Business News
मोटोरोला का नया फोल्डेबल फोन जानिए कीमत....
नई दिल्ली। मोबाइल के इस जमाने में मोबाइल सेट बनाने वाली कंपनियां नई-नई तकनीक के साथ फोन लेकर आ रही हैं। जितनी ज्यादा रकम, उतनी ज्यादा सुविधा। अब मोटोरोला की बात करें तो इस कंपनी ने पिछले साल फोल्डेबल फोन पेश किया था। अब कंपनी ने इस तकनीक का अपग्रेड डिवाइस पेश किया है।
मोटोरोला ने पिछले साल बीच से फोल्ड होने वाला फोन Moto RAZR पेश किया था। अब कंपनी ने पेश किया है- Motorola RAZR 5G........
इस फोन की पहली सेल बीते मंगलवार को हुई थी और 2 मिनट में ही इसके सारे फोन बिक गए और यह सेट आउट ऑफ स्टॉक हो गया। इसकी कीमत है 12 हजार 499 युआन यानी भारतीय रुपए में करीब 1 लाख 36 हजार। अत्यधिक कीमत के बाद भी यह फोन हाथों हाथ बिक गया। अब कंपनी इसकी अगली सेल 21 सितंबर को लगाने जा रही है।
मोटोरोला से इस फोन में है फोल्डिंग स्क्रीन के साथ बेहद खास हिंज मकैनिज्म । लेनोवो कंपनी ने इसके बारे में डीटेल्स शेयर किए हैं। कंपनी के अनुसार इंडस्ट्री का एक्सक्लूसिव 100 से ज्यादा पेटेंट्स वाला स्टार ट्रैक शाफ्ट इस्तेमाल करता है। इस हिंज की मदद से स्क्रीन कव्र्ड होकर मुड़ जाती है। इसके अलावा बार-बार बीच से मोडऩे के बावजूद फोन ओपन करते ही डिस्प्ले फ्लैट हो जाता है और आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। इस फोन की लाइफ 5 साल से ज्यादा है।.
रिसर्चर्स का कहना है कि इस फोन को 2 लाख बार फोल्ड-अनफोल्ड किया जा सकता है। इसका मतलब यह है कि कोई यूजर फोन को कम से कम पांच साल तक इस्तेमाल कर सकता है। इसके अलावा फ्लेक्सिबल स्क्रीन का इस्तेमाल वॉटरड्रॉप शेप में करता है, जो सबसे पहले लेनोवो रिसर्च इंस्टीट्यूट की ओर से इंट्रोड्यूस की गई। ऐसे शेप की मदद से फोन को अंदर की ओर मोड़ा जा सकता है। इसके अलावा इलास्टिक मेटल स्ट्रक्चर डिस्प्ले को ओपन करने पर फ्लैट रखता है और उसपर सिलवटें नहीं पडऩे देता। बात करें कैमरा की तो फोन का प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का दिया गया है और सेल्फी कैमरा 20 मेगापिक्सल का है। इस डिवाइस में 2800 mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 15 डब्ल्यू फ्लैश चार्जिंग का सपॉर्ट भी दिया गया है।