Sport News
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु की सुपर ओवर में मुंबई इंडियंस पर रोमांचक जीत
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु ने ओपनर देवदत्त पडिकल (54), उनके साथी बल्लेबाज आरोन फिंच (52) और एबी डिविलियर्स (नाबाद 55) के शानदार अर्धशतकों तथा शिवम दुबे के तूफानी नाबाद 27 रनों की मदद से 20 ओवर में तीन विकेट पर 201 रन बनाए जबकि मुंबई ने ईशान किशन के 99 और कीरोन पोलार्ड के नाबाद 60 रनों की बदौलत 20 ओवर में पांच विकेट पर 201 रन बनाए। स्कोर टाई हो गया और मैच फैसले के लिए सुपर ओवर में चला गया। यह आईपीएल 13 का दूसरा सुपर ओवर था।
मुंबई ने नवदीप सैनी के सुपर ओवर में सात रन बनाए जबकि बेंगलुरु ने जसप्रीत बुमराह के सुपर ओवर में आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत हासिल कर ली। बेंगलूरु की तीन मैचों में यह दूसरी जीत है जबकि मुंबई की तीन मैचों में दूसरी हार है।लक्ष्य का पीछा करते हुए गत चैंपियन मुंबई की शुरुआत खराब रही और उसने सातवें ओवर तक 39 रन तक तीन विकेट गंवा दिए। कप्तान रोहित शर्मा दूसरे ही ओवर में ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर का शिकार बन गए। रोहित ने आठ गेंदों में एक छक्के की मदद से आठ रन बनाए। रोहित का विकेट 14 के स्कोर पर गिरा।
इसके दो रन बाद ही सूर्यकुमार यादव को इसुरु उदाना ने विकेटकीपर एबी डिविलियर्स के हाथों कैच करा दिया। सूर्य का खाता नहीं खुला। ओपनर क्विंटन डी कॉक 15 गेंदों पर एक चौके की नदद से 14 रन बनाकर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का शिकार बने। रोहित और डी कॉक के कैच स्थानापन्न खिलाड़ी पवन नेगी ने लपके।
सौरभ तिवारी की जगह टीम में लाये गए ईशान किशन ने हार्दिक पांड्या के साथ चौथे विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी में पांड्या का योगदान मात्र 15 रन का था। पांड्या ने 13 गेंदों में एक छक्का लगाया। पांड्या को लेग स्पिनर एडम जम्पा ने आउट किया। पांड्या का कैच भी नेगी ने लपका। पांड्या का विकेट 78 के स्कोर पर गिरा।
किशन और पांड्या ने विपरीत परिस्थितियों में स्कोर बढ़ाना जारी रखा। रन गति बढ़ रही थी लेकिन वेस्ट इंडीज के कीरोन पोलार्ड ने 17वें ओवर में पोलार्ड की गेंदों पर तीन छक्के और एक चौका जड़ते हुए 27 रन बटोरकर मैच को रोमांचक बना डाला। पोलार्ड ने 18वें ओवर में पहली गेंद पर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल पर छक्का जड़ दिया। किशन ने इस ओवर की चौथी गेंद पर छक्का मारा। अब फासला घटने लगा था।
पोलार्ड ने इस ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का मारा और अपना अर्धशतक 20 गेंदों में दो चौकों और पांच छक्कों की मदद से पूरा कर लिया। मुंबई को अब आखिरी 12 गेंदों में जीत के लिए 31 रन चाहिए थे। नवदीप सैनी ने 19 वें ओवर में वाइड से शुरुआत की लेकिन अगली चार गेंदों पर चार सिंगल दिए।
पांचवीं गेंद फुलटॉस थी और किशन ने सीधे छक्का मार दिया। दोनों बल्लेबाजों के बीच 100 रन की साझेदारी मात्र 48 गेंदों में पूरी हो गई। अंतिम गेंद पर सिंगल गया और अब मुंबई को आखिरी ओवर में जीत के लिए 19 रन चाहिए थे।
आखिरी ओवर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज इसुरु उदाना के हाथों में था। पहली दो गेंदों पर एक-एक रन गया। तीसरी गेंद फुलटॉस पड़ गई और किशन का शॉट बॉउंड्री पर फील्डर के हाथों से छिटक कर छक्के के लिए चला गया। किशन ने चौथी गेंद को छक्के के लिए उठा दिया। लेकिन किशन फिर 99 के फेर में फंस गए और बॉउंड्री पर कैच दे बैठे। किशन ने 58 गेंदों पर 99 रन में दो चौके और नौ छक्के लगाए।
मुंबई को अब आखिरी गेंद पर जीत के लिए छक्का चाहिए था लेकिन पोलार्ड के बल्ले से चौका निकला और स्कोर टाई हो गया। मैच फैसले के लिए सुपर ओवर में चला गया। पोलार्ड 24 गेंदों में तीन चौकों और पांच छक्कों की मदद से 60 रन बनाकर नाबाद रहे। बेंगलूरु ने सुपर ओवर में जीत अपने नाम कर ली।
इससे पहले बेंगलूरु की पारी में पडिकल और फिंच ने नौ ओवर में 81 रन की जबरदस्त ओपनिंग साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों ने छह ओवर के पॉवरप्ले में 59 रन जोड़े थे। दोनों ओपनरों ने जबरदस्त आत्मविश्वास के साथ टीम को ठोस आधार दिया जिसे डिविलियर्स और शिवम दुबे ने परवान चढ़ाया। हालांकि इस दौरान कप्तान विराट कोहली की खराब फॉर्म जारी रही और वह 11 गेंदों में तीन रन बनाकर आउट हुए।
शानदार फॉर्म में खेल रहे युवा बल्लेबाज पडिकल ने 40 गेंदों पर 54 रन में पांच चौके और दो छक्के लगाए। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच ने 35 गेंदों पर 52 रन में सात चौके और एक छक्का लगाया।
मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर डिविलियर्स ने अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप खेलते हुए मात्र 24 गेंदों पर चार चौके और चार छक्के उड़ाते हुए नाबाद 55 रन ठोक डाले। शिवम दुबे ने आखिरी ओवर में तेज गेंदबाज जेम्स पेटिनसन की गेंदों पर तीन छक्के जड़े और बेंगलूरु को 200 के पार पहुंचा दिया।
बेंगलुरु ने आखिरी पांच ओवरों में 78 रन जोड़े। डिविलियर्स और दुबे के बीच चौथे विकेट के लिए 47 रन की अविजित साझेदारी मात्र 17 गेंदों में बनी। दुबे 10 गेंदों में एक चौके और तीन छक्कों के सहारे 27 रन बनाकर नाबाद रहे।
पेटिनसन के चार ओवरों में 51 रन पड़े जबकि ट्रेंट बोल्ट ने चार ओवर में 34 रन पर दो विकेट लिए। लेग स्पिनर राहुल चाहर को चार ओवर में 31 रन पर एक विकेट मिला। चाहर ने विराट का कीमती विकेट लिया। बोल्ट ने फिंच और पडिकल को आउट किया।