Delhi
Horoscope News
लोटस टेम्पल - Lotus Temple
दिल्ली का प्रमुख और आकर्षण से से भरा पड़ा एक लोटस टेम्पल जिसे एक सफ़ेद कमल भी के सकते है ये फूल के समान दिखता है जो दिल्ली के नेहरु प्लेस में स्थित है
इस खुबसूरत मंदिर का निर्माण 1986 इस्वी में कराया गया था इसका वास्तुकार एक कनाडा का व्यक्ति था जिसका नाम फारिवोज साहबा था। परंतु आपके जानने वाली बात ये है की इस मंदिर के अंदर न तो कोई मूर्ति है और न ही पूजा पाठ होता है क्योंकि ये मंदिर एक बहाई उपासना मंदिर है ।