Rajasthan

उदयपुर - Udaipur

पिछोला झील के तट पर बसा उदयपुर, जिसे सैलानियों का स्वर्ग, राजस्थान का कश्मीर, पूर्व का वेनिस और फव्वारों और पहाड़ों का शहर के नाम से जाना जाता है। चारों तरफ से बहुत सारी चीजों से घिरा होने के कारण इस शहर को झीलों का शहर (City of Lakes) भी कहा जाता है।

पिंक सिटी जयपुर - Pink City Jaipur

जयपुर राजस्थान की राजधानी जो अपने शाही किलों महलों और हवेलियों के लिए अत्यधिक प्रसिद्ध है और यहां पर इमारतों के निर्माण के लिए गुलाबी रंग के पत्थरों का इस्तेमाल किया जाता है इसलिए इस शहर को गुलाबी शहर यानी कि पिंक सिटी के नाम से जाना जाता है सन् 1876 में इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ और वेल्स के राजकुमार crown prince एलबर्ट जयपुर आने वाले थे।