Love Shayari
Horoscope News
कहीं बेहतर है तेरी अमीरी से मुफलिसी मेरी
कहीं बेहतर है तेरी अमीरी से मुफलिसी मेरी,
चंद सिक्कों की खातिर तूने क्या नहीं खोया है,
माना नहीं है मखमल का बिछौना मेरे पास,
पर तू ये बता कितनी रातें चैन से सोया है।
Kahin Behtar Hai Teri Ameeri Se Muflisi Meri,
Chand Sikkon Ki Khaatir Tune Kya Nahi Khoya Hai,
Mana Nahi Hai Makhmal Ka Bichhauna Mere Paas,
Par Tu Yeh Bataa Kitni Raatein Chain Se Soya Hai.
Related Posts
दिल में ना हो जुर्रत तो मोहब्बत नहीं मिलती
दिल में ना हो जुर्रत तो मोहब्बत नहीं मिलती
खैरात में इतनी बड़ी दौलत नहीं मिलती।
बहुत नायाब होते हैं
बहुत नायाब होते हैं
जिन्हें हम अपना कहते हैं,
चलो तुमको इज़ाजत है
कि तुम अनमोल हो जाओ।
जन्नत-ए-इश्क में हर बात
जन्नत-ए-इश्क में हर बात
अजीब होती है,
किसी को आशिकी तो
किसी को शायरी नसीब होती है।
रूबरू मिलने का मौका
रूबरू मिलने का मौका
मिलता नहीं है रोज,
इसलिए लफ्ज़ों से तुमको
छू लिया मैंने।
वो रख ले कहीं अपने
वो रख ले कहीं अपने
पास हमें कैद करके,
काश कि हमसे कोई
ऐसा गुनाह हो जाये।
मोहब्बत नाम है जिसका
मोहब्बत नाम है जिसका
वो ऐसी क़ैद है यारों,
कि उम्रें बीत जाती हैं
सजा पूरी नहीं होती।
संभाले नहीं संभलता है दिल
संभाले नहीं संभलता है दिल,
मोहब्बत की तपिश से न जला,
इश्क तलबगार है तेरा चला आ,
अब ज़माने का बहाना न बना।
मुझ में लगता है
मुझ में लगता है
कि मुझ से ज्यादा है वो,
खुद से बढ़ कर मुझे रहती है
जरुरत उसकी।
कोई रिश्ता जो न होता
कोई रिश्ता जो न होता,
तो वो खफा क्यों होता?
ये बेरुखी,
उसकी मोहब्बत का पता देती है।
राज़ खोल देते हैं
राज़ खोल देते हैं
नाजुक से इशारे अक्सर,
कितनी खामोश
मोहब्बत की जुबान होती है।
न जाहिर हुई तुमसे और न ही बयान हुई हमसे
न जाहिर हुई तुमसे और न ही बयान हुई हमसे,
बस सुलझी हुई आँखो में उलझी रही मोहब्बत।
कुछ ख़ास जानना है तो प्यार कर के देखो
कुछ ख़ास जानना है तो प्यार कर के देखो,
अपनी आँखों में किसी को उतार कर के देखो,
चोट उनको लगेगी आँसू तुम्हें आ जायेंगे,
ये एहसास जानना है तो दिल हार कर के देखो।
Hindi Shayari
- तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है
- लगे ना नज़र इस रिश्ते को ज़माने की
- याद ऐसा करो की कोई हद न हो
- समुंदर ना हो तो कश्ती किस काम कीं
- हर खुशी दिल के करीब नहीं होती
- हम दोस्त बनाकर किसी को रुलाते नही
- रिश्तों की किताब का कवर है दोस्ती
- दोस्ती कोई खोज नहीं होती
- एक पहचान हज़ारो “दोस्त” बना देती हैं
- फुल?? हो तुम मुरझाना नहीं
- हर दूरी मिटानी पड़ती है
- ऐ दोस्त ज़िंदगी भर मुझसे दोस्ती निभाना
- दोस्ती की वजह नहीं होती
- दोस्त की दोस्ती से ज़िन्दगी सुनहरी होती है
- दूरियों से फर्क नहीं पड़ता
- बहारों फूल बरसाओ मेरा दोस्त आया है
- अपनी ज़िंदगी से मुझे हटाने चले हो
- हमारे पास आपकी “दोस्ती” का नजराना है
- मुस्कान आपकी यादो से मिलती है
- देखा है हमें भी आजमा कर
Status
- हमने खुदा से दुआ की थी
- मैं हमेशा के लिए आपका दोस्त बनने का वादा करता हूं
- रूठ जाओगे तो खुशियाँ न रहेंगी
- एक प्यार भरा दिल जो कभी नफरत नहीं करता
- दोस्ती की राह में हम हदें पार करेंगे
- अपनी मंजिल से कभी दूर मत जाना
- समंदर न हो तो नाव किस काम की
- दोस्ती एक ऐसा एहसास है जो कभी मिटता नहीं
- उम्मीद की हस्ती को कोई डूबा नहीं सकता
- आपका साथ है तो मुझे क्या कमी है
- सुख दुख की कहानी का नाम है दोस्ती
- बूंदों से बना हुआ छोटा सा समंदर
- दोस्ती नज़ारों से हो तो उसे कुदरत कहते हैं
- वक्त की राहों में तुम भुला दो चाहे हमें
- अगर दिल न मिले तो प्यार अधूरा होता है,
- हम तो पतझड़ में भी बहार ले आएंगे
- तेरे हर एक दर्द का एहसास है मुझे
- सिलसिला आज भी वही जारी है
- अपनी आँखों को आँसू दिया करते हैं
- दीमक ज़दा किताब थी यादों की ज़िन्दगी
Anmol Vachan
- दोबारा प्रयास करने से कभी
- रिश्ते ख़राब आसानी से किये जा सकते हैं
- क्रोध मनुष्य का विवेक समाप्त कर देता है
- दिल के मंदिरों में कहीं बंदगी नहीं करते
- ना जीने की ख़ुशी ना मरने का गम
- इंसान अपनी नज़र में सही होना चाहिए
- काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए
- अगर दुनिया तोड़ने का काम करती है
- गलत तरीके अपना कर सफल होने से यही बेहतर है
- बुराई से असहयोग करना मानव का पवित्र कर्तव्य है
- चुनौतिया ही जिंदगी को रोमांचक बनाती है
- जीवन न तो भविष्य में है
- कर्म सुख भले ही न ला सके
- हम चीजो को उस तरह से नही देखते
- लगातार श्रम करना ही आपकी सफलता का साथी है
- अपनी जिंदगी में अगर वाकई कुछ हासिल करना है तो
- जिसके पास धैर्य है