FriendShip Status
मैं हमेशा के लिए आपका दोस्त बनने का वादा करता हूं
मैं हमेशा के लिए आपका दोस्त बनने का वादा करता हूं,
कोशिश करते रहेंगे, परेशान नहीं करेंगे।
कभी जरूरत पड़े तो दिल से पुकार लेना,
भले ही वह किसी और के दिल में हो, वह वापस आ जाएगा।
Main Hamesha Ke Lie Aapaka Dost Banane Ka Vaada Karata Hoon,
Koshish Karate Rahenge, Pareshaan Nahin Karenge.
Kabhee Jaroorat Pade To Dil Se Pukaar Lena,
Bhale Hee Vah Kisee Aur Ke Dil Mein Ho, Vah Vaapas Aa Jaega.
Related Posts
हमने खुदा से दुआ की थी
हमने खुदा से दुआ की थी,
मुझे एक ऐसा दोस्त दो जो सबसे अलग हो,
वह आपके साथ हमारे साथ हो गया ।
और कहा कि इसका ध्यान रखना,
यह सबसे कीमती है।
रूठ जाओगे तो खुशियाँ न रहेंगी
रूठ जाओगे तो खुशियाँ न रहेंगी,
तुम्हारे बिना होठों में नूर न होगा।
क्या कहूँ, क्या गुजरेगा दिल पर,
ऐ दोस्त ज़िंदा तो रहेंगे पर ज़िंदगी नहीं होगी।
एक प्यार भरा दिल जो कभी नफरत नहीं करता
एक प्यार भरा दिल जो कभी नफरत नहीं करता,
एक प्यारी सी मुस्कान जो कभी फीकी नहीं पड़ती।
एक ऐसा एहसास जो कभी दर्द नहीं देता
और एक ऐसा रिश्ता जो कभी खत्म नहीं होता।
दोस्ती की राह में हम हदें पार करेंगे
दोस्ती की राह में हम हदें पार करेंगे,
आँखों से हम तेरे दिल में उतरेंगे।
ऐ दोस्त अगर आने का वादा करो तो,
हम तेरी राहों में फूलों की तरह बिखेरेंगे।
अपनी मंजिल से कभी दूर मत जाना
अपनी मंजिल से कभी दूर मत जाना,
रास्ते की मुसीबतों से मत टूटना।
जिंदगी में जब भी जरूरत हो अपनों की,
ऐ दोस्त भूल न जाना हम तेरे अपने हैं।
समंदर न हो तो नाव किस काम की
समंदर न हो तो नाव किस काम की,
मज़ाक न हो तो मज़ा किस काम का,
दोस्तों के लिए कुर्बान ये जान,
दोस्त ही न हो तो ये ज़िन्दगी किस काम की।
दोस्ती एक ऐसा एहसास है जो कभी मिटता नहीं
दोस्ती एक ऐसा एहसास है जो कभी मिटता नहीं।
दोस्ती एक ऐसा पहाड़ है जो कभी नहीं झुकता,
हमसे पूछो इसकी कीमत क्या है
यह वो अनमोल मोती है जिसे बेचा नहीं जा सकता।
उम्मीद की हस्ती को कोई डूबा नहीं सकता
उम्मीद की हस्ती को कोई डूबा नहीं सकता,
रौशनी का दिया कोई बुझा नहीं,
हमारी दोस्ती ताजमहल की तरह है,
जिसे कोई याद नहीं कर सकता।
आपका साथ है तो मुझे क्या कमी है
आपका साथ है तो मुझे क्या कमी है,
आपकी मुस्कान से मिलती मुझे ख़ुशी है,
मुस्कुराते रहना दोस्त इसी तरह हमेशा,
आपकी मुस्कराहट में मेरी जान बसी है।
सुख दुख की कहानी का नाम है दोस्ती
सुख दुख की कहानी का नाम है दोस्ती,
हमेशा मुस्कुराने का नाम है दोस्ती,
ये क्षणिक परिचय नहीं है,
दोस्ती का नाम है हमेशा साथ रहना।
दोस्ती नज़ारों से हो तो उसे कुदरत कहते हैं
दोस्ती नज़ारों से हो तो उसे कुदरत कहते हैं,
चाँद-सितारों से हो तो जन्नत कहते हैं,
हसीनों से हो तो मोहब्बत कहते हैं,
और आपसे हो तो उसे किस्मत कहते हैं।
Hindi Shayari
- तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है
- लगे ना नज़र इस रिश्ते को ज़माने की
- याद ऐसा करो की कोई हद न हो
- समुंदर ना हो तो कश्ती किस काम कीं
- हर खुशी दिल के करीब नहीं होती
- हम दोस्त बनाकर किसी को रुलाते नही
- रिश्तों की किताब का कवर है दोस्ती
- दोस्ती कोई खोज नहीं होती
- एक पहचान हज़ारो “दोस्त” बना देती हैं
- फुल?? हो तुम मुरझाना नहीं
- हर दूरी मिटानी पड़ती है
- ऐ दोस्त ज़िंदगी भर मुझसे दोस्ती निभाना
- दोस्ती की वजह नहीं होती
- दोस्त की दोस्ती से ज़िन्दगी सुनहरी होती है
- दूरियों से फर्क नहीं पड़ता
- बहारों फूल बरसाओ मेरा दोस्त आया है
- अपनी ज़िंदगी से मुझे हटाने चले हो
- हमारे पास आपकी “दोस्ती” का नजराना है
- मुस्कान आपकी यादो से मिलती है
- देखा है हमें भी आजमा कर
Status
- हमने खुदा से दुआ की थी
- मैं हमेशा के लिए आपका दोस्त बनने का वादा करता हूं
- रूठ जाओगे तो खुशियाँ न रहेंगी
- एक प्यार भरा दिल जो कभी नफरत नहीं करता
- दोस्ती की राह में हम हदें पार करेंगे
- अपनी मंजिल से कभी दूर मत जाना
- समंदर न हो तो नाव किस काम की
- दोस्ती एक ऐसा एहसास है जो कभी मिटता नहीं
- उम्मीद की हस्ती को कोई डूबा नहीं सकता
- आपका साथ है तो मुझे क्या कमी है
- सुख दुख की कहानी का नाम है दोस्ती
- बूंदों से बना हुआ छोटा सा समंदर
- दोस्ती नज़ारों से हो तो उसे कुदरत कहते हैं
- वक्त की राहों में तुम भुला दो चाहे हमें
- अगर दिल न मिले तो प्यार अधूरा होता है,
- हम तो पतझड़ में भी बहार ले आएंगे
- तेरे हर एक दर्द का एहसास है मुझे
- सिलसिला आज भी वही जारी है
- अपनी आँखों को आँसू दिया करते हैं
- दीमक ज़दा किताब थी यादों की ज़िन्दगी
Anmol Vachan
- दोबारा प्रयास करने से कभी
- रिश्ते ख़राब आसानी से किये जा सकते हैं
- क्रोध मनुष्य का विवेक समाप्त कर देता है
- दिल के मंदिरों में कहीं बंदगी नहीं करते
- ना जीने की ख़ुशी ना मरने का गम
- इंसान अपनी नज़र में सही होना चाहिए
- काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए
- अगर दुनिया तोड़ने का काम करती है
- गलत तरीके अपना कर सफल होने से यही बेहतर है
- बुराई से असहयोग करना मानव का पवित्र कर्तव्य है
- चुनौतिया ही जिंदगी को रोमांचक बनाती है
- जीवन न तो भविष्य में है
- कर्म सुख भले ही न ला सके
- हम चीजो को उस तरह से नही देखते
- लगातार श्रम करना ही आपकी सफलता का साथी है
- अपनी जिंदगी में अगर वाकई कुछ हासिल करना है तो
- जिसके पास धैर्य है