Birthday Status
जन्मदिन के ये खास लम्हे मुबारक
जन्मदिन के ये खास लम्हे मुबारक,
आंखों में बेस नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वोह तमाम खुशियों की हसीन सौगत मुबारक।
जन्मदिन की शुभकामनाएँ ?
Janmdin Ke Ye Khaas Lamhe Mubarak,
Aankhon Mein Base Naye Khwab Mubarak,
Zindgi Jo Lekar Aayi Hai Aapke Liye Aaj,
Woh Tamaam Khushiyo Ki Haseen Saugat Mubarak.
Happy Birthday ?
Related Posts
मेरी दुआ है के खुश रहो तुम
मेरी दुआ है के खुश रहो तुम,
मिले न कोई घूम जहां भी रहो तुम,
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
खुशियों सा भरा रहे दमन तुम्हारा,
तुम जो कहो वो हर ख्वाहिश पूरी हो तुम्हारी,
खुदा से बस यही दुआ है हमारी,
तोहफा क्या दूं तुम्हें दुआओं के सिवा,
के खुदा रहे तुम से राजी सदा।
हैप्पी बर्थडे डियर ...
खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को
खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को।
जन्मदिन की शुभकामनाएँ
दुआ मिले बन्दों से खुशियां मिले जग से
दुआ मिले बन्दों से खुशियां मिले जग से,
साथ मिले अपनों से रेहमत मिले रब से,
ज़िन्दगी में आप को बे पनाह प्यार मिले,
खुश रहे आप दुनिया में ज्यादा सुब से।
हैप्पी बर्थडे डियर
आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका
आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,
चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका,
हम तो रहते है छोटी सी दुनिया में,
पर खुदा करे सारा जहाँ हो आपका ।
तोहफा-ए-दिल दे दूँ या दे दूँ चाँद तारे
तोहफा-ए-दिल दे दूँ या दे दूँ चाँद तारे,
जन्मदिन पे तुझे क्या दूँ, यह पूछते हैं मुझसे सारे,
ज़िन्दगी तेरे नाम कर दूँ भी तो कम है,
दामन में भर दूँ हर पल ख़ुशीयां मैं तुम्हारे।
हैप्पी बर्थडे
तोहफा मैं तुझे आज मेरा दिल ही देता हूँ
तोहफा मैं तुझे आज मेरा दिल ही देता हूँ,
ये हसीन मोका गवाना नहीं चाहता हूँ,
अपने दिल की बात तुम्हारे सामने बतलाता हूँ,
और तुम्हारे जन्म दिन की शुभ कामनाये देता हूँ.
आप वो फूल हो जो गुलशन में नहीं खिलते
आप वो फूल हो जो गुलशन में नहीं खिलते,
पर जिस पे आसमान के फरिश्ते भी फक्र है करते,
आप की जिंदगी हद से ज्यादा किमती है,
जनम दिन आप हमेशा मनाये यू ही हंसते हंसते।
जन्मदिन की शुभकामनाएँ
ख्वाहिशोन के समंदर के सब मोटे तेरे नसीब हो
ख्वाहिशोन के समंदर के सब मोटे तेरे नसीब हो,
तेरे चाहने वाले हमसफ़र तेरे हरदम करीब हों,
कुछ यूँ उतारे तेरे झूठ रहमतों का मौसम,
कि तेरी हर दुआ, हर ख़्वाहिश काबूल हो।
जन्मदिन की बधाई
दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम
दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा..
Happy Birthday Dear. ?
ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे,
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में..
आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे।
HAPPY BIRTHDAY ? ?
Hindi Shayari
- तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है
- लगे ना नज़र इस रिश्ते को ज़माने की
- याद ऐसा करो की कोई हद न हो
- समुंदर ना हो तो कश्ती किस काम कीं
- हर खुशी दिल के करीब नहीं होती
- हम दोस्त बनाकर किसी को रुलाते नही
- रिश्तों की किताब का कवर है दोस्ती
- दोस्ती कोई खोज नहीं होती
- एक पहचान हज़ारो “दोस्त” बना देती हैं
- फुल?? हो तुम मुरझाना नहीं
- हर दूरी मिटानी पड़ती है
- ऐ दोस्त ज़िंदगी भर मुझसे दोस्ती निभाना
- दोस्ती की वजह नहीं होती
- दोस्त की दोस्ती से ज़िन्दगी सुनहरी होती है
- दूरियों से फर्क नहीं पड़ता
- बहारों फूल बरसाओ मेरा दोस्त आया है
- अपनी ज़िंदगी से मुझे हटाने चले हो
- हमारे पास आपकी “दोस्ती” का नजराना है
- मुस्कान आपकी यादो से मिलती है
- देखा है हमें भी आजमा कर
Anmol Vachan
- दोबारा प्रयास करने से कभी
- रिश्ते ख़राब आसानी से किये जा सकते हैं
- क्रोध मनुष्य का विवेक समाप्त कर देता है
- दिल के मंदिरों में कहीं बंदगी नहीं करते
- ना जीने की ख़ुशी ना मरने का गम
- इंसान अपनी नज़र में सही होना चाहिए
- काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए
- अगर दुनिया तोड़ने का काम करती है
- गलत तरीके अपना कर सफल होने से यही बेहतर है
- बुराई से असहयोग करना मानव का पवित्र कर्तव्य है
- चुनौतिया ही जिंदगी को रोमांचक बनाती है
- जीवन न तो भविष्य में है
- कर्म सुख भले ही न ला सके
- हम चीजो को उस तरह से नही देखते
- लगातार श्रम करना ही आपकी सफलता का साथी है
- अपनी जिंदगी में अगर वाकई कुछ हासिल करना है तो
- जिसके पास धैर्य है