Lifestyle News
इम्युनिटी बढ़ाने के साथ ही अश्वगंधा में और भी हैं कई गुण
अश्वगंधा एक जड़ी बूटी है जो अपने मेडिकल गुणों के लिए करीब 3 हजार से भी अधिक वर्षों से प्रयोग होती आ रही है। यह जड़ी ब्यूटी आयुर्वेद में सबसे महत्वपूर्ण व प्रसिद्ध है और अब यह पश्चिमी जगत की ओर और भी अधिक प्रचलित हो रही है। इसे विथानिया सोमनीफेरा के नाम से भी जाना जाता है और संस्कृति में इसका अर्थ घोड़े की गंध है। भले ही इसका नाम इसकी गंध से जुड़ा हुआ है, परन्तु यह बहुत ही उपयोगी परंतु कड़वी दवा है। चलिये जानते हैं अश्वगंधा से मिलने वाले लाभ।
1. अश्वगंधा स्ट्रेस कम करने में सहायक है
यदि आप को लगता है कि आप की जिंदगी में कुछ भी वैसा नहीं हो रहा है जैसा आप ने सोचा था और इस वजह से आप अधिक स्ट्रेस लेते हैं, तो बता दें इसका सेवन तेल, काढ़ा या औषधि के रुप में बहुत लाभदायक है। स्ट्रेस और एंग्जायटी में अश्वगंधा एसेंशियल ऑयल बहुत फायदेमंद हैं। असल में अश्वगंधा या इसके तेल में नव्र्स को रिलैक्स करने के सभी गुण मौजूद होते हैं। जिसके कारण ये एंजाइटी, स्ट्रेस, तनाव और नींद को कम करने में बहुत प्रभावी है। अश्वगंधा के सेवन से स्ट्रेस हार्मोन कॉर्टिसो़ल बैलेंस होता है व मन शान्त करता है।
2. अश्वगंधा ऊर्जा को बढ़ाती है
आपको जानकर हैरानी होगी कि अश्वगंधा शारीरिक कमजोरी को भी दूर करती है। यदि आप वजन बढ़ाना चाहते हैं, तो इसके सेवन से वजन बढ़ता है और नई ऊर्जा का संचार होता है। यदि रोजाना दूध और शक्कर के साथ अश्वगंधा चूर्ण लिया जाए तो शरीर चुस्त दुरुस्त होता है और नई उर्जा स्फूर्ति आती है। व शारीरिक कमजोरी भी दूर होती है।
3. अश्वगंधा एकाग्रता बढ़ाती है
क्या आप को भी अपने काम में ध्यान केंद्रित करते समय परेशानी आती है? तो आप को अश्वगंधा का सेवन अवश्य करना चाहिए। इससे आप को ध्यान लगाने में मदद मिलेगी। क्योंकि यह स्मरण शक्ति, ध्यान, एकाग्रता और मेमोरी लॉस के लिए एक लाभदायक प्राकृतिक औषधि है। यह दिमाग के लिए ऊर्जा और पोषण का काम करती है ताकि हमारा तांत्रिक तंत्र स्वस्थ रहे और किसी भी प्रकार का स्ट्रेस ना हो।
4. अश्वगंधा सूजन कम करती है
अश्वगंधा सूजन कम करने में और इम्यूनिटी मजबूत करने में सालों से सहायक रही है। इसमें एंटी इन्फ्लामेटरी गुण होते हैं जिसकी वजह से यह कई प्रकार के दर्द ठीक करने में भी सहायक है। अश्वगंधा के सेवन से ट्यूमर का विकास भी अवरुद्ध होता है। यह इन्फ्लेमेशन में बहुत अधिक सहायक माना जाता है। संक्रामक बीमारियों से बचाने और इम्युनिटी को बूस्ट करने में काफी मददगार है, अश्वगंधा की चाय। यही नहीं गठिया के दर्द और जोड़ों की सूजन भी दूर करती है अश्वगंधा।
5. अश्वगंधा कैंसर कम करने में सहायक है
शोध बताते हैं कि कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी में भी इसका सेवन लाभकारी है। यह शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है, जिससे रिएक्टिव ऑक्सीजन स्पीशीज बनती है। यही नहीं यदि कीमोथेरेपी से किसी भी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट होता है तो यह उसमें फायदा करती है।
अश्वगंधा के सेवन का तरीका
पहले अश्वगंधा की जड़ों को पानी में मिला कर एक पेस्ट तैयार कर लिया जाता था। जो किसी भी औषधि में मिला कर पिया जाता था। परंतु आज के समय में कैप्सूल या पाउडर की फॉर्म में अश्वगंधा का एक्सट्रेक्ट बहुत आसानी से कहीं पर भी मिल जाता है।
अश्वगंधा के प्रयोग में रखें सावधानियां
विशेषज्ञों के अनुसार इसका सेवन निश्चित मात्रा में ही करना चाहिए। ज्यादा मात्रा में अश्वगंधा का सेवन करना खतरनाक हो सकता है। इसका ज्यादा सेवन एसिडिटी, गैस्ट्रिक, एलर्जी, रैशेज ,एंजाइटी आदि की समस्या पैदा कर सकता है। प्रेग्नेंट महिलाओं को या ह्रदय रोगियों को इसका सेवन डॉक्टर के मशवरे के बिना नहीं करना चाहिए।