National News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विकसित भारत विकसित राजस्थान कार्यक्रम को संबोधित करेंगे

  • 16-Feb-2024
  • 1260

पांच हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे

National News प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विकसित भारत विकसित राजस्थान कार्यक्रम को संबोधित करेंगे

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ‘विकसित भारत विकसित राजस्थान’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के दौरान वे 17 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे। ये परियोजनाएं सड़क, रेलवे, सौर ऊर्जा, विद्युत पारेषण, पेयजल तथा पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस सहित कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों से संबंधित हैं।

यह कार्यक्रम राजस्थान के सभी जिलों में लगभग 200 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम जयपुर में होगा। राज्यव्यापी कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाखों लाभार्थी भाग लेंगे। राजस्थान के मुख्यमंत्री, राज्य सरकार के अन्य मंत्री, सांसद, विधायक और स्थानीय स्तर के प्रतिनिधि भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री राजस्थान में 5000 करोड़ रुपये से अधिक की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। 8-लेन दिल्ली-मुंबई ग्रीन फील्ड अलाइनमेंट (एनई-4) के तीन पैकेज अर्थात बौंली-झालाई रोड से मुई विलेज सेक्शन; हरदेवगंज गांव से मेज नदी सेक्शन और तकली से राजस्थान/मध्य प्रदेश सीमा तक का सेक्शन का उद्घाटन होगा। इनसे क्षेत्र में तेज और बेहतर संपर्क सुविधा उपलब्ध होगी।

मोदी काया गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग-48 के दक्षिणपुर-शामलाजी सेक्शन के साथ देबारी में चित्तौड़गढ़-उदयपुर राजमार्ग खंड को जोड़ने वाले 6-लेन ग्रीनफील्ड उदयपुर बाईपास का भी उद्घाटन करेंगे। वे कई अन्य परियोजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे जिनसे झुंझुनू, आबू रोड और टोंक जिलों में सड़क बुनियादी ढांचा में सुधार होगा।