Aaj ka Suvichar
हम चीजो को उस तरह से नही देखते
हम चीजो को उस तरह से नही देखते,
जिस तरह से वे है बल्कि हम चीजो को,
उस तरह से देखते है जिस तरह के हम है।
Ham Cheejo Ko Us Tarah Se Nahee Dekhate,
Jis Tarah Se Ve Hai Balki Ham Cheejo Ko,
Us Tarah Se Dekhate Hai Jis Tarah Ke Ham Hai.
Related Posts
क्रोध मनुष्य का विवेक समाप्त कर देता है
क्रोध मनुष्य का विवेक समाप्त कर देता है,
और सामान्य तौर पर क्रोध में लिए गए निर्णय अन्तंतः
अनुचित सिद्ध होते हैं।
गलत तरीके अपना कर सफल होने से यही बेहतर है
गलत तरीके अपना कर सफल होने से यही बेहतर है,
सही तरीके के साथ काम करके असफल होना।
बुराई से असहयोग करना मानव का पवित्र कर्तव्य है
बुराई से असहयोग करना मानव का पवित्र कर्तव्य है।
– महात्मा गांधी सुविचार
चुनौतिया ही जिंदगी को रोमांचक बनाती है
चुनौतिया ही जिंदगी को रोमांचक बनाती है
और इसी से आपके ज़िन्दगी का महत्त्व निर्माण होता है।
जीवन न तो भविष्य में है
जीवन न तो भविष्य में है,
और न ही भूतकाल में है,
जीवन तो सिर्फ वर्त्तमान में ही है.
लगातार श्रम करना ही आपकी सफलता का साथी है
लगातार श्रम करना ही आपकी सफलता का साथी है,
इसलिए श्रम को सकारात्मक बनाएं विनाशक नहीं।
श्रम एक अपराधी भी करता है,
लेकिन उसका लक्ष्य सिर्फ किसी को नुकसान पहुंचाना या फिर उसकी जान लेना ही होता है।
अपनी जिंदगी में अगर वाकई कुछ हासिल करना है तो
अपनी जिंदगी में अगर वाकई कुछ हासिल करना है तो,
अपने तरीकों को बदलों अपने इरादों को कभी नहीं ।
Hindi Shayari
- तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है
- लगे ना नज़र इस रिश्ते को ज़माने की
- याद ऐसा करो की कोई हद न हो
- समुंदर ना हो तो कश्ती किस काम कीं
- हर खुशी दिल के करीब नहीं होती
- हम दोस्त बनाकर किसी को रुलाते नही
- रिश्तों की किताब का कवर है दोस्ती
- दोस्ती कोई खोज नहीं होती
- एक पहचान हज़ारो “दोस्त” बना देती हैं
- फुल?? हो तुम मुरझाना नहीं
- हर दूरी मिटानी पड़ती है
- ऐ दोस्त ज़िंदगी भर मुझसे दोस्ती निभाना
- दोस्ती की वजह नहीं होती
- दोस्त की दोस्ती से ज़िन्दगी सुनहरी होती है
- दूरियों से फर्क नहीं पड़ता
- बहारों फूल बरसाओ मेरा दोस्त आया है
- अपनी ज़िंदगी से मुझे हटाने चले हो
- हमारे पास आपकी “दोस्ती” का नजराना है
- मुस्कान आपकी यादो से मिलती है
- देखा है हमें भी आजमा कर
Status
- हमने खुदा से दुआ की थी
- मैं हमेशा के लिए आपका दोस्त बनने का वादा करता हूं
- रूठ जाओगे तो खुशियाँ न रहेंगी
- एक प्यार भरा दिल जो कभी नफरत नहीं करता
- दोस्ती की राह में हम हदें पार करेंगे
- अपनी मंजिल से कभी दूर मत जाना
- समंदर न हो तो नाव किस काम की
- दोस्ती एक ऐसा एहसास है जो कभी मिटता नहीं
- उम्मीद की हस्ती को कोई डूबा नहीं सकता
- आपका साथ है तो मुझे क्या कमी है
- सुख दुख की कहानी का नाम है दोस्ती
- बूंदों से बना हुआ छोटा सा समंदर
- दोस्ती नज़ारों से हो तो उसे कुदरत कहते हैं
- वक्त की राहों में तुम भुला दो चाहे हमें
- अगर दिल न मिले तो प्यार अधूरा होता है,
- हम तो पतझड़ में भी बहार ले आएंगे
- तेरे हर एक दर्द का एहसास है मुझे
- सिलसिला आज भी वही जारी है
- अपनी आँखों को आँसू दिया करते हैं
- दीमक ज़दा किताब थी यादों की ज़िन्दगी