Sport News
IND vs SA 1st ODI Weather Update: फैंस के लिए बुरी खबर! लखनऊ की बारिश बिगाड़ सकती है आज का खेल |
IND vs SA 1st ODI Weather report: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला लखनऊ की भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। यह मैच भारतीय समयानुसार 1 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा, मगर वेदर रिपोर्ट की माने तो आज का यह मुकाबला मुश्किल होते हुए दिखाई दे रहा है। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से लखनऊ में जोरदार बारिश हो रही है। दशहरे के दिन यानि कि 5 अक्टूबर बुधवार को लखनऊ में रिकॉर्ड बारिश हुई है। मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 61.4 मिमी बरसात रिकॉर्ड हुई। वहीं आज के दिन भी बारिश होने की संभावनाएं अधिक है।
IND vs SA 1st ODI: शिखर धवन को प्लेइंग XI के लिए करनी होगी माथापच्ची, संजू सैमसन और कुलदीप यादव की होगी एंट्री; बाहर बैठ सकते हैं ये 5 खिलाड़ी
accuweather.com की मानें तो लखनऊ में पूरे दिन आज बादल छाए रहेंगे, वहीं दिन में बारिश होने की संभावना 96 प्रतिशत है। वहीं आंधी की संभावना 58 प्रतिशत है। अगर ऐसा ही हाल रहा तो आज फैंस का मजा किरकिरा हो सकता है।
इकाना स्टेडियम के प्रबंधन का कहना है कि अगर मुकाबले के दौरान बारिश नहीं होती है तो कोई परेशानी नहीं होगी। स्टेडियम के मालिक उदय सिन्हा ने बताया कि इकाना स्टेडियम की जल निकासी प्रणाली अत्याधुनिक है और बारिश का पानी महज 30 मिनट के अंदर मैदान से बाहर निकाल कर उसे खेलने लायक बनाया जा सकता है।
यूसुफ पठान को धक्का मारना मिशेल जॉनसन को पड़ा महंगा, चेतावनी के साथ लगा मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना
इंदौर में गरबा देखने पहुंची 11 साल की मासूम पर चली गोली, इलाज के दौरान हुई मौत, हत्यारे की जांच में जुटी पुलिस
इकाना स्टेडियम में पहली बार भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम वनडे मुकाबला खेलेगी। इससे पहले भारत यहां वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मुकाबले खेल चुका है।
India vs South Africa Squads
भारतीय टीम: शिखर धवन (C), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, ईशान किशन, संजू सैमसन (WK), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, अवेश खान, मोहम्मद सिराज, राहुल त्रिपाठी, मुकेश कुमार, रुतुराज गायकवाड़ , शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई
दक्षिण अफ्रीका टीम: जेनमैन मालन, क्विंटन डी कॉक (WK), टेम्बा बावुमा (C), एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, एनरिक नॉर्टजे, हेनरिक क्लासेन, लुंगी एनगिडी, रीज़ा हेंड्रिक्स