MissYou Status
मैं जहाँ हूँ अभी तेरी यादों में हूँ
मैं जहाँ हूँ अभी तेरी यादों में हूँ,
जो गुजर रही मेरे बिन उन रातों में हूँ,
इधर उधर मुड़के न देखो हमें,
नशा बन के अभी तेरी आँखों में हूँ।
Main Jahaan Hoon Abhee Teree Yaadon Mein Hoon,
Jo Gujar Rahee Mere Bin Un Raaton Mein Hoon,
Idhar Udhar Mudake Na Dekho Hamen,
Nasha Ban Ke Abhee Teree Aankhon Mein Hoon.
Related Posts
अगर दिल न मिले तो प्यार अधूरा होता है,
अगर दिल न मिले तो प्यार अधूरा होता है,
चाँदनी के बिना चाँद कब पूरा होता है,
दोस्तों की भूल कर ज़िन्दगी कटती नहीं,
क्यूँकी हर एक फ्रेंड जरूरी होता है।
अपनी आँखों को आँसू दिया करते हैं
अपनी आँखों को आँसू दिया करते हैं,
जब नींद में तेरा नाम लिया करते हैं,
पलक झपके तुम्हारी तो समझ लेना,
हम तुझे याद किया करते हैं।
दीमक ज़दा किताब थी यादों की ज़िन्दगी
दीमक ज़दा किताब थी यादों की ज़िन्दगी,
हर वर्क खोलने की ख्वाहिश में फट गया।
हमसे दूर जाओगे कैसे
हमसे दूर जाओगे कैसे,
दिल से हमें भुलाओगे कैसे,
हम वो खुशबू हैं जो साँसों में बसते हैं,
भला साँसों को रोक पाओगे कैसे।
रोज सुबह उठता हूँ
रोज सुबह उठता हूँ,
पत्थर सी आँखें लेकर,
ये तेरी यादों की हवा,
मेरे अश्क़ सुखा देती है।
तेरी बेरुखी को भी रुतबा दिया जाता है
तेरी बेरुखी को भी रुतबा दिया जाता है,
तेरी मोहब्बत का हर फ़र्ज़ अदा किया जाता है,
न सोच कि भूल गया हूँ मैं तुझे,
रोज खुदा से पहले तुझे याद किया जाता है।
उनकी यादों को मिटाना बहुत कठिन है
उनकी यादों को मिटाना बहुत कठिन है,
अपने गम को भूल जाना बहुत कठिन है,
जब राहे-मयखानों पर चलते हैं कदम,
होश में लौट कर आना बहुत कठिन है।
दिल को छू जाती है यूँ रात की आवाज़ कभी
दिल को छू जाती है यूँ रात की आवाज़ कभी,
चौंक उठते हैं कहीं तूने पुकारा ही न हो।
मेरे जाने का तू अब कोई ग़म न करना
मेरे जाने का तू अब कोई ग़म न करना,
अपनी खूबसूरत आँखों को नम न करना,
मेरे अरमान तो मेरे दिल में ही जल गये,
मेरी यादों को दिल से कम न करना।
कितना भी खुश रहने की कोशिश कर लो
कितना भी खुश रहने की कोशिश कर लो,
जब कोई बेहद याद आता है तो सच में बहुत रुलाता है।
Hindi Shayari
- तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है
- लगे ना नज़र इस रिश्ते को ज़माने की
- याद ऐसा करो की कोई हद न हो
- समुंदर ना हो तो कश्ती किस काम कीं
- हर खुशी दिल के करीब नहीं होती
- हम दोस्त बनाकर किसी को रुलाते नही
- रिश्तों की किताब का कवर है दोस्ती
- दोस्ती कोई खोज नहीं होती
- एक पहचान हज़ारो “दोस्त” बना देती हैं
- फुल?? हो तुम मुरझाना नहीं
- हर दूरी मिटानी पड़ती है
- ऐ दोस्त ज़िंदगी भर मुझसे दोस्ती निभाना
- दोस्ती की वजह नहीं होती
- दोस्त की दोस्ती से ज़िन्दगी सुनहरी होती है
- दूरियों से फर्क नहीं पड़ता
- बहारों फूल बरसाओ मेरा दोस्त आया है
- अपनी ज़िंदगी से मुझे हटाने चले हो
- हमारे पास आपकी “दोस्ती” का नजराना है
- मुस्कान आपकी यादो से मिलती है
- देखा है हमें भी आजमा कर
Anmol Vachan
- दोबारा प्रयास करने से कभी
- रिश्ते ख़राब आसानी से किये जा सकते हैं
- क्रोध मनुष्य का विवेक समाप्त कर देता है
- दिल के मंदिरों में कहीं बंदगी नहीं करते
- ना जीने की ख़ुशी ना मरने का गम
- इंसान अपनी नज़र में सही होना चाहिए
- काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए
- अगर दुनिया तोड़ने का काम करती है
- गलत तरीके अपना कर सफल होने से यही बेहतर है
- बुराई से असहयोग करना मानव का पवित्र कर्तव्य है
- चुनौतिया ही जिंदगी को रोमांचक बनाती है
- जीवन न तो भविष्य में है
- कर्म सुख भले ही न ला सके
- हम चीजो को उस तरह से नही देखते
- लगातार श्रम करना ही आपकी सफलता का साथी है
- अपनी जिंदगी में अगर वाकई कुछ हासिल करना है तो
- जिसके पास धैर्य है