English Grammar

Horoscope News

Punctuation of English ( विराम चिह्न )

  • 30-Jan-2020
  • 738

अंग्रेजी में विराम चिह्न का बहुत ही महत्व है, क्योंकि हम अंग्रेजी हो या हिंदी में बोलते समय किसी भी वाक्य में कहीं न कहीं पर रुकते हैं या फिर अपने बातों के जरिये आप किसी को अपने वाक्यों को छुपे अर्थों का अहसास कराते हैं, वहीं पर हम किसी ना किसी विराम चिन्हों का प्रयोग करते हैं। आइये कुछ ऐसे ही महत्वपूर्ण विराम चिन्हों को जानते हैं।

1. विस्मयादिबोधक चिन्ह ! ( Exclamation marks ! )
विस्मयादिबोधक चिन्ह का प्रयोग हम किसी वाक्य में जब अपनी भावनाओं को व्यक्त करना होता है तो, वहां पर विस्मयादिबोधक चिन्ह का इस्तेमाल करते हैं। जैसे की कभी किसी वाक्य में ख़ुशी प्रकट करना हो या फिर किसी वाक्य में दुःख प्रकट करना हो और जैसे नाराजगी जाहिर करना, हैरानी, शाबाशी या फिर किसी दुआ देना हो तो वहाँ पर हम विस्मयादिबोधक चिन्ह का प्रयोग करेंगे। विस्मयादिबोधक चिन्ह को वाक्य के अंत में लगाकर का प्रयोग करते हैं।

आइये उदाहरण के द्वारा समझें

1. वाह !

1. Wow !

2. भगवान का शुक्र है !

2. Thank God !

3. बधाई हो !

3. Congratulation !

4. शाबाश !

4. Well done !

5. बहुत बहुत धन्यवाद !

5. Thanks a lot !

2. प्रश्न चिन्ह ? ( Question Mark ? )
प्रश्न चिन्ह ? का प्रयोग हम किसी वाक्य में जब प्रश्न पूछते हैं तब इस्तेमाल करते हैं। 

आइये उदाहरण के द्वारा समझें

1. तुम्हारा नाम क्या है ?

1. What is your name ?

2. तुम क्या करते हो ?

2. What do you do ?
 
3. वह कहाँ रहता है ?

3. Where does he live?

3. पूर्ण विराम चिन्ह . ( Full Stop . )
जब हम कोई वाक्य को पूरा खत्म करते हैं तब वहां पर हम पूर्ण विराम का इस्तेमाल करते हैं, चाहे वह नकारात्मक वाक्य हो या प्रश्नवाचक वाक्य हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। पूर्ण विराम का प्रयोग एक वाक्य के खत्म होने के तुरंत बाद करते हैं और दूसरे वाक्य के शुरू होने से पहले करते हैं। 

आइये उदाहरण के द्वारा समझें

1. मैं घर जा रहा हूँ।

1. I am going to home.

2. अभी वह स्कूल गया था।

2. He had gone to school now/just.

2. मैं सेब खाता हूँ।

3. I eat apple.

4. उद्धरण चिन्ह   ( Quotation mark   ) 
उद्धरण चिन्ह का प्रयोग हम सामान्यतः जब कोई बात में कुछ खास बात को व्यक्त करना चाहते हैं तब इस चिन्ह को लगते हैं। यह खास बात के शुरू होने के पहले और खास बात खत्म होने के बाद इस्तेमाल किया जाता है।

आइये उदाहरण के द्वारा समझें 

1. पिताजी ने कहा "तुम बाज़ार जाना पड़ेगा"

1. Dad said " you have to go to market "

2. माँ ने मुझसे कहा "तुम्हे स्कूल जाना पड़ेगा"

2. Mom told to me " you have to go to school  "

5. अक्षर लोप ' ( Apostrophe mark ' ) 
इस चिन्ह का प्रयोग हम दो तरह से करते हैं, पहला जब हमें बताना हो की यह "किसी का वस्तु है या कोई भी चीज है" अर्थात " का " के अर्थ के लिए इस्तेमाल करते हैं। और दूसरा यह की जब हम सहायक क्रियाओं के साथ जब "नहीं" का इस्तेमाल करते हैं जैसे [ Doesn't, Don't, Have n't ] तब लगाया जाता है। इसे उदहारण के साथ अच्छे से समझें।

आइये उदाहरण के द्वारा समझें 

1. यह सोनम का कुत्ता है।

1. It is Sonam's dog.

2. यह सुहाना का पेन है। 

2. It is suhana's pen.

3. टीना का भाई मेरा दोस्त है।

3. Tina's brother is my friend.

4. शुभम का दोस्त अच्छा नहीं है।

4. Shubham's friend isn't good.

5. यह संजना का कुत्ता नहीं है।

5. It isn't sanjana's dog.