Hindi Shayari
Horoscope News
बहारों फूल बरसाओ मेरा दोस्त आया है
बहारों फूल बरसाओ मेरा दोस्त आया है,
होठों पे मुस्कान गली में महक लाया है,
बरसो तक थी जिसे पानी से एलर्जी.
वो आज लक्स से नहाया है!
होठों पे मुस्कान गली में महक लाया है,
बरसो तक थी जिसे पानी से एलर्जी.
वो आज लक्स से नहाया है!
Baharo Phool barsao mera dost aaya hai,
hotho pe muskan gali me mahak laya hai,
barso tak thi jise pani se allergy.
wo aaj lux se nahaya hai!
Related Posts
तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है
तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है,
दिल-ओ-नजर को रुला-रुला के देखा है,
तू नहीं तो कुछ भी नहीं है तेरी कसम,
ने कुछ पल तुझे भुला के देखा है।
लगे ना नज़र इस रिश्ते को ज़माने की
लगे ना नज़र इस रिश्ते को ज़माने की,
पड़े ना ज़रूरत कभी एक दूजे को मानने की,
आप ना छोड़ना मेरा साथ वरना,
तमन्ना ना रहेगी फिर दोस्त बनाने की!
पड़े ना ज़रूरत कभी एक दूजे को मानने की,
आप ना छोड़ना मेरा साथ वरना,
तमन्ना ना रहेगी फिर दोस्त बनाने की!
याद ऐसा करो की कोई हद न हो
याद ऐसा करो की कोई हद न हो,
भरोसा इतना करना की शक न हो और
इंतेज़ार इतना करो की कोई वक़्त न हो,
दोस्ती ऐसी करो की कभी नफरत न हो! ?
भरोसा इतना करना की शक न हो और
इंतेज़ार इतना करो की कोई वक़्त न हो,
दोस्ती ऐसी करो की कभी नफरत न हो! ?
समुंदर ना हो तो कश्ती किस काम कीं
समुंदर ना हो तो कश्ती किस काम कीं,
मजाक ना हो तो मस्ती किस काम की,
दोस्तों के लिए तो कुर्बान है ये ज़िंदगी,
अगर दोस्त ही ना हो तो फिर ये जिंदगी किस काम कीं। ?
मजाक ना हो तो मस्ती किस काम की,
दोस्तों के लिए तो कुर्बान है ये ज़िंदगी,
अगर दोस्त ही ना हो तो फिर ये जिंदगी किस काम कीं। ?
हर खुशी दिल के करीब नहीं होती
हर खुशी दिल के करीब नहीं होती,
ग़मों से जिन्दगी दूर नहीं होती,
ऐ मेरे दोस्त “दोस्ती” संजो कर रखना,
हर किसी को दोस्ती नसीब नहीं होती।
ग़मों से जिन्दगी दूर नहीं होती,
ऐ मेरे दोस्त “दोस्ती” संजो कर रखना,
हर किसी को दोस्ती नसीब नहीं होती।
हम दोस्त बनाकर किसी को रुलाते नही
हम दोस्त बनाकर किसी को रुलाते नही
दिल में बसाकर किसी को भुलाते नही
हम तो दोस्त के लिए जान भी दे सकते हैं
पर लोग सोचते हैं की हम दोस्ती निभाते नहीं।
दिल में बसाकर किसी को भुलाते नही
हम तो दोस्त के लिए जान भी दे सकते हैं
पर लोग सोचते हैं की हम दोस्ती निभाते नहीं।
रिश्तों की किताब का कवर है दोस्ती
रिश्तों की किताब का कवर है दोस्ती,
दोस्ती से बनी है हमारी हस्ती,
खून के रिश्तों की बात आप करते हैं,
हमारे लिए तो ज़िन्दगी है आप की दोस्ती।
दोस्ती से बनी है हमारी हस्ती,
खून के रिश्तों की बात आप करते हैं,
हमारे लिए तो ज़िन्दगी है आप की दोस्ती।
दोस्ती कोई खोज नहीं होती
दोस्ती कोई खोज नहीं होती,
दोस्ती किसी से हर रोज़ नहीं होती,
अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह मत समझना,
क्योंकि पलकें आँखों पर कभी बोझ नहीं होती।
दोस्ती किसी से हर रोज़ नहीं होती,
अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह मत समझना,
क्योंकि पलकें आँखों पर कभी बोझ नहीं होती।
एक पहचान हज़ारो “दोस्त” बना देती हैं
एक पहचान हज़ारो “दोस्त” बना देती हैं,
एक मुस्कान हज़ारो गम भुला देती हैं,
ज़िंदगी के सफ़र मे संभाल कर चलना,
एक ग़लती हज़ारो सपने जला कर राख देती है।
एक मुस्कान हज़ारो गम भुला देती हैं,
ज़िंदगी के सफ़र मे संभाल कर चलना,
एक ग़लती हज़ारो सपने जला कर राख देती है।
फुल?? हो तुम मुरझाना नहीं
फुल?? हो तुम मुरझाना नहीं,
अपने इस दोस्त?? को कभी भुलाना नहीं,
जब तक हम जिन्दा है,
ए दोस्त कभी किसी से घबराना? नहीं।
दोस्ती का रिश्ता दो अंजानो को जोड देता है,
हर कदम पर जिन्दगी को नया मोड देता है,
सच्चा दोस्त साथ देता है,
तब जब अपना साया भी साथ छोड देता है।
#फर्क तो अपने-अपने #सोच में है….
वरना #दोस्ती भी मोहब्बत से कम नही होती। ?
हर दूरी मिटानी पड़ती है
हर दूरी मिटानी पड़ती है
हर बात बतानी पड़ती है
लगता है दोस्तों के पास वक़्त ही नहीं है
आज कल.. खुद अपनी याद दिलानी पड़ती है.
हर बात बतानी पड़ती है
लगता है दोस्तों के पास वक़्त ही नहीं है
आज कल.. खुद अपनी याद दिलानी पड़ती है.
Load More Loading...
Status
- हमने खुदा से दुआ की थी
- मैं हमेशा के लिए आपका दोस्त बनने का वादा करता हूं
- रूठ जाओगे तो खुशियाँ न रहेंगी
- एक प्यार भरा दिल जो कभी नफरत नहीं करता
- दोस्ती की राह में हम हदें पार करेंगे
- अपनी मंजिल से कभी दूर मत जाना
- समंदर न हो तो नाव किस काम की
- दोस्ती एक ऐसा एहसास है जो कभी मिटता नहीं
- उम्मीद की हस्ती को कोई डूबा नहीं सकता
- आपका साथ है तो मुझे क्या कमी है
- सुख दुख की कहानी का नाम है दोस्ती
- बूंदों से बना हुआ छोटा सा समंदर
- दोस्ती नज़ारों से हो तो उसे कुदरत कहते हैं
- वक्त की राहों में तुम भुला दो चाहे हमें
- अगर दिल न मिले तो प्यार अधूरा होता है,
- हम तो पतझड़ में भी बहार ले आएंगे
- तेरे हर एक दर्द का एहसास है मुझे
- सिलसिला आज भी वही जारी है
- अपनी आँखों को आँसू दिया करते हैं
- दीमक ज़दा किताब थी यादों की ज़िन्दगी
Anmol Vachan
- दोबारा प्रयास करने से कभी
- रिश्ते ख़राब आसानी से किये जा सकते हैं
- क्रोध मनुष्य का विवेक समाप्त कर देता है
- दिल के मंदिरों में कहीं बंदगी नहीं करते
- ना जीने की ख़ुशी ना मरने का गम
- इंसान अपनी नज़र में सही होना चाहिए
- काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए
- अगर दुनिया तोड़ने का काम करती है
- गलत तरीके अपना कर सफल होने से यही बेहतर है
- बुराई से असहयोग करना मानव का पवित्र कर्तव्य है
- चुनौतिया ही जिंदगी को रोमांचक बनाती है
- जीवन न तो भविष्य में है
- कर्म सुख भले ही न ला सके
- हम चीजो को उस तरह से नही देखते
- लगातार श्रम करना ही आपकी सफलता का साथी है
- अपनी जिंदगी में अगर वाकई कुछ हासिल करना है तो
- जिसके पास धैर्य है