National News

Spam Calls से परेशान लोग, 95% भारतीय रोजाना हो रहे शिकार, TRAI ने जारी की चेतावनी

  • 03-Sep-2024
  • 793

Spam Calls:  भारत में TRAI के कई प्रयासों के बावजूद स्पैम काल के मामले कम नहीं हो रहे हैं। हाल ही में जारी LocalCircles सर्वे के मुताबिक, 95% भारतीय अब रोजाना अनचाहे कॉल्स और मैसेज (Unwanted Call and Message) से जुझ रहे हैं।

National News Spam Calls से परेशान लोग, 95% भारतीय रोजाना हो रहे शिकार, TRAI ने जारी की चेतावनी

Spam Calls: भारत में स्पैम काल की परेशानी बढ़ती ही जा रही है। TRAI के कई प्रयासों के बावजूद ऐसे मामले कम नहीं हो रहे हैं। हाल ही में जारी LocalCircles सर्वे के मुताबिक, 95% भारतीय अब रोजाना अनचाहे कॉल्स और मैसेज (Unwanted Call and Message) से जुझ रहे हैं। फोन में डू नॉट डिस्टर्व (DND) का फीचर्स भी काम नहीं कर रहा है। पिछले 6 महीनों में इस तहर के मामलों में बहुत बढ़ोतरी हुई है। साथ ही स्कैमर्स भी लोगों से ठगी के लिए नए नए तरीके अपना रहे हैं।

DND फीचर नहीं आ रहा काम

स्मार्टफोन और टेलीकॉम कंपनियों की ओर से Do Not Disturb फीचर भी स्पैम कॉल्स और मैसेजेज रोकने में काम नहीं आ रहा है। स्कैमर्स भी अब इन फेक कॉल और मैसेज के नए-नए तरीकों से लोगों को ठग रहे हैं। कई लोग आए दिन इस तरह के स्कैम से परेशान हो रहे हैं। जारी सर्वे के मुताबिक, 77% मोबाइल यूजर्स को रोजाना कम से कम तीन बार ऐसे कॉल्स आते हैं। ये कॉल्स होम लोन, क्रेडिट कार्ड समेत फायनेंसियल सेक्टर से आ रहे हैं। पिछले 6 महीने में ऐसे मामले पहले के 54% से 66% बढ़े हैं ये एक चिंता का विषय है।

TRAI की चेतावनी

TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों को प्रमोशनल मैसेजेज को रोकने के लिए निर्देश दिए थे। इसकी डेडलाइन 1 सितंबर तय की गई थी, लेकिन अब इसकी डेडलाइन को आगे बढ़ाते हुए 1 अक्टूबर 2024 की तारीख तय कर दी गई है। TRAI ने कहा था कि अगर कोई एंटिटी स्पैम कॉल करने के लिए अपनी SIP/PRI लाइनों का दुरुपयोग करती है, तो एंटिटी के सभी दूरसंचार संसाधनों को उसके दूरसंचार सेवा प्रदाता (TSP) द्वारा काट दिया जाएगा। साथ ही उस नंबर को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा ट्राई चाहती है कि जल्दी ही फेक और स्पैम कॉल्स पर लगाम लगाई जाए।