Business News

Jio और Airtel के Users 2 जुलाई तक करें ये काम

  • 29-Jun-2024
  • 484

Tariffs Price Hike : रिलायंस जियो के बाद भारती एयरटेल ने भी मोबाइल टैरिफ की दरों में इजाफा कर दिया है और इसमें भारी बढ़ोतरी कर दी है. इसके मोबाइल दरों में 10-21 फीसदी के इजाफे का एलान किया गया है. ये बढ़े हुए मोबाइल टैरिफ 3 जुलाई 2024 से लागू हो जाएंगे. इसका असर मोबाइल पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों की दरों पर आएगा और प्लान महंगे होंगे.

Business News Jio और Airtel के Users 2 जुलाई तक करें ये काम

क्या कर सकते हैं यूजर्स? (Tariffs Price Hike)

अगर आप कम कीमत में अपनी सर्विस को एक्टिव रखना चाहते हैं, तो एडवांस में रिचार्ज कर सकते हैं. यानी आप अपने मौजूदा प्लान के खत्म होने से पहले ही नया रिचार्ज कर सकते हैं. कई लोगों का सवाल होता है कि क्या उन्हें इस स्थिति में पूरी वैलिडिटी का फायदा मिलेगा.
यानी उन्हें पुराने और नए दोनों प्लान्स की पूरी वैलिडिटी का बेनिफिट मिलेगा. Airtel और Jio दोनों ने ही अपने वेबसाइट पर इसका जवाब दिया है. आप एडवांस रिचार्ज कर सकते हैं और आपको इसका पूरा फायदा मिलेगा. एयरटेल ने ये भी कहा है कि 730 दिनों से ऊपर की वैलिडिटी के लिए ये नियम लागू नहीं होगा.

मजबूत बिजनेस मॉडल के लिए ARPU 300 से ऊपर जरूरी

एयरटेल ने कहा कि उसका मानना ​​है कि भारत में दूरसंचार कंपनियों के लिए वित्तीय रूप से मजबूत बिजनेस मॉडल को सक्षम करने के लिए एवरेज रेवेन्यू पर यूजर यानी, ARPU ₹300 से ऊपर होना चाहिए. हम एंट्री लेवल प्लान में 70 पैसे प्रति दिन की बढ़ोतरी कर रहे हैं.

रिलायंस जियो ने एक दिन पहले बढ़ाई थी कीमतें

एक दिन पहले रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स की कीमतें 15% से 25% बढ़ाने की घोषणा की थी. नए टैरिफ प्लान 3 जुलाई से लागू होंगे. अब 239 रुपए वाला प्लान 299 रुपए में मिलेगा. वहीं सबसे सस्ता प्लान 155 रुपए का था, जो 189 रुपए में मिलेगा.