 25 वनडे और दो टी20 अंतरराष्‍ट्रीय मैच खेले और 202 विकेट अपने नाम किए।

ड्वेन ब्रावो ने भी टी20 क्रिकेट को कहा अलविदा

टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले ड्वेन ब्रावो ने भी 31 अगस्‍त 2024 को टी20 क्रिकेट से संन्‍यास का ऐलान किया। उन्‍होंने सोशल मीडिया पर संन्‍यास की घोषणा करते हुए कहा कि मौजूदा कैरेबियन प्रीमियर लीग उनका आखिरी सीजन होगा। उन्होंने सीपीएल के 103 मैचों में 22.40 की औसत और 8.69 की इकॉनमी रेट से 128 विकेट लिए हैं।

विल पुकोवस्की लगातार सिर में चोट लगने के चलते छोड़ना पड़ा क्रिकेट

26 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज विल पुकोवस्की को लगातार सिर में चोट लगने के चलते क्रिकेट से संन्यास लेने के लिए मजबूर होना पड़ा है। पुकोवस्की ने करियर में केवल एक टेस्ट 2021 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के खिलाफ खेला था और डेब्यू टेस्ट में अर्धशतक जड़ा था।

]]>
https://www.myallinone.in/the-trend-of-players-retiring-after-the-t20-world-cup-is-not-stopping-these-15-veterans-said-goodbye-in-2-months03-Sep-2024 1:47:29 pm
गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास पर पहला बयान दिया हैhttps://www.myallinone.in/gautam-gambhir-has-given-his-first-statement-on-the-retirement-of-rohit-sharma-and-virat-kohliGautam Gambhir: टीम इंडिया के हेड कोच बनने जा रहे गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास पर पहला बयान दिया है. उन्होंने कुछ ऐसा कहा जो फैंस का दिल जीत लेगा.

Gautam Gambhir: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले गए टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया चैंपियन बनी. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने अजेय रहते हुए ये टूर्नामेंट अपने नाम किया. इस सीजन गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और 13 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी का सूखा भी खत्म कर दिया. हालांकि फाइनल में जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. इस फैसले ने सभी को हैरान कर दिया. अब इन खिलाड़ियों के रिटायरमेंट पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर का बयान सामने आया है. गंभीर जल्द ही टीम इंडिया के हेड कोच बनने वाले हैं.


रोहित और विराट के संन्यास पर क्या बोले गौतम गंभीर?

गौतम गंभीर जल्द ही बतौर कोच राहुल द्रविड़ की जगह ले सकते हैं. उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट पर कहा 'विश्व कप जीत के साथ टी20 करियर का समापन करने से बेहतर क्या हो सकता है? वे दोनों महान खिलाड़ी हैं और उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया है.'

पूरा देश खुश है- गंभीर

गौतम गंभीर ने इस बात की भी पुष्टि कर दी है कि यह दोनों दिग्गज अभी टेस्ट और वनडे का अहम हिस्सा रहेंगे. गंभीर ने कहा 'मैं उन्हें बधाई देना चाहता हूं और शुभकामनाएं देना चाहता हूं. वे वन डे और टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे. मुझे यकीन है कि वे देश और टीम की सफलता में योगदान देते रहेंगे. पूरा देश बहुत खुश है. मैं रोहित शर्मा और पूरी टीम को बधाई देना चाहता हूं.'

17 साल बाद खिताब, पहले ही तय हो गया था रोहित-विराट का संन्यास

दरअसल, टी20 विश्व कप 2024 रोहित शर्मा और विराट कोहली के टी20 करियर का आखिरी वर्ल्ड कप माना जा रहा था, पहले ही कहा गया था कि अगर टीम इंडिया चैंपियन बनी तो यह दोनों दिग्गज इस फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं. हुआ भी वैसा, जब टीम इंडिया ने 29 जून को हुए फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से मात देकर खिताब जीता तो पहले विराट कोहली, फिर रोहित शर्मा ने संन्यास का ऐलान कर दिया. भारत ने 2007 के बाद इस टूर्नामेंट का दूसरा खिताब जीता. इसमें 17 साल लग गए.

टी20 के दो दिग्गज, एक युग का अंत

कप्तान रोहित टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज के तौर पर रिटायर हुए, जबकि कोहली इसी सूची में दूसरे नंबर पर हैं. भारत के लिए रोहित ने 159 मैचों में 4,231 रन बनाए हैं, जबकि कोहली ने 125 मैचों में 4,188 रन बनाए हैं. इस तरह यह भारत के लिए टी20 के दो दिग्गज थे, जिनके संन्यास लेते ही एक युग का अंत हो गया है.

 

]]>
https://www.myallinone.in/gautam-gambhir-has-given-his-first-statement-on-the-retirement-of-rohit-sharma-and-virat-kohli02-Jul-2024 1:14:56 pm
टी20 विश्व कप जीतने के साथ खत्म हुआ रोहित शर्मा और विराट कोहली का युग, जानिए पूरा स्कोर कार्डhttps://www.myallinone.in/the-era-of-rohit-sharma-and-virat-kohli-ended-with-winning-the-t20-world-cupबारबाडोस। टी20 क्रिकेट विश्व कप जीतने के बाद इस जीत के साथ भारत ने 11 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर दिया, जिसका इंतजार हर भारतवासी को 2013 के बाद से लगातार था. इंडियन टीम ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी, जबकि भारत ने 17 साल बाद टी-20 विश्व कप जीता है. इस जीत के साथ ही रोहित शर्मा और विराट कोहली का युग भी खत्म हो गया है.

विश्व कप जीतने के बाद दोनों ही क्रिकेटर ने टी20 क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर भावी पीढ़ी के लिए रास्ता छोड़ दिया है, लेकिन जाने से पहले एक ऐसा कीर्तिमान बनाया है, जिसे पार करने की ख्वाहिश हर नौजवान क्रिकेटर की होगी. ये दोनों खिलाड़ी केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के टी20 क्रिकेट के पहले और दूसरे पायदान पर हैं. इन दोनों के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम, विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान, न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्तिल और इंग्लैंड के पॉल स्टर्लिंग का नाम आता है.

रोहित शर्मा ने अपनी अंतरराष्ट्रीय खेल जीवन में टी20 151 पारियों में 32.05 की औसत से 140.89 के स्ट्राइक रेट से 4231 रन बनाए हैं. इसमें 5 शतकीय पारी और 32 अर्द्ध शतकीय पारियां खेली हैं. सर्वाधिक स्कोर नाबाद 121 रन है. वहीं बात करें विराट कोहली की तो उन्होंने रोहित शर्मा ने 34 पारियां कम खेलने के बावजूद 4188 रनों के साथ रोहित शर्मा से महज 43 रन दूर हैं. विराट कोहली ने 137.04 स्ट्राइक के साथ 48.69 के औसत से 117 पारियां खेली हैं, जिनमें एक शतक 38 बार अर्द्ध शतक शामिल है.

बात करें टी20 विश्व कप में किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक रन बनाने की तो, वह 2014 के संस्करण में 319 रन के साथ राहुल द्रविड़ अग्रणी रन बनाने वाले खिलाड़ी थे जो टूर्नामेंट के एक संस्करण में एक बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक होता है. उन्होंने 2022 संस्करण में 296 रन के साथ शीर्ष स्कोर भी किया, जबकि 2016 में 273 रन सुपर 10 चरण के बाद से उस संस्करण में एक बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक रन थे.

रोहित शर्मा भी विराट कोहली से बहुत पीछे नहीं हैं. महज 72 रनों का फासला है. रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप में कुल 44 पारियां खेलते हुए 1220 रन बनाए हैं. इसमें 133.04 स्ट्राइक रेट के साथ औसत 34.85 रन बनाए हैं, जिसमें सर्वाधिक स्कोर 92 है. रोहित शर्मा ने इस टी20 वर्ल्ड कप में  8 मैचों में 257 रन बनाए. जबकि विराट कोहली ने आठ मैचों में 151 रन बनाए हैं.

]]>
https://www.myallinone.in/the-era-of-rohit-sharma-and-virat-kohli-ended-with-winning-the-t20-world-cup30-Jun-2024 3:20:30 pm
IND vs SA : Final में किसका चलेगा सिक्का? जानें सबकुछhttps://www.myallinone.in/ind-vs-sa-who-will-prevail-in-the-final-know-everythingT20 World Cup 2024 Final IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल मैच होना है, हम आपके लिए पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग 11 लेकर आए हैं.

क्रिकेट फैंस के लिए आज का दिन खास है. आज टी20 विश्व कप 2024 में फाइनल मुकाबला होना है, जिसमें भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने-सामने होंगी. बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर आज रात 8 बजे से यह महामुकाबला खेला जाएगी. खास बात ये है कि भारत-अफ्रीका दोनों ही टीमें अब तक एक भी मैच नहीं हारी हैं. इतिहास कहता है कि टी-20 वर्ल्ड कप में ऐसी कोई टीम चैंपियन नहीं बनी, जो टूर्नामेंट का एक भी मैच ना हारी हो, लेकिन आज यह रिकॉर्ड टूटेगा और पहली बार टूर्नामेंट की अजेय टीम ट्रॉफी उठाएगी. भारतीय टीम अपना दूसरा खिताब जीतने की कोशिश करेगी, जबकि अफ्रीका पहली बार फाइनल में पहुंची है.

टी20 विश्व कप फाइनल 2024 मैच की डिटेल

  • तारीख- 29 जून 2024
  • टीमें- भारत बनाम साउथ अफ्रीका
  • समय- टॉस- 7:30 PM, मैच स्टार्ट- 8:00 PM
  • वेन्यू- केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस

IND vs SA, किस टीम का पलड़ा भारी?

भारत और साउथ अफ्रीका के  बीच अब तक टी20 में कुल 26 मैच हुए हैं, जिनमें से भारत ने 14 जबकि अफ्रीकी टीम ने 11 मैच जीते हैं. एक मैच का नतीजा नहीं निकल पाया.टी20 विश्व कप में यह टीमें 6 बार आमने-सामने हुई हैं. जिसमें से चार मैच भारत, जबकि साउथ अफ्रीका ने 2 में जीत दर्ज की है. इस तरह टीम इंडिया का पलड़ा भारी है.

कैसी है बारबाडोस की पिच?

भारत और अफ्रीका के बीच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में यह फाइनल मैच होना है, जहां इस सीजन अब तक 8 मैच हुए है. इनमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 3 और चेज करने वाली टीम ने भी तीन मैच जीते. एक मैच टाई और एक बेनतीजा रहा. यहां पहली इनिंग का औसत स्कोर 166 रन है.

पिच से किसे मिलेगी मदद?

केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम की पिच पर तेज गेंदबाजों को ज्यादा विकेट मिले हैं. पेसर्स ने यहां 7.88 की इकॉनमी रेट से 59 विकेट लिए हैं. फाइनल मैच इस स्टेडियम की पिच नंबर 4 पर होना है. यहां स्पिनर भी असरदार भी होते हैं. कुल मिलाकर बल्लेबाजों के लिए काफी संघर्ष करना पड़ सकता है.

टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

भारत की संभावित प्लेइंग 11- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह.

साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11- एडन मार्करम (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्या और तबरेज शम्सी.

]]>
https://www.myallinone.in/ind-vs-sa-who-will-prevail-in-the-final-know-everything29-Jun-2024 6:37:41 pm
टी20 विश्व कप : भारतीय टीम ने न्यूयॉर्क की पिचों को लेकर जताई नाराजगीhttps://www.myallinone.in/t20-world-cup-indian-team-expressed-displeasure-over-new-york-pitchesनई दिल्ली (एजेंसी)। टी20 विश्व कप 2024 में अब तक एक भी हाई स्कोरिंग मुकाबला नहीं खेला गया है। वेस्टइंडीज और अमेरिका की सहमेजबानी में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में फैंस भी उस हिसाब से नहीं आ रहे हैं, 

जिस हिसाब का 2023 में वनडे विश्व कप रहा था। खासतौर पर चिंता अमेरिका में हो रहे मैचों को लेकर है। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की पिच अब तक डरावनी साबित हुई है। यहां दो मैच खेले गए हैं और दोनों में 100 रन भी नहीं बन पाए।

ऐसे में आईसीसी के लिए चिंताएं बढ़ गई हैं। इतना ही नहीं आयरलैंड के खिलाफ बुधवार को मैच के बाद भारतीय टीम ने न्यूयॉर्क की पिच को लेकर नाराजगी जताई है। इसी मैदान में भारत को नौ जून को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलना है। अगर पिच ने इसी तरह बर्ताव किया तो उस मैच में कई खिलाड़ी चोटिल हो सकते हैं। हालांकि, आईसीसी ने अधिकारियों से पिच के बर्ताव पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं।

सूत्रों के मुताबिक, न्यूयार्क में पिचों को लेकर बढ़ती परेशानियों के बावजूद आईसीसी की बाकी मैचों को नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम से बाहर स्थानांतरित करने की कोई योजना नहीं है। न्यूयार्क में ड्रॉप-इन पिचों का इस्तेमाल किया गया है, लेकिन अहम टूर्नामेंट से पहले उनका परीक्षण नहीं हो पाया था। यह पिच गेंदबाजों को ज्यादा जंच रही है। श्रीलंका को दक्षिण अफ्रीका ने 77 रन पर समेट दिया था। तब से ही न्यूयॉर्क की पिच जांच के दायरे में आ गई थी। इसके बाद भारत ने आयरलैंड को 96 रन पर समेट दिया। पूर्व क्रिकेटरों समेत कई दिग्गजों ने इस मैदान की खूब आलोचना की है और आईसीसी को वहां मैच नहीं कराने को कहा है। बुधवार को भारत-आयरलैंड मैच के दौरान असीमित उछाल के कारण भारत के कप्तान रोहित शर्मा और ऋषभ पंत चोटिल भी हो गए थे। रोहित तो बैटिंग के दौरान रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए थे।

भारतीय टीम ने चिंता जाहिर की

भारत ने अपने बल्लेबाजों की सुरक्षा को देखते हुए चिंता जाहिर की है। न्यूयॉर्क की पिच पर अप्रत्याशित उछाल और टप्पा खाने के बाद गेंद की गति में भी दोहरापन है। भारतीय टीम मैनेजमेंट ने निजी तौर पर अपनी नाखुशी व्यक्त की है। माना जा रहा है कि आईसीसी पहले रद्द हुए मैचों के आंकड़ों का विश्लेषण कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि अगर उसे कार्रवाई करने की आवश्यकता होती है तो नतीजे क्या रहेंगे। हालांकि, आईसीसी अधिकारियों ने कहा है कि न्यूयॉर्क के किसी भी मैच को फ्लोरिडा या टेक्सास पर स्थांतरित करने का उनका कोई प्लान नहीं है। फ्लोरिडा या टेक्सास में नेचुरल टर्फ हैं। वहां ड्रॉप इन पिचों का इस्तेमाल नहीं किया गया है।

भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए एक ऐसी पिच को चुना गया है, जिसका अब तक इस्तेमाल नहीं हो सका है। हालांकि, उस फैसले को अंतिम समय तक बदलने की छूट है। यह इस बात पर निर्भर करेगा कि उस मुकाबले से पहले अन्य पिचें कैसी खेलती हैं। खासतौर पर टी20 विश्व कप 2024 के लिए बनाए गए नासाउ काउंटी स्टेडियम में सभी घास की पिचें हैं। ये सभी ऑस्ट्रेलिया में बनाई गई थीं और फ्लोरिडा भेज दी गई थीं। इसके बाद इन्हें ट्रकों के जरिये न्यूयॉर्क लाया गया। टूर्नामेंट शुरू होने से कुछ दिन पहले इन ड्रॉप-इन पिचों को स्थापित किया गया था।

न्यूयॉर्क की पिचों पर असमान उछाल

ड्रॉप-इन पिचों की जानकारी रखने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्यूरेटर डेमियन हफ को आईसीसी ने न्यूयॉर्क में पिचों की तैयारी के लिए अनुबंधित किया था। आउटफील्ड केंटकी ब्लूग्रास से बना है, जो रेत के ऊपर न्यू जर्सी के एक खेत में उगाया गया था। बुधवार को आयरलैंड के खिलाफ भारत के मैच में असमान उछाल था – जिसका मतलब था कि गेंदें या तो टखने की ऊंचाई पर उछली या विकेटकीपर के ऊपर से निकल गईं। हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, पॉल स्टर्लिंग, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों के शरीर पर कई गेंदें लगीं। रोहित अपनी कोहनी पर चोट लगने के बाद 52 रन पर रिटायर्ड हर्ट हो गए। इतना ही नहीं असमान उछाल के अलावा न्यूयॉर्क की पिच पर धीमी आउटफील्ड भी चिंता का विषय है। मैदान की रेत-आधारित प्रकृति के कारण किसी शॉट पर आउटफील्ड में गेंद टप्पा खाने के बाद वहीं रुक जा रही है। दोनों तरफ की बाउंड्री में भी करीब 10 मीटर का अंतर है।

अभ्यास करने में खिलाड़ियों को लग रहा डर

यह भी दावा किया जा रहा है कि अभ्यास के लिए बनाए गए कैंटियाग पार्क में रखी गई छह ड्रॉप-इन पिचों को लेकर भी चिंता जताई गई है। दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने चोट लगने के डर से बल्लेबाजी अभ्यास नहीं किया, बल्कि थ्रो डाउन का विकल्प चुना।

]]>
https://www.myallinone.in/t20-world-cup-indian-team-expressed-displeasure-over-new-york-pitches07-Jun-2024 3:33:20 pm
पाक को हराकर अमेरिका ने रचा इतिहासhttps://www.myallinone.in/america-created-history-by-defeating-pakistanपाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 6 जून का दिन किसी बुरे सपने से कम साबित नहीं हुआ। बाबर आजम की कप्तानी में तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप में खेलने उतरी पाक टीम का आगाज काफी बुरा देखने को मिला, जिसमें उन्हें एसोसिएट टीम अमेरिका से हार का सामना करना पड़ा।

दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला डलास के मैदान पर खेला गया, जिसमें पाकिस्तानी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 159 रनों का स्कोर बनाया था, इसके बाद अमेरिका की टीम ने भी टारगेट का पीछा करते हुए 20 ओवर्स में 159 रन बनाए जिसके चलते ये मुकाबला सुपर ओवर में चला गया, जहां पर यूएसए की टीम ने बाजी मारते हुए पाकिस्तान को 5 रनों से मात देने में कामयाबी हासिल की और इस टी20 वर्ल्ड कप में अपनी दूसरी जीत दर्ज की।

]]>
https://www.myallinone.in/america-created-history-by-defeating-pakistan07-Jun-2024 3:11:18 pm
राजकोट टेस्ट में लग सकती है बड़े रिकॉर्ड्स की झड़ी, 100, 200, 500, और 700 का आकड़ा पार करेंगे ये खिलाड़ीhttps://www.myallinone.in/there-may-be-a-series-of-big-records-in-rajkot-test-these-players-will-cross-the-figures-of-100-200-500-and-700Ind vs Eng 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. जिसका तीसरा मुकाबला (3rd Test) गुरुवार यानी 15 फरवरी से राजकोट (Rajkot, Gujrat) में शुरू होगा. इस मैच के लिए दोनों ही टीमें तैयार है. 

अब तक हुए दो मैचों में दोनों को एक-एक में जीत मिली है. ऐसे में दोनों ही टीमों की नजर तीसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने पर होगी. आपको बता दें कि राजकोट टेस्ट मैच बेहद खास होने वाला है. क्योंकि इस मैच में अनुभवी भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin), इंग्लिश तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (james anderson) और इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (ben stokes) तीसरे टेस्ट में कुछ कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं.

100वें टेस्ट में 200 विकेट पूरे करने का मौका

राजकोट टेस्ट में मैदान पर उतरते ही इंग्लैंड के रेड बॉल कप्तान बेन स्टोक्स (ben stokes) 100 टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाडियों की फेहरिस्त में शामिल हो जाएंगे। इस उपलब्धि को हासिल करते ही स्टोक्स 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 16वें और दुनिया के 74वें खिलाड़ी बन जाएंगे। बता दें कि स्टोक्स ने दिसंबर 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक खेले 99 टेस्ट की 179 पारियों में 6251 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 36.34 की और स्ट्राइक रेट 59.31 की रही है। टेस्ट में स्टोक्स ने 31 अर्धशतक और 13 शतक लगाए हैं। इसके अलावा उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 146 पारियों में 197 विकेट लिए हैं. ऐसे में अगर वह राजकोट टेस्ट में गेंदबाजी करते हैं और तीन विकेट अपने नाम करते हैं तो उनके 200 टेस्ट विकेट पूरे हो जाएंगे. ऐसा करने वाले वह 17वें इंग्लिश क्रिकेटर होंगे.

एंडरसन बना सकते हैं 700 विकेट लेने का रिकॉर्ड

इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (james anderson) की धार आज भी उनकी उम्र पर भारी पड़ रही है. वह अभी भी बल्लेबाजों को परेशान करने की काबिलियत रखते हैं. 184 टेस्ट मैच खेल चुके जेम्स एंडरसन के नाम 695 टेस्ट विकेट हैं. अगर वह इस मुकाबले में 5 विकेट लेने में कामयाब हो जाते हैं तो वह 700 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन जाएंगे. वह मौजूद समय में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं.

अश्विन पूरे कर कर सकते है 500 टेस्ट विकेट

बता दें कि भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) इस मैच में अपने टेस्ट करियर में 500 विकेट लेने का आकड़ा छू सकते है. आश्विन ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 97 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान 183 पारियों में उन्होंने 23.92 की औसत और 2.78 की इकॉनमी से 499 विकेट झटके हैं. तीसरे टेस्ट में 1 विकेट लेते ही वह टेस्ट में 500 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय और कुल 9वें गेंदबाज बन जाएंगे. उनसे पहले मुथैया मुरलीधरन (800), शेन वॉर्न (708), जेम्स एंडरसन (695), अनिल कुंबले (619), स्टुअर्ट ब्रॉड (604), ग्लेन मैकग्रा (563), कर्टनी वॉल्श (519) और नाथन लियोन (517) हैं.

]]>
https://www.myallinone.in/there-may-be-a-series-of-big-records-in-rajkot-test-these-players-will-cross-the-figures-of-100-200-500-and-70014-Feb-2024 4:39:27 pm
वनडे में बने 720 रन... हारकर भी इतिहास रच गए अफगान लड़ाके, इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ श्रीलंका-अफगानिस्तान मैचhttps://www.myallinone.in/720-runs-scored-in-odi-afghan-fighters-created-history-even-after-losing-sri-lanka-afghanistan-match-recorded-in-the-pages-of-historyनई दिल्ली. श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने पथुम निसांका के रिकॉर्ड दोहरे शतक के दम पर पहले वनडे में अफगानिस्तान को हरा दिया. इस मुकाबले में बेशक मेजबान टीम की जीत हुई हो बावजूद इसके अफगानिस्तान के दो बल्लेबाजों ने अपनी बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया. हाईस्कोरिंग मुकाबले में 55 रन के कुल स्कोर पर अफगानिस्तान की आधी टीम पवेलियन लोट चुकी थी लेकिन इसके बाद अजमतुल्लाह उमरजई और मोहम्मद नबी ने तूफानी पारी खेलकर मैच में रोमांच पैदा कर दिया. दोनों ने रिकॉर्ड साझेदारी कर विश्व कीर्तिमान कायम किया. उमरजई और नबी का नाम अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है

अजमतुल्लाह उमरजई (Azmatullah Omarzai) और मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) ने श्रीलंका- अफगानिस्तान वनडे मैच में (SL vs AFG) छठे विकेट के लिए रिकॉर्ड 242 रन की साझेदारी निभाई. यह वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में किसी भी हारने वाली टीम की ओर से किसी भी विकेट के लिए सर्वाधिक रन की पार्टनरशिप है. उमरजई और नबी की जोड़ी ने 24 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा जो साउथ अफ्रीका की ओर से गैरी कर्स्टन और हर्शल गिब्स की जोड़ी ने बनाए थे. कर्स्टन और गिब्स की जोड़ी ने साल 2000 में कोच्चि में 235 रन की साझेदारी की थी.

 

5 विकेट गंवाने के बाद सबसे बड़ा स्कोर
इसके अलावा वनडे क्रिकेट में 5 विकेट गंवाने के बाद किसी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने का भी यह रिकॉर्ड है. अफगानिस्तान ने शुरुआती 5 विकेट गिरने के बावजूद 284 रन जोड़े जो वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इससे पहले न्यूजीलैंड के नाम यह रिकॉर्ड था जिसने साल 2015 में श्रीलंका के खिलाफ 267 रन बनाए थे.

ऐसा रहा मैच का रोमांच
श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए ओपनर पथुम निसांका के नाबाद 210 रन और अविष्का फर्नांडो के 88 रन की मदद से 50 ओवर में 3 विकेट पर 381 रन का स्कोर बनाया. जवाब में अफगानिस्तान की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 19 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे. एक समय अफगानिस्तान को स्कोर 55 रन पर 5 विकेट हो गया था. उसके बाद अजमतुल्लाह उमरजई और मोहम्मद नबी ने पारी को संभाला और मैच में रोमांच पैदा कर दिया. उमरजई ने 115 गेंदों पर नाबाद 149 रन बनाए जबकि नबी ने 130 गेंदों पर 136 रन की पारी खेली. अफगानिस्तान की टीम 6 विकेट पर 339 रन बनाने में सफल रही. हालांकि उसे 42 रन से मुकाबला गंवाना पड़ा.

]]>
https://www.myallinone.in/720-runs-scored-in-odi-afghan-fighters-created-history-even-after-losing-sri-lanka-afghanistan-match-recorded-in-the-pages-of-history14-Feb-2024 9:45:27 am
लाइव मैच के दौरान मैदान पर गिरी बिजली, इंडोनेशियन फुटबॉलर की हुई मौत, देखें घटना का दिल दहला देने वाला वीडियोhttps://www.myallinone.in/lightning-struck-the-field-during-a-live-match-indonesian-footballer-died-watch-the-heart-wrenching-video-of-the-incidentIndonesia Football Match Lightning Video: साउथ एशियन देश इंडोनेशिया से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. जहां लाइव फुटबॉल मैच के दौरान एक खिलाड़ी पर आसमानी बिजली गिर गई. जिसके बाद अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना शनिवार की है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो रोंगटे खड़े कर देने वाला है.

जानकरी के मुताबिक यह मैच एफएलओ एफसी बांडुंग और एफबीआई सुबांग के बीच खेला जा रहा था. मृतक फुटबॉलर का नाम सेप्टेन रहारजा (30 साल) बताया जा रहा है.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि मैच खराब मौसम में खेला जा रहा है और सभी खिलाड़ी खेल पर ध्यान दे रहे हैं. इसी दौरान सेप्टेन रहारजा पर बिजली गिर जाती है. जिससे वह उसी समय मैदान पर गिर जाते है. इस दौरान कुछ और खिलाड़ी खुद को बचाने के लिए झुक गए, जबकि कुछ सेप्टेन की ओर दौड़ने लगे. स्थानीय मीडिया, पीआरएफएम न्यूज के अनुसार, जब फुटबॉलर सेप्टेन रहारजा को अस्पताल ले जाया गया तब वह सांस ले रहा था, लेकिन गंभीर रूप से जलने के बाद उसकी मौत हो गई.

बीते 1 साल के दौरान यह ऐसा दूसरा मामला

गौरतलब है कि पिछले 1 साल में यह दूसरा मामला है जब किसी इंडोनेशियाई फुटबॉलर पर बिजली गिरी है. 2023 में पूर्वी जावा के बोजोनगोरो में एक युवा फुटबॉल खिलाड़ी भी बिजली की चपेट में आ गया था. 21 वर्षीय कैओ हेनरिक डी लीमा गोंकाल्वेस दक्षिणी राज्य पनाना में एक कप मैच में यूनियाओ जैइरेन्से के लिए खेल रहे थे. पिच पर गिरने के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बाद में चोटों के कारण उनका निधन हो गया.

]]>
https://www.myallinone.in/lightning-struck-the-field-during-a-live-match-indonesian-footballer-died-watch-the-heart-wrenching-video-of-the-incident13-Feb-2024 10:24:16 pm
IND Vs NZ 1st ODI : टीम इंडिया को मिली करारी हार, 307 रनों के विशाल लक्ष्य को नहीं बचा सके गेंदबाज, टॉम लेथम ने खेली तूफानी पारीhttps://www.myallinone.in/ind-vs-nz-1st-odi-team-india-got-a-crushiइसके जवाब में कीवी टीम ने 47.1 ओवर में तीन विकेट खोकर 309 रन बनाए और आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड के लिए केन विलियम्सन और टॉम लाथम ने शानदार बल्लेबाजी की। दोनों ने 221 रन की रिकॉर्ड साझेदारी कर अपनी टीम को जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

]]>
https://www.myallinone.in/ind-vs-nz-1st-odi-team-india-got-a-crushi25-Nov-2022 5:56:49 pm
टी-ट्वेंटी क्रिकेट विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में आज भारत का मुकाबला इंग्लैंड सेhttps://www.myallinone.in/india-will-face-england-in-the-second-semi-final-of-t-twenty-cricket-world-cup-todayकल पहले सेमीफाइनल में पाकिस्‍तान ने न्‍यूजीलैण्‍ड को सात विकेट से हरा दिया। 153 रन का लक्ष्‍य पाकिस्‍तान ने पांच गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। मोहम्‍मद रिजवान ने 57 और बाबर आजम ने 53 रन की पारी खेली। न्‍यूजीलैण्‍ड ने चार विकेट पर 152 रन बनाए थे। फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा।

]]>
https://www.myallinone.in/india-will-face-england-in-the-second-semi-final-of-t-twenty-cricket-world-cup-today10-Nov-2022 12:23:26 pm
भारतीय शतरंज टीम की कोच बनी छत्तीसगढ़ की किरण अग्रवालhttps://www.myallinone.in/kiran-agarwal-of-chhattisgarh-appointed-as-coach-of-indian-chess-teamकोच बनाए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी और कहा कि उनके खेल कौशल और अनुभव का लाभ भारतीय टीम को मिलेगा। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल ने उन्हें बधाई दी और कहा की नई खेल प्रतिभाओं को तराशने में उनका अहम योगदान रहा है। उनके मार्गदर्शन में भारतीय शतरंज टीम अपना अच्छा प्रदर्शन अवश्य करेगी। इससे पूर्व 2004 में दुर्ग जिले के भिलाई की किरण अग्रवाल ने भारतीय शतरंज टीम की कोच बनने का गौरव हासिल किया था। किरण अग्रवाल को कोच बनाये जाने पर प्रदेश के शतरंज खिलाडियों में हर्ष व्याप्त है।

उल्लेखनीय है कि शतरंज ओलंपियाड के समय छत्तीसगढ़ में टॉर्च रिले लाया गया था तथा टॉर्च थामने का सौभाग्य भी किरण को मिला था। सुश्री किरण के अलावा प्रवीण थिप्से, व्ही रविचंद्रन एवं प्रसन्नजीत दत्ता भी भारतीय शतरंज टीम के कोच बनाए गए हैं। किरण अग्रवाल की उपलब्धियां सुश्री किरण अग्रवाल प्रदेश की एकमात्र महिला शतरंज खिलाड़ी है, जिन्हें वीमेन फीडे मास्टर का टाइटल विश्व शतरंज महासंघ द्वारा प्रदत्त किया गया है।

किरण ने लंदन, दुबई, जर्मनी, यूगोस्लाविया, बांग्लादेश, दोहा (कतर) जैसे लगभग 15 से अधिक प्रमुख देशों में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने प्रदर्शन से प्रतिद्वंदियों को लोहा मनवा चुकी हैं। इनकी उपलब्धियों को देखते हुए तात्कालीन मध्यप्रदेश सरकार ने 1986 में उन्हें विक्रम एवार्ड से नवाजा था।

]]>
https://www.myallinone.in/kiran-agarwal-of-chhattisgarh-appointed-as-coach-of-indian-chess-team08-Nov-2022 7:24:51 pm
मेलबर्न में कैसे मना विराट कोहली का बर्थडे? अश्विन ने PC में सबके सामने खोल दिया राजhttps://www.myallinone.in/ports-cricket-ashwin-revealded-virat-kohli-cut-the-cake-and-celebrated-birthday-before-coming-to-practice-ind-zimVirat Kohli Birthday in Melbourne: दुनिया के धाकड़ बल्लेबाजों में शुमार टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली आज यानी 5 नवंबर 2022 को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. दिल्ली में जन्मा यह दिग्गज फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के साथ है जहां टी20 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है. भारतीय टीम का अगला मुकाबला जिम्बाब्वे के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में रविवार को होना है. इस बीच विराट का बर्थडे टीम साथियों ने मेलबर्न में ही मनाया. इस बारे में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी.

भारतीय टीम अब 6 नवंबर यानी रविवार को जिम्बाब्वे से मुकाबला खेलेगी. टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 राउंड के ग्रुप-2 का यह मुकाबला भारत के लिए बेहद अहम है. अगर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मैच जीत लेती है तो सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लेगी. अगर जिम्बाब्वे जीतता है तो भारत के लिए मुश्किल खड़ी हो जाएगी. मेलबर्न के इसी मैदान पर भारत ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 23 अक्टूबर को हराया था, तब धुरंधर विराट कोहली ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की थी. ऐसे में भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को इस मैदान पर जीत की उम्मीद है. टीम इंडिया फिलहाल ग्रुप में 6 अंकों के साथ टॉप पर है. दक्षिण अफ्रीका दूसरे पायदान पर है जिसके 5 अंक हैं. 

सभी ने मिलकर मनाया विराट का बर्थडे

इस बीच अश्विन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप मैच की पूर्व संध्या पर शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि विराट का बर्थडे केक प्रैक्टिस से पहले ही काटा गया. उन्होंने कहा, 'टीम ने अभी उनका (विराट) बर्थडे केक काटा है. सभी ने प्रैक्टिस पर आने से पहले मिलकर विराट का जन्मदिन मनाया.'

शानदार है विराट का करियर

विराट का करियर शानदार है और उन्होंने कई मौकों पर अकेले दम पर टीम इंडिया को जीत दिलाई है. टीम इंडिया की कप्तानी संभाल चुके कोहली ने अभी तक 102 टेस्ट, 262 वनडे और 113 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उनके नाम टेस्ट में 27 शतक, 28 अर्धशतकों की बदौलत 8074 रन हैं जबकि वनडे में उन्होंने 43 शतक और 64 अर्धशतक जड़ते हुए 12344 रन बनाए हैं. टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने एक शतक और 36 अर्धशतक लगाए जिसकी बदौलत कुल 3932 रन बनाए हैं.

]]>
https://www.myallinone.in/ports-cricket-ashwin-revealded-virat-kohli-cut-the-cake-and-celebrated-birthday-before-coming-to-practice-ind-zim05-Nov-2022 4:50:17 pm
वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को राशिद खान ने याद दिलाई नानी, आखिरी गेंद तक लड़े, पूरी दुनिया कर रही है सलामhttps://www.myallinone.in/icc-t20-world-cup-how-australia-can-qualify-for-semifinal-rashid-khan-spoil-their-winning-celebrationराशिद खान को अगर टी20 फॉर्मेट का बेस्ट खिलाड़ी कहा जाता है, तो यह ऐसे ही हवा में नहीं कहा जाता और आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने जिस तरह की बल्लेबाजी की उसे आने वाले कई सालों तक याद रखा जाएगा। राशिद खान अंत तक लड़ने के बावजूद अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए, लेकिन पूरी दुनिया इस खिलाड़ी को सलाम कर रही है। राशिद खान ने महज 23 गेंदों पर 48 रनों की यादगार पारी खेली और इस दौरान तीन चौके और चार छक्के लगाए। ऑस्ट्रेलिा ने किसी तरह यह मैच चार रनों से अपने नाम किया।

राशिद ने गेंद से भी बढ़िया प्रदर्शन करते हुए चार ओवर में 29 रन खर्चकर एक विकेट लिया था। राशिद ने ऑस्ट्रेलिया के इनफॉर्म बल्लेबाज मार्कस स्टॉयनिस को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। अफगानिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी तीन ओवर में 49 रन जीत के लिए चाहिए थे। उस समय राशिद 9 गेंद पर आठ रन बनाकर खेल रहे थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने ऐसा गीयर बदला कि हर कोई बस देखता ही रह गया।केन रिचर्ड्सन ने 18वां ओवर फेंका था जिसका अंत राशिद खान ने दो छक्कों के साथ किया था। इसके बाद अगले ओवर में भी उनके बल्ले से एक चौका और एक छक्का निकला। आखिरी ओवर में अफगानिस्तान को जीत के लिए 22 रनों की जरूरत थी और स्टॉसनिस गेंदबाजी करने आए। पहली ही गेंद पर अफगानिस्तान ने विकेट भी गंवा दिया था, लेकिन राशिद खान कहां रुकने वाले थे। राशिद ने आखिरी ओवर में 16 रन ठोके। राशिद का टी20 इंटरनेशनल में यह बेस्ट स्कोर भी है। ऑस्ट्रेलिया इस हार से अभी भी सेमीफाइनल की दौड़ में तो बना हुआ है, लेकिन अफगानिस्तान को बड़ी हार देकर अपना नेट रनरेट सुधारने का ऑस्ट्रेलिया का सपना तो सपना ही रह गया।

]]>
https://www.myallinone.in/icc-t20-world-cup-how-australia-can-qualify-for-semifinal-rashid-khan-spoil-their-winning-celebration04-Nov-2022 8:48:47 pm
मिताली राज ने की भविष्यवाणी, इन 2 टीमों के बीच खेला जाएगा T20 वर्ल्ड कप का फाइनल https://www.myallinone.in/mithali-raj-makes-bold-t20-world-cup-2022-final-prediction-picks-india-and-new-zealand-as-finalistभारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है। मिताली राज ने इस बात की भविष्यवाणी की है कि ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 विश्व कप के फाइनल में कौन सी दो टीमें भिड़ेंगी। भारत की महान महिला क्रिकेटर मिताली राज की मानें तो भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 विश्व कप का फाइनल खेला जा सकता है।महिला क्रिकेट की इस दिग्गज खिलाड़ी ने ये भी कहा कि सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के अलावा इंग्लैंड और मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया में से कोई एक टीम पहुंचेगी। मिताली राज ने स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री की दुनिया में डेब्यू करते हुए कहा, ''सेमीफाइनल के लिए मेरी भविष्यवाणी है ग्रुप दो से भारत और दक्षिण अफ्रीका, जबकि ग्रुप एक से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया में से कोई एक टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी।"
उन्होंने आगे फाइनल को लेकर प्रिडिक्शन करते हुए कहा, "जहां तक टूर्नामेंट फाइनल की बात है तो इसमें कोई शक नहीं कि भारत इस मुकाम तक पहुंचेगा, जहां उसका सामना न्यूजीलैंड से हो सकता है।'' अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुकीं मिताली राज ने रविवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए मैच से कमेंट्री में डेब्यू किया था। वे कई साल पहले टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुकी थीं। 

]]>
https://www.myallinone.in/mithali-raj-makes-bold-t20-world-cup-2022-final-prediction-picks-india-and-new-zealand-as-finalist01-Nov-2022 1:11:28 pm
ऋषभ पंत से पहले दीपक हुड्डा को प्लेइंग XI में मौका देकर कितनी बड़ी गलती कर बैठे कप्तान रोहित शर्मा?https://www.myallinone.in/how-big-a-mistake-did-captain-rohit-sharma-make-by-giving-deepak-hooda-a-chanceसाउथ अफ्रीका के खिलाफ रविवार को टी20 वर्ल्ड कप के अपने तीसरे मुकाबले में भारत ने प्लेइंग XI में एकमात्र बदलाव किया। विपक्षी टीम की खतरनाक गेंदबाज और उस टीम में अधिक बाएं हाथ के बल्लेबाज होने के कारण रोहित शर्मा ने अक्षर पटेल को ड्रॉप करने का फैसला किया। उनकी जगह दीपक हुड्डा को शामिल किया गया, रोहित ने यह बदलाव शायद इस वजह से किया ताकि बल्लेबाजी में गहराई के साथ वह उनकी ऑफ स्पिन का इस्तेमाल कर सकें। मगर मैच में रोहित शर्मा का यह फैसला टीम पर भारी पड़ गया। बल्लेबाजी में दीपक हुड्डा बिना खाता खोले पवेलियन लौटे, वहीं गेंदबाजी करने का उन्हें मौका तक नहीं मिला। ऐसे में ऋषभ पंत से पहले दीपक हुड्डा को मौका देने का फैसला फैंस समेत क्रिकेट पंडित के समझ के परे था।

दीपक हुड्डा के टीम में चयन के बाद कई पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने रोहित शर्मा के इस फैसले पर सवाल उठाए। इनमें दो बड़े नाम वसीम जाफर और गौतम गंभीर के थे। 

वसीम जाफर ने क्रिकट्रैकर से बात करते हुए कहा था - अगर दीपक हुड्डा गेंदबाजी नहीं करेंगे तो ऋषभ पंत बेहतर विकल्प हो सकते थे। उन्होंने इन परिस्थितियों में खेला है और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में रन भी बनाए हैं। वहीं दीपक हुड्ड अभी तक ऑस्ट्रेलिया में नहीं खेले। अगर भारत उसका बतौर स्पिनर इस्तेमाल नहीं करती है तो तो ऋषभ पंत को एक अतिरिक्त बल्लेबाज के रूप में खिलाना चाहिए थे। इससे मैं हैरान हूं।
वहीं स्टार स्पोर्ट्स पर गौतम गंभीर इस फैसले पर बोले थे - हां, यह मेरे लिए सरप्राइज करने वाला था। आप एक और बल्लेबाज के साथ क्यों जाना चाहते हैं, जब आपके लिए कुछ काम कर रहा है। मुझे पता है कि अक्षर ने ज्यादा गेंदबाजी नहीं की, लेकिन उसने पिछले मैच में 4 ओवर डाले थे। भारत सिर्फ पांच गेंदबाजों के साथ खेल रहा है और हुड्डा छठे गेंदबाज होंगे। शायद ये वजह है कि दक्षिण अफ्रीका की टीम में कुछ बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, सिर्फ यही वजह है, जोकि मुझे लगता है। लेकिन आप से कहां खिलाएंगे? क्या आप उसे सातवें नंबर पर बल्लेबाजी कराएंगे? वह ऐसा नहीं है जो सातवें नंबर पर बल्लेबाजी कर सकता है। यह अच्छा है कि आपकी बल्लेबाजी में गहराई है, इसमें कुछ भी गलत नहीं है लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपको कौन मिल रहा है। यदि बल्लेबाज स्थिति के अनुकूल है, तो यह भी मायने रखता है और हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि भारत कम मजबूत गेंदबाजी लाइन-अप के साथ कैसा प्रदर्शन करता है।ऋषभ पंत बनाम दीपक हुड्डा

दीपक हुड्डा ने हाल ही में भारत के लिए क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में लाजवाब प्रदर्शन किया है। अभी तक खेले 13T20I मुकाबलों में उन्होंने 36.62 के औसत और 153.4 के स्ट्राइक रेट के साथ 293 रन बनाए हैं। लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि इसमें से आधे से ज्यादा रन उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ ही बनाए हैं। आयरलैंड के खिलाफ खेले दो मैचों में दीपक हुड्डा ने 104 और 47 रनों की पारी खेली थी।

वहीं बात ऋषभ पंत के आंकड़ो की करें तो उनके पास 62T20I मैचों का अनुभव है। पंत ने अपने टी20 करियर में 961 रन बनाए हैं। वहीं उन्हें ऑस्ट्रेलिया के बाउंसी ट्रैक पर खेलने का भी अनुभव है। वह ऑस्ट्रेलिया में टी20 के अलावा वनडे और टेस्ट में भी कई बेहतरीन पारियां खेल चुके हैं। अगर रोहित शर्मा को एक अतिरिक्त बल्लेबाज ही खिलाना था तो ऋषभ पंत कोई बुरा विकल्प नहीं थे। अभी तक ऐसा लग रहा था कि पंत इस वजह से बाहर बैठे हैं क्योंकि दिनेश कार्तिक टीम में है, लेकिन दीपक हुड्डा को उनसे पहले मौका मिलने पर टीम मैनेजमेंट और कप्तान पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

]]>
https://www.myallinone.in/how-big-a-mistake-did-captain-rohit-sharma-make-by-giving-deepak-hooda-a-chance31-Oct-2022 12:07:50 pm
India v South Africa: 24वीं बार एक-दूसरे से भिड़ेंगी भारत vs साउथ अफ्रीका, जानें कौन किस पर पड़ा है भारी?https://www.myallinone.in/cricket-story-t20-world-cup-2022-india-vs-south-africa-head-to-head-stats-recordsआईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज रोमांचक रविवार है। सुपर संडे को तीन मुकाबले होने वाले हैं और तीसरे मुकाबले में भारत का सामना साउथ अफ्रीका से होना है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमों के बीच इस साल यह नौवां T20I मैच होगा। टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले भारतीय टीम तीन मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ी थी, जहां टीम इंडिया ने 2-1 से सीरीज जीती थी। भारतीय टीम टूर्नामेंट में लगातार दो मैच जीतकर ग्रुप-2 की तालिका में टॉप पर है जबकि साउथ अफ्रीका दूसरे नंबर पर है। 

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यह 24वीं भिड़ंत होगी। इन 23 मुकाबलों में भारत का साउथ अफ्रीका के खिलाफ पलड़ा भारी रहा है। भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले 23 मुकाबलों में 13 मैच जीते हैं जबकि साउथ अफ्रीका के खाते में 9 जीत आई है। दोनों टीमों के बीच एक मैच का कोई रिजल्ट नहीं आया है। 

T20 WC में भारत बनाम साउथ अफ्रीका के आंकड़े 

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबलों में भी टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीकी टीम पर भारी रही है। T20 वर्ल्ड कप में भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें अब तक पांच बार आमने-सामने हुई है, जिसमें से टीम इंडिया ने चार मैचों में विजय हासिल की है। टी20 वर्ल्ड कप में भारत को साउथ अफ्रीका से अब तक केवल एक ही बार हार मिली है और ये हार उसे 2009 के टी20 वर्ल्ड कप में नॉटिंघम में मिली थी। 

 

]]>
https://www.myallinone.in/cricket-story-t20-world-cup-2022-india-vs-south-africa-head-to-head-stats-records30-Oct-2022 12:04:53 pm
पाकिस्तान के खिलाफ आग उगलता है विराट कोहली का बल्लाhttps://www.myallinone.in/virat-kohli-039-s-bat-catches-fire-against-pakistanविराट कोहली ने रिवार रात पाकिस्तान के खिलाफ 82 रनों की नाबाद पारी खेल एक बार फिर पूरी दुनिया को बता दिया कि उन्हें 'चेज मास्टर' क्यों कहा जाता है। 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली की पारी की शुरुआत तो काफी धमी रही थी, मगर जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा, वैसे-वैसे किंग कोहली ने भी अपनी पारी की रफ्तार बढ़ाई। आखिरी गेंद पर खत्म हुए इस मैच को टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीता। मैच के बाद भारतीय पूर्व कप्तान ने अपनी इस पारी को टी20 करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी बताया। इससे पहले वह 2016 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली 82 रनों की नाबाद पारी को सर्वश्रेष्ठ मानते थे।

इस पारी के दम पर विराट कोहली का टी20 वर्ल्ड कप में बैटिंग औसत 300 के भी पार पहुंच गया है। विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक कुल 5 मुकाबले खेले हैं जिसमें एक बार ही पाकिस्तानी गेंदबाज उन्हें आउट करने में कामयाब रहे हैं। यह अफसर भी पिछले साल उन्हें दुबई में मिला जब शाहीन की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में वह आउट हुए। 

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में सबसे पहले मैच 2012 में खेला था, इस दौरान उन्होंने 78 रनों की नाबाद पारी खेली थी, इसके बाद 2014 और 2016 में उन्होंने क्रमश: 36* और 55* रन बनाए थे। वहीं पिछले साल दुबई में कोहली 57 रन की पारी खेलकर आउट हुए थे। पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के 5 मैचों में कोहली ने कुल 308 रन बनाए हैं और उनका औसत भी 308 का ही है। वहीं इस टीम के खिलाफ उनके स्ट्राइक रेट की बात करें तो 132.75 का है। कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ बैटिंग औसत देख ब्रैडमैन भी फीके नजर आ रहे हैं।

इतना ही नहीं बात टी20 वर्ल्ड कप में लक्ष्य का पीछा करते हुए उनके बैटिंग एवरेज की बात करें तो वह भी 270.50 का है। कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में लक्ष्या का पीछा करते हुए 22 पारियों में कुल 541 रन बनाए हैं। वहीं टी20 वर्ल्ड कप में सफलतापूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली के औसत की बात करें तो वह 518 का है। कोहली के ये आंकड़ें एकदम अविश्वसनीय हैं।

]]>
https://www.myallinone.in/virat-kohli-039-s-bat-catches-fire-against-pakistan24-Oct-2022 3:32:22 pm
सुनील गावस्कर ने समझाया पूरा गणित, बताया कैसे ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक साथ खेल सकते हैंhttps://www.myallinone.in/sunil-gavaskar-picks-his-batting-order-for-india-vs-pakistan-t20-world-cup-2022भारत T20 विश्व कप 2022 अभियान की शुरुआत अपनी कट्टर प्रतिद्वंद्वी टीम पाकिस्तान के खिलाफ करेगा, जब वे रविवार 23 अक्टूबर को मेलबर्न के मैदान में आमने-सामने होंगे। इसी मुकाबले को लेकर बहस जारी है कि भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी। इस पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने अपने विचार साझा करते हुए बताया कि ऑस्ट्रेलिया में बाबर आजम के नेतृत्व वाली टीम के खिलाफ भारत की टीम कैसी होनी चाहिए। 

73 वर्षीय सुनील गावस्कर ने भारत के मध्य क्रम के बारे में बात की और कहा कि टीम को दो बेहद प्रतिभाशाली विकेटकीपरों के साथ कैसे सेटअप करना चाहिए। गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "बात बस इतनी सी है कि शायद अगर वे छह गेंदबाजों के साथ जाने का फैसला करते हैं, जिसमें हार्दिक पांड्या छठे गेंदबाज हैं, तो उन्हें (पंत को) जगह नहीं मिल सकती है, लेकिन अगर वे हार्दिक पांड्या के साथ पांचवें गेंदबाज के रूप में जाने का फैसला करते हैं तो फिर ऋषभ पंत के पास छठे नंबर पर और कार्तिक शायद सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका है।"
उन्होंने आगे कहा, "वे बीच में एक बाएं हाथ के बल्लेबाज को जरूर चाहेंगे, लेकिन शीर्ष चार को देखकर, जो इतने अच्छे फॉर्म में हैं, आप कभी-कभी खुद से कहते हैं, 'ऋषभ पंत कितने ओवर लेने वाले हैं? क्या उन्हें तीन या चार ओवर मिलेंगे? और तीन या चार ओवर के लिए, क्या कार्तिक बेहतर हैं या ऋषभ?’ तो, ये सभी स्थितियां हैं जिन पर वे विचार करेंगे और वे इस पर निर्णय लेंगे।" उन्होंने पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की वापसी की भी जमकर तारीफ की और कहा कि पाकिस्तान की टीम अपने स्ट्राइक गेंदबाज की वापसी से खुश होगी। 

]]>
https://www.myallinone.in/sunil-gavaskar-picks-his-batting-order-for-india-vs-pakistan-t20-world-cup-202220-Oct-2022 5:43:17 pm