Entertainment News

Ramayana: अब 'राम' नहीं, भगवान राम के पिता का रोल निभाएंगे अरुण गोविल, पहली बार करेंगे रणबीर कपूर संग काम

  • 14-Feb-2024
  • 804

नई दिल्ली. रणबीर कपूर-साईं पल्लवी की ‘रामायण’ में अरुण गोविल (Arun Govil) राम के पिता दशरथ का रोल निभाने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म के मेकर्स उनके साथ लगातार मीटिंग कर रहे हैं. अगर सब कुछ ठीक रहा तो अरुण गोविल रणबीर कपूर-साईं पल्लवी संग पहली बार काम करेंगे. बता दें कि इस फिल्म को नितेश तिवारी निर्देशित कर रहे हैं. फिल्म को लेकर लंबे वक्त से बज बना हुआ है

Entertainment News Ramayana: अब 'राम' नहीं, भगवान राम के पिता का रोल निभाएंगे अरुण गोविल, पहली बार करेंगे रणबीर कपूर संग काम

नई दिल्ली. रणबीर कपूर-साईं पल्लवी की ‘रामायण’ में अरुण गोविल (Arun Govil) राम के पिता दशरथ का रोल निभाने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म के मेकर्स उनके साथ लगातार मीटिंग कर रहे हैं. अगर सब कुछ ठीक रहा तो अरुण गोविल रणबीर कपूर-साईं पल्लवी संग पहली बार काम करेंगे. बता दें कि इस फिल्म को नितेश तिवारी निर्देशित कर रहे हैं. फिल्म को लेकर लंबे वक्त से बज बना हुआ है

​ईटाइम्स की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘रामायण’ में भगवान राम के पिता राजा दशरथ का किरदार निभाने के लिए अरुण गोविल से संपर्क किया गया है. रामानंद सागर की “रामायण” में राम के किरदार के लिए मशहूर गोविल को अगर कास्ट किया जाता है तो वह इस प्रोजेक्ट से एक महत्वपूर्ण जुड़ाव लाएंगे.

ये सितारे रामायण का बनेंगे हिस्सा
फिल्म में रणबीर कपूर राम और साई पल्लवी सीता की भूमिका के लिए कंफर्म हो चुकी हैं. वहीं यश रावण की भूमिका निभाएंगे. इसके अतिरिक्त, सनी देओल भगवान हनुमान का किरदार निभाने के लिए तैयार हैं. लारा दत्ता को कैकेयी का किरदार निभाने की घोषणा की गई है, जबकि रकुल प्रीत सिंह को शूर्पणखा का किरदार निभाने के लिए बातचीत चल रही है. कहा जा रहा है कि कुंभकरण की भूमिका निभाने के लिए बॉबी देओल से संपर्क किया गया है. अब हालिया रिपोर्ट में अरुण गोविल फिल्म में राजा दशरथ का किरदार निभाने के लिए बातचीत कर रहे हैं.