Chhattisgarh News
जिले के अंतिम छोर में बसे इन संकुलों के छात्र हो रहे मोहल्ला क्लास से लाभान्वित
इसी प्रकार महाराष्ट्र सीमा से लगे जिले के अंतिम छोर पर स्थित मोहला ब्लॉक के दो अन्य संकुल पाटनखास और वासडी में शिक्षकों और शिक्षा सारथियों द्वारा मोहल्ला क्लास और आनलाईन क्लास के माध्यम से अध्यापन का पूरा दायित्व निभाया जा रहा हैं। इस क्षेत्र के युवाजन, शिक्षा सारथी के रूप में जुड़कर इस कार्य को पूरे उत्साह से साकार कर रहे है जिसके कारण स्थानीय स्तर पर यहॉ शिक्षा सारथियों के इस अतुलनीय योगदान के लिए इनका सम्मान भी किया गया है। संकुल समन्वयक पाटनखास श्री कुमार दिल्ला और समन्वयक वासडी श्री रमेश कोर्राम के सतत अवलोकन तथा श्री जसवंत मंडावी के मार्गदर्शन का लाभ यहॉ के विद्यार्थियों को प्राप्त हो रहा है। नए युवा शिक्षा सारथियों के द्वारा गीत, कहानी, कविता आदि नवाचारी माध्यम से विद्यार्थियों को अध्यापन कराना सराहनीय है और जिले के अंतिम छोर में बसे इन संकुलों को इसका लाभ प्राप्त हो रहा है। दनगढ़ पाटनखास एवं वासडी संकुल में संचालित हो रहे मोहल्ला क्लास में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सामाजिक दूरी, मास्क, सेनेटाइजर का उपयोग करते हुए क्लास लिया जा रहा है। इन तीनों संकुल में मोहल्ला क्लास को बच्चों, पालकों और जनप्रतिनिधियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है और बच्चे बड़ी संख्या में क्लास में हिस्सा ले रहे हंै। मोहला विकासखंड अंतर्गत पढ़ई तुहर पारा के साथ साथ आनलाईन कक्षाओं का सतत् संचालन विद्यार्थियों के शिक्षा के प्रति लगन तथा शिक्षकों के बेहतर कार्य को प्रदर्शित करता है। इस सफल संचालन पर डीईओ श्री हेतराम सोम, एपीसी श्री सतीश ब्यौहरे, बीईओ श्री रोहित कुमार अंबादे, बीआरसीसी श्री खोम लाल वर्मा, एबीईओ श्री राजेन्द्र देवांगन, ब्लॉक नोडल श्री केवल साहू तथा मोहला से श्री राजकुमार यादव, श्री सुनील शर्मा, श्री खेमचंद ठाकुर और श्री शेख अफजल ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।