Tourist Places in Uttarakhand | Best Tourist Places in Uttarakhand https://www.myallinone.inUttarakhandhiकेदारनाथ - Kedarnathhttps://www.myallinone.in/kedarnath-uttarakhandयहाँ केदारनाथ मंदिर है जो भगवान शिव को समर्पित है जो पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र है। यहाँ हर साल हजारो की संख्या में श्रद्धालु केदारनाथ मंदिर के दर्शन करने के लिए आते हैं। यह जगह इसलिए भी सबसे ज्यादा प्रचलित है क्योंकि यह हिमालय में स्थित चार धाम में से एक है। मजे की बात यह है कि यहाँ आने का जरिया बहुत ही एडवेंचर से भरा हुआ है। जब आप बस के द्वारा सोनप्रयाग पहुंचते हैं तो वहां से कुछ ही दूरी पर गौरी कुंड है यह केदानाथ मंदिर तक पहुंचने का पहला पड़ाव है यहाँ से आप केदारनाथ मंदिर तक पहुंचने के लिए 16 km की यात्रा ट्रैकिंग, पिठ्ठू, घोड़े की सवारी और हेलीकाप्टर के द्वारा तय सकते हैं। इस यात्रा में आप चोराबारी ग्लेशियर, मंदाकनी नदी का उद्गम स्थल, भैरव मंदिर, वासुकी ताल और शंकराचार्य समाधि इत्यादि जगहों में जा सकते है। आप यहाँ आते हैं तो यह यात्रा आपके लिए बहुत ही यादगार सिद्ध होगा। 

]]>
https://www.myallinone.in/kedarnath-uttarakhand24-Sep-2022 8:28:38 pm
औली - Auli https://www.myallinone.in/auli-uttarakhandऔली अपने स्की रिसोर्ट और Ice adventure के लिए काफी प्रसिद्ध है हर साल देश-विदेश से लोग Skking, Trekking, Camping, Ropeway ride का आनंद लेने यहाँ आते हैं। सर्दियों के मौसम औली की बर्फीली पहाड़ियों और नदियों की खूबसूरती देख आप भौचक्के से हो जायेंगे, यहाँ आकर हर कोई यही कहता है कि हम विदेश आ गए है। सर्दियों के अलावा औली गर्मी के मौसम में यहाँ की हरियालियों का मनोरम दृश्य किसी भी पर्यटकों के दिलों दिमाग में छाप छोड़ जाता हैं। वैसे तो औली की प्रकृति बेहद करीब से निहारने साल में कभी भी आ सकते है। औली आपको हर तरह से आनंद प्रदान करेगी।

]]>
https://www.myallinone.in/auli-uttarakhand24-Sep-2022 8:27:24 pm
देवप्रयाग - Devprayag https://www.myallinone.in/devprayag-uttarakhandदो नदियों के संगम को ही प्रयाग कहा जाता है। और इसी प्रयाग के बाद से ही गंगा नदी का नाम गंगा पड़ा। हिन्दू धर्म के श्रद्धलुओं की आस्था यहाँ जुडी हुई है जिस वजह से भारी संख्या में हरसाल लोग यहाँ आते हैं। यहाँ घूमने लिए क़ाफी जगह तो नहीं है परन्तु यहाँ दशरथशिला, चन्द्रबदनी मंदिर, रघुनाथजी मंदिर और सस्पेंशन ब्रिज हैं जहाँ आप घूम सकते हैं। यहाँ आकर आप अपने आपको प्रकृति बीच बहुत शांत महसूस करेंगे। Advanture sports की बात करें तो आप यहाँ रिवर राफ्टिंग और कैंपिंग का लुफ्त उठा सकते हैं। 

]]>
https://www.myallinone.in/devprayag-uttarakhand24-Sep-2022 8:26:01 pm