Sport News

वनडे में बने 720 रन... हारकर भी इतिहास रच गए अफगान लड़ाके, इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ श्रीलंका-अफगानिस्तान मैच

  • 14-Feb-2024
  • 839

नई दिल्ली. श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने पथुम निसांका के रिकॉर्ड दोहरे शतक के दम पर पहले वनडे में अफगानिस्तान को हरा दिया. इस मुकाबले में बेशक मेजबान टीम की जीत हुई हो बावजूद इसके अफगानिस्तान के दो बल्लेबाजों ने अपनी बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया. हाईस्कोरिंग मुकाबले में 55 रन के कुल स्कोर पर अफगानिस्तान की आधी टीम पवेलियन लोट चुकी थी लेकिन इसके बाद अजमतुल्लाह उमरजई और मोहम्मद नबी ने तूफानी पारी खेलकर मैच में रोमांच पैदा कर दिया. दोनों ने रिकॉर्ड साझेदारी कर विश्व कीर्तिमान कायम किया. उमरजई और नबी का नाम अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है

Sport News वनडे में बने 720 रन... हारकर भी इतिहास रच गए अफगान लड़ाके, इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ श्रीलंका-अफगानिस्तान मैच

अजमतुल्लाह उमरजई (Azmatullah Omarzai) और मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) ने श्रीलंका- अफगानिस्तान वनडे मैच में (SL vs AFG) छठे विकेट के लिए रिकॉर्ड 242 रन की साझेदारी निभाई. यह वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में किसी भी हारने वाली टीम की ओर से किसी भी विकेट के लिए सर्वाधिक रन की पार्टनरशिप है. उमरजई और नबी की जोड़ी ने 24 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा जो साउथ अफ्रीका की ओर से गैरी कर्स्टन और हर्शल गिब्स की जोड़ी ने बनाए थे. कर्स्टन और गिब्स की जोड़ी ने साल 2000 में कोच्चि में 235 रन की साझेदारी की थी.

 

5 विकेट गंवाने के बाद सबसे बड़ा स्कोर
इसके अलावा वनडे क्रिकेट में 5 विकेट गंवाने के बाद किसी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने का भी यह रिकॉर्ड है. अफगानिस्तान ने शुरुआती 5 विकेट गिरने के बावजूद 284 रन जोड़े जो वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इससे पहले न्यूजीलैंड के नाम यह रिकॉर्ड था जिसने साल 2015 में श्रीलंका के खिलाफ 267 रन बनाए थे.

ऐसा रहा मैच का रोमांच
श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए ओपनर पथुम निसांका के नाबाद 210 रन और अविष्का फर्नांडो के 88 रन की मदद से 50 ओवर में 3 विकेट पर 381 रन का स्कोर बनाया. जवाब में अफगानिस्तान की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 19 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे. एक समय अफगानिस्तान को स्कोर 55 रन पर 5 विकेट हो गया था. उसके बाद अजमतुल्लाह उमरजई और मोहम्मद नबी ने पारी को संभाला और मैच में रोमांच पैदा कर दिया. उमरजई ने 115 गेंदों पर नाबाद 149 रन बनाए जबकि नबी ने 130 गेंदों पर 136 रन की पारी खेली. अफगानिस्तान की टीम 6 विकेट पर 339 रन बनाने में सफल रही. हालांकि उसे 42 रन से मुकाबला गंवाना पड़ा.