Sport News
IPL 2020: केएल राहुल ने लगाया शतक, पंजाब ने बैंगलोर को 97 रनों से हराया
नई दिल्ली. किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ( KXIP Captain Kl Rahul) के धमाकेदार शतक ने हर किसी को दीवाना बना दिया है. खास कर कोच अनिल कुंबले (Anil Kumble) और राहुल की जोड़ी की हर तारीफ हो रही है. टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने तो इस पारी के देखने के बाद राहुल को भारत का अगला कप्तान करार दिया है.
गंभीर के मुताबिक उन्हें आने वाले दिनों में कप्तानी के लिए तैयार किया जा सकता है. उन्होंने कुंबले की भी जम कर तारीफ की और कहा कि वो सबसे अच्छे कोच हैं. उन्होंने कहा कि कुंबले ने कोचिंग के मोर्चे पर पहले भी ये साबित किया है और अब आईपीएल में भी वो कमाल दिखा रहे हैं. बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ राहुल ने सिर्फ 69 गेंदों पर 132 रनों की तूफानी पारी खेली.
विराट कोहली की टीम में स्टार खिलाड़ियों का जमावड़ा है. एबी डिविलियर्स, एरॉन फिंच और डेल स्टेन जैसे एक से बढ़ कर एक दिग्गज खिलाड़ी हैं. लेकिन कुंबले की रणनीति के आगे विराट ने सरेंडर कर दिया. 207 रनों के लक्ष्य. का पीछा करते हुए विराट की टीम ने 109 के स्कोर पर ढेर हो गई. आरसीबी की टीम 97 रनों से ये मैच हार गई. रनों के लिहाज से आईपीएल में विराट की टीम की ये चौथी सबसे बड़ी हार है. खुद कप्तान विराट कोहली कोहली पूरे मैच में नर्वस दिखे. पहले उन्होंने केएल राहुल के दो कैच छोड़े. इसके बाद बैटिंग के मोर्चे पर वो सिर्फ 1 रन बना सके.