Life Shayari
Horoscope News
हर बात मानी है
हर बात मानी है
तेरी सिर झुका कर ऐ ज़िंदगी,
हिसाब बराबर कर तू भी
तो कुछ शर्तें मान मेरी।
तेरी सिर झुका कर ऐ ज़िंदगी,
हिसाब बराबर कर तू भी
तो कुछ शर्तें मान मेरी।
Har Baat Maani Hai
Teri Sar Jhuka Kar Ai Zindagi,
Hisaab Barabar Kar Tu Bhi
Toh Kuchh Shartein Maan Meri.
Related Posts
मुझे ज़िंदगी का इतना तजुर्बा
मुझे ज़िंदगी का इतना तजुर्बा
तो नहीं है दोस्तों,
पर लोग कहते हैं
यहाँ सादगी से कटती नहीं।
तो नहीं है दोस्तों,
पर लोग कहते हैं
यहाँ सादगी से कटती नहीं।
अब समझ लेता हूँ
अब समझ लेता हूँ
मीठे लफ़्ज़ों की कड़वाहट,
हो गया है ज़िंदगी का
तजुर्बा थोड़ा थोड़ा।
मीठे लफ़्ज़ों की कड़वाहट,
हो गया है ज़िंदगी का
तजुर्बा थोड़ा थोड़ा।
अकेले ही गुजर जाती है
अकेले ही गुजर जाती है
तन्हा ज़िंदगी,
लोग तसल्लियाँ तो देते हैं
साथ नहीं देते।
तन्हा ज़िंदगी,
लोग तसल्लियाँ तो देते हैं
साथ नहीं देते।
ज़िंदगी जिसका बड़ा नाम सुना है हमने
ज़िंदगी जिसका बड़ा नाम सुना है हमने,
एक कमजोर सी हिचकी के सिवा कुछ भी नहीं।
एक कमजोर सी हिचकी के सिवा कुछ भी नहीं।
नफरत सी होने लगी है
नफरत सी होने लगी है
इस सफ़र से अब,
ज़िंदगी कहीं तो पहुँचा दे
खत्म होने से पहले।
इस सफ़र से अब,
ज़िंदगी कहीं तो पहुँचा दे
खत्म होने से पहले।
इक टूटी-सी ज़िंदगी
इक टूटी-सी ज़िंदगी को समेटने की चाहत थी,
न खबर थी उन टुकड़ों को ही बिखेर बैठेंगे हम।
न खबर थी उन टुकड़ों को ही बिखेर बैठेंगे हम।
समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए
समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए,
तेरे शहर में ज़िंदगी कहीं तो होनी चाहिए।
तेरे शहर में ज़िंदगी कहीं तो होनी चाहिए।
जीवन का एक अलग तरीका है...
जीवन का एक अलग तरीका है ...
आदमी की खातिर कांटे भी कबूल हैं ...
मुझे कांच के टुकड़ों पर भी हंसने दो…
अगर आदमी कहता है ये मेरे फूल हैं!
आदमी की खातिर कांटे भी कबूल हैं ...
मुझे कांच के टुकड़ों पर भी हंसने दो…
अगर आदमी कहता है ये मेरे फूल हैं!
डार मुजे भी लागा फौसला देख कर,
डार मुजे भी लागा फौसला देख कर,
प्रति मुख्य बधता गया दे दे कर,
खुदा बा खुद मेरे नज़दिक आति गायि,
मंजिल मेरा हौंसला देख कर…।
प्रति मुख्य बधता गया दे दे कर,
खुदा बा खुद मेरे नज़दिक आति गायि,
मंजिल मेरा हौंसला देख कर…।
Kashti Ke Musafir Ne Samandar Nahi Dekha
Kashti Ke Musafir Ne Samandar Nahi Dekha,
Aakhon Ko Dekha Per Dil Mein Utr Kar Nahi Dekha,
Pathar Samajhate Hain Mujhe Mere Chahne Wale,
Hum Toh Mom Hain Kisi Ne Chhoo Kar Nahi Dekha …
Aakhon Ko Dekha Per Dil Mein Utr Kar Nahi Dekha,
Pathar Samajhate Hain Mujhe Mere Chahne Wale,
Hum Toh Mom Hain Kisi Ne Chhoo Kar Nahi Dekha …
Hindi Shayari
- तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है
- लगे ना नज़र इस रिश्ते को ज़माने की
- याद ऐसा करो की कोई हद न हो
- समुंदर ना हो तो कश्ती किस काम कीं
- हर खुशी दिल के करीब नहीं होती
- हम दोस्त बनाकर किसी को रुलाते नही
- रिश्तों की किताब का कवर है दोस्ती
- दोस्ती कोई खोज नहीं होती
- एक पहचान हज़ारो “दोस्त” बना देती हैं
- फुल?? हो तुम मुरझाना नहीं
- हर दूरी मिटानी पड़ती है
- ऐ दोस्त ज़िंदगी भर मुझसे दोस्ती निभाना
- दोस्ती की वजह नहीं होती
- दोस्त की दोस्ती से ज़िन्दगी सुनहरी होती है
- दूरियों से फर्क नहीं पड़ता
- बहारों फूल बरसाओ मेरा दोस्त आया है
- अपनी ज़िंदगी से मुझे हटाने चले हो
- हमारे पास आपकी “दोस्ती” का नजराना है
- मुस्कान आपकी यादो से मिलती है
- देखा है हमें भी आजमा कर
Status
- हमने खुदा से दुआ की थी
- मैं हमेशा के लिए आपका दोस्त बनने का वादा करता हूं
- रूठ जाओगे तो खुशियाँ न रहेंगी
- एक प्यार भरा दिल जो कभी नफरत नहीं करता
- दोस्ती की राह में हम हदें पार करेंगे
- अपनी मंजिल से कभी दूर मत जाना
- समंदर न हो तो नाव किस काम की
- दोस्ती एक ऐसा एहसास है जो कभी मिटता नहीं
- उम्मीद की हस्ती को कोई डूबा नहीं सकता
- आपका साथ है तो मुझे क्या कमी है
- सुख दुख की कहानी का नाम है दोस्ती
- बूंदों से बना हुआ छोटा सा समंदर
- दोस्ती नज़ारों से हो तो उसे कुदरत कहते हैं
- वक्त की राहों में तुम भुला दो चाहे हमें
- अगर दिल न मिले तो प्यार अधूरा होता है,
- हम तो पतझड़ में भी बहार ले आएंगे
- तेरे हर एक दर्द का एहसास है मुझे
- सिलसिला आज भी वही जारी है
- अपनी आँखों को आँसू दिया करते हैं
- दीमक ज़दा किताब थी यादों की ज़िन्दगी
Anmol Vachan
- दोबारा प्रयास करने से कभी
- रिश्ते ख़राब आसानी से किये जा सकते हैं
- क्रोध मनुष्य का विवेक समाप्त कर देता है
- दिल के मंदिरों में कहीं बंदगी नहीं करते
- ना जीने की ख़ुशी ना मरने का गम
- इंसान अपनी नज़र में सही होना चाहिए
- काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए
- अगर दुनिया तोड़ने का काम करती है
- गलत तरीके अपना कर सफल होने से यही बेहतर है
- बुराई से असहयोग करना मानव का पवित्र कर्तव्य है
- चुनौतिया ही जिंदगी को रोमांचक बनाती है
- जीवन न तो भविष्य में है
- कर्म सुख भले ही न ला सके
- हम चीजो को उस तरह से नही देखते
- लगातार श्रम करना ही आपकी सफलता का साथी है
- अपनी जिंदगी में अगर वाकई कुछ हासिल करना है तो
- जिसके पास धैर्य है